इस हफ्ते हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा एक्शन पैक्ड रहा। शो में कई मुकाबले देखने को मिले, तो साथ ही में बहुत सारी नई डेवलेपमेंट भी देखने को मिली। इसी वजह से फैंस को भी SmackDown में काफी मजा आया होगा।
यह भी पढ़ें: WWE Fastlane के लिए रोमन रेंस के खतरनाक मैच का ऐलान, अपने भाई के कारण ही लगा बिग डॉग को बहुत बड़ा झटका
SmackDown की शुरुआत में ही बहुत बड़ा खुलासा हुआ कि Fastlane में डेनियल ब्रायन और ऐज vs जे उसो और रोमन रेंस का मैच होने वाला था। हालांकि डेनियल ब्रायन द्वारा मना करने के बाद इस मैच को कैंसिल कर दिया गया। इसके अलावा आखिरकार Fastlane पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान भी हो ही गया।
मिस्टीरियो परिवार और एल्फा अकादमी के बीच स्टोरीलाइन डेवलेप होते हुए दिखी, जिसमें आखिरकार रे और डॉमिनिक पलटवार करने में कामयाब हुए। 4 दिसंबर को WWE में अपना आखिरी मैच लड़ने वाले सुपरस्टार ने भी SmackDown में वापसी की और सैथ रॉलिंस ने भी सिजेरो को धमकी दी।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स - 5 मार्च 2021
आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) SmackDown की शुरुआत डेनियल ब्रायन के इंटरव्यू के साथ हुई। डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस और ऐज की बुरी तरह बेइज्जती की और साथ ही में कहा कि उनकी नजर Fastlane में जीत दर्ज करते हुए WrestleMania के मेन इवेंट में जाने पर हैं। इसके बाद रोमन रेंस ने भी आकर ब्रायन पर पलटवार किया। अंत में ब्रायन ने जे उसो पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#) WWE SmackDown में हुए सिंगल्स मुकाबले में सैमी जेन की मदद से किंग कॉर्बिन ने मोंटेज फोर्ड को शिकस्त दी।
#) एंजेलो डॉकिंस ने SmackDown में WWE सुपरस्टार सैमी जेन को हराया। मुकाबले के बाद सैमी जेन ने अपनी हार का गुस्सा कैमरामैन पर निकाला।
#) डॉमिनिक मिस्टीरियो ने SmackDown में चैड गेबल को हराया। मुकाबले के बाद WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने ओटिस पर अटैक किया।
#) बियांका ब्लेयर ने सिंगल्स मुकाबले में WWE विमेंस चैंपियन की एक हाफ शायना बैजलर को हराया। मैच के बाद SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स ने रेजिनल्ड को करारा थप्पड़ जड़ा।
#) WWE SmackDown में मर्फी ने तीन महीने बाद कोई मैच लड़ा, लेकिन उनकी वापसी यादगार नहीं रही और उन्हें सिजेरो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
#) अपोलो क्रूज ने SmackDown में काफी अच्छा प्रोमो दिया और साथ ही में उन्होंने WWE आईसी चैंपियन बिग ई को मैच के लिए चुनौती दी।
#) डेनियल ब्रायन ने SmackDown के मेन इवेंट में जे उसो को स्टील केज मैच में हराया और अब वो WWE Fastlane में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे।
