SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे और WWE ने फैंस की हाइप को खत्म नहीं किया। SmackDown का यह एपिसोड बेहतरीन मैचों और सैगमेंट्स द्वारा देखने लायक बना। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स को लेकर बात करेंगे।WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- शेमस, बुच और रिज हॉलैंड (ब्रॉलिंग ब्रुट्स) और गुंथर, लुडविग काइजर और जियोवानी विंची (इम्पीरियम) के बीच एक 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस धमाकेदार मैच में इम्पीरियम ने जीत हासिल की। WWE@WWEWe open up #SmackDown with a banger!#Imperium vs. The #BrawlingBrutes2568392We open up #SmackDown with a banger!#Imperium vs. The #BrawlingBrutes https://t.co/OrKIjBDOucWWE on FOX@WWEonFOXThe Definition of Pain! 🤯#SmackDown17952The Definition of Pain! 🤯#SmackDown https://t.co/YGl6CzkGeGWWE on FOX@WWEonFOXMayhem on #SmackDown21040Mayhem on #SmackDown https://t.co/PCrFbpxDRiWWE@WWEThings are breaking down fast between #Imperium and The #BrawlingBrutes! #SmackDown665134Things are breaking down fast between #Imperium and The #BrawlingBrutes! #SmackDown https://t.co/EtSIf26ZnPWWE@WWE#Imperium stands tall! #SmackDown1089199#Imperium stands tall! #SmackDown https://t.co/D4uQWkUIY9- सैमी जेन और द उसोज़ का सैगमेंट देखने को मिला। सोलो सिकोआ ने भी यहां एंट्री की और प्रोमो कट किया। ड्रू मैकइंटायर ने आकर उनपर हमला किया लेकिन सैमी ने स्टील चेयर शॉट खुद पर ले लिया। बाद में ड्रू ने सोलो को एक सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज और उन्होंने चुनौती को स्वीकार किया। WWE@WWEWelcome to #SmackDown, @WWESoloSikoa 2073371Welcome to #SmackDown, @WWESoloSikoa ☝ https://t.co/XbSyZj2NegWWE@WWE.@DMcIntyreWWE wanted all the smoke with @WWESoloSikoa and #TheBloodline! #SmackDown1228221.@DMcIntyreWWE wanted all the smoke with @WWESoloSikoa and #TheBloodline! #SmackDown https://t.co/7TMK2bxhFaWWE on FOX@WWEonFOXMcIntyre is here! @DMcIntyreWWE | #SmackDown32675McIntyre is here! @DMcIntyreWWE | #SmackDown https://t.co/IEPzzju1AB- राकेल रॉड्रिगेज और आलिया ने एक नॉन-टाइटल मैच में टॉक्सिक अट्रेक्शन का सामना किया। यह टैग टीम मैच अच्छा रहा और आखिरी मोमेंट्स में राकेल ने अपनी टीम को जीत दिलाई। WWE@WWECan #ToxicAttraction pull off the huge upset?!@gigidolin_wwe @jacyjaynewwe #SmackDown612144Can #ToxicAttraction pull off the huge upset?!@gigidolin_wwe @jacyjaynewwe #SmackDown https://t.co/x1zIxu1K43WWE on FOX@WWEonFOXBig win for the Women's Tag Team Champions. #Smackdown@RaquelWWE | @WWE_Aliyah14048Big win for the Women's Tag Team Champions. #Smackdown@RaquelWWE | @WWE_Aliyah https://t.co/9gpYGyDnOI- रोंडा राउजी, नटालिया, सोन्या डेविल, जाया ली और लेसी एवंस के बीच फैटल 5 वे एलिमिनेशन मैच देखने को मिला। इस मैच की विजेता को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता। इस मैच में रोंडा ने जीत हासिल की, जब उन्होंने सोन्या डेविल को एलिमिनेट कर दिया। WWE@WWE.@RondaRousey is just tossing @SonyaDevilleWWE around with ease! #SmackDown481115.@RondaRousey is just tossing @SonyaDevilleWWE around with ease! #SmackDown https://t.co/W0UNQsJXF5WWE on FOX@WWEonFOXGiving it everything she's got!@SonyaDevilleWWE | #Smackdown14340Giving it everything she's got!@SonyaDevilleWWE | #Smackdown https://t.co/RW8qE0WCNaWWE on FOX@WWEonFOXRousey earns another shot at the SmackDown Women's Title.@RondaRousey | #Smackdown19848Rousey earns another shot at the SmackDown Women's Title.@RondaRousey | #Smackdown https://t.co/TF3B6a3ed0WWE@WWEJust champ things.@YaOnlyLivvOnce #SmackDown1575336Just champ things.@YaOnlyLivvOnce #SmackDown https://t.co/ArSq67AIt7- Hit Row और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का मैक्सिमम मेल मॉडल्स और लोस लथोरियस के खिलाफ एक 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच में Hit Row और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने जीत हासिल की। Hit Row और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को साथ देखना शानदार था। WWE@WWE.@AngeloDawkins shot out of a cannon! #SmackDown36481.@AngeloDawkins shot out of a cannon! #SmackDown https://t.co/swQcq8GLRiWWE on FOX@WWEonFOXOH BOY!@AJFrancis410 | #Smackdown13027OH BOY!@AJFrancis410 | #Smackdown https://t.co/U9YqcIbngT- ड्रू मैकइंटायर और सोलो सिकोआ के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। सिकोआ ने डेब्यू मैच में प्रभावित किया। मैच में द उसोज़ और सैमी जेन ने कई मौकों पर इंटरफेयर किया और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने यहां आकर ड्रू मैकइंटायर की मदद की। इस जबरदस्त मैच के अंत में कैरियन क्रॉस ने आकर ड्रू मैकइंटायर पर अटैक किया। इसी वजह से DQ द्वारा स्कॉटिश सुपरस्टार की जीत हुई। वो क्रॉस के सबमिशन मूव से बाहर नहीं निकल पाए। सोलो ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके डेब्यू मैच का नतीजा सही तरह से नहीं निकल पाया। WWE on FOX@WWEonFOX @WWESoloSikoa makes his #SmackDown debut632132☝️ @WWESoloSikoa makes his #SmackDown debut https://t.co/PAeOZEen0WWWE@WWEThings are out of control here on #SmackDown!1109200😱😱😱Things are out of control here on #SmackDown! https://t.co/Y9xPYBEbpjWWE@WWE.@realKILLERkross has just taken out @DMcIntyreWWE @Lady_Scarlett13 #SmackDown1340232.@realKILLERkross has just taken out @DMcIntyreWWE 😳@Lady_Scarlett13 #SmackDown https://t.co/8EjA6b9Y0uWWE on FOX@WWEonFOXKarrion Kross attacks @DMcIntyreWWE! @realKILLERkross | #SmackDown43099Karrion Kross attacks @DMcIntyreWWE! @realKILLERkross | #SmackDown https://t.co/3i46ycNcYfWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।