SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में दिग्गज चोटिल होकर Survivor Series से बाहर हो गए। इसके अलावा मेन इवेंट में टॉप सुपरस्टार्स को करारी हार मिली। वहीं, दो दोस्तों के बीच टेंशन बढ़ती हुई दिखाई दी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE SmackDown की शुरूआत में बैकी लिंच & टीम का सैगमेंट- बैकी लिंच ने कहा कि वो डैमेज कंट्रोल का बुरा हाल करने के लिए विमेंस WarGames मैच में बेबीफेस स्टार्स की टीम से हिस्सा लेने जा रही हैं। इसके बाद बियांका ब्लेयर और शॉट्ज़ी भी डैमेज कंट्रोल को धमकी देते हुए दिखाई दीं। वहीं, शार्लेट फ्लेयर ने WarGames मैच में डैमेज कंट्रोल का अंत होने की बात कही। जल्द ही, बेली ने सैगमेंट में दखल देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि शार्लेट & बैकी लिंच एक बार फिर टीम के रूप में काम करेंगी और उन्होंने इन दोनों के बीच फूट डालने की कोशिश की। इसको बाद बेली ने दावा किया कि मां बनने के बाद अब बैकी पहले जैसी नहीं रहीं और इस चीज़ का जिक्र किया कि कैसे लिंच को WarGames मैच में सबसे आखिरी में चुना गया। बेली ने डैमेज कंट्रोल की तारीफ करते हुए इसे बेहतरीन टीम बताया। इसके बाद शार्लेट ने बेली से डैमेज कंट्रोल के बारे में पूछा। जल्द ही, बैकी लिंच ने डैमेज कंट्रोल के दो मेंबर्स और अपने टीम के दो मेंबर्स के बीच मैच होने की बात कही और बेली इसके लिए तैयार हो गईं। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज डैमेज कंट्रोल मेंबर्स बेली द्वारा मैच के लिए हामी भरने से नाखुश दिखाई दिए। इसके बाद खुलासा हुआ कि बेली & ओस्का टीम बनाकर मैच लड़ेंगी। WWE SmackDown में जजमेंट डे vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- मुकाबले की शुरुआत में स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने जजमेंट डे पर अपना दबदबा बनाया और बॉबी लैश्ले & बी-फैब बैकस्टेज से मैच पर नजरें बनाए हुए थे। थोड़ी देर बाद जजमेंट डे ने मुकाबले में वापसी करते हुए स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर कंट्रोल बनाया। हालांकि, स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने मैच में जजमेंट डे को टक्कर देना जारी रखा। अंत में, इस टीम के मोंटेज फोर्ड टॉप रोप पर मौजूद थे। इसके बाद रिया रिप्ली ने रेफरी का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर फिन बैलर ने फोर्ड पर अटैक कर दिया। वहीं, डेमियन प्रीस्ट ने मोंटेज फोर्ड को स्लैम देने के बाद फिन को टैग दे दिया। बैलर ने टैग लेने के बाद मोंटेज को कू डी ग्रा देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।विजेता: जजमेंट डे। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच टेंशन देखने को मिली। बैकी उनसे पूछे बिना शार्लेट के एडम पीयर्स & निक एल्डिस से बात करने को लेकर नाखुश थीं। बैकी & शार्लेट vs बेली & ओस्का मैच ऑफिशियल हो चुका है।WWE SmackDown में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो- ग्रेसन वॉलर ने अपने शो की शुरुआत करते हुए केविन ओवेंस को बुलाया। हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी ने ओवेंस के कपड़े पहनकर एंट्री की। जल्द ही, असली केविन भी आ गए और उन्होंने कहा कि उनका सस्पेंशन खत्म हो चुका है। वॉलर ने ओवेंस से कहा कि वो थ्योरी के साथ मिलकर उनका मजाक उड़ाना चाहते थे। इसके जवाब में प्राइजफाइटर ने उन दोनों को पंच लगाने की बात कही। ग्रेसन वॉलर ने दावा किया कि ओवेंस के कमेंट्री पर मौजूद होने की वजह से उन्हें एलए नाइट के खिलाफ हार मिली थी। जल्द ही, नाइट भी वहां आ गए और उन्होंने हील स्टार्स पर तंज कसा। इसके बाद केविन ओवेंस & एलए नाइट ने ग्रेसन वॉलर & ऑस्टिन थ्योरी पर जबरदस्त अटैक करते हुए उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में केविन ओवेंस & एलए नाइट vs ग्रेसन वॉलर & ऑस्टिन थ्योरी- केविन ओवेंस और ग्रेसन वॉलर ने इस टैग टीम मैच की शुरुआत की। केविन & एलए नाइट शुरूआत में ग्रेसन वॉलर के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके उनकी हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी ने मैच में दखल दिया और इसका फायदा उठाकर वॉलर ने नाइट पर अटैक कर दिया। इसके बाद भी इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी रहा और अंत में केविन ओवेंस ने ग्रेसन को स्टनर दे दिया। वहीं, एलए नाइट ने ऑस्टिन थ्योरी को BFT मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: केविन ओवेंस & एलए नाइट। View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में कार्लिटो का सैगमेंट- कार्लिटो ने Survivor Series 2023 में सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ होने जा रहे मैच को लेकर बात की। जल्द ही, सैंटोस वहां आ गए और उन्होंने कहा कि कार्लिटो LWO का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। इसके जवाब में कार्लिटो ने रे मिस्टीरियो को अपना फैमिली मेंबर बताया। इसके बाद सैंटोस ने कहा कि किस तरह कार्लिटो की वजह से उनके LWO और रे के साथ रिश्ते बिगड़ गए। यही नहीं, इस्कोबार ने मिस्टीरियो की हालत का जिम्मेदार कार्लिटो को ही बताया। जल्द ही, सैंटोस इस्कोबार और कार्लिटो के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस ब्रॉल को रोकने के लिए ऑफिशियल्स आ गए और सैंटोस वहां से चले गए। हालांकि, सैंटोस इस्कोबार ने फैंस के बीच से होते हुए एक बार फिर वहां आ गए और उन्होंने कार्लिटो पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैंटोस इस्कोबार ने एक बार फिर कार्लिटो पर हमला किया। इसके बाद ड्रैगन ली वहां दिग्गज को बचाने आ गए और उन्होंने इस्कोबार पर अटैक कर दिया।WWE SmackDown में ब्रॉलिंग ब्रूट्स (रिज हॉलैंड & बुच) vs प्रिटी डेडली- इस हफ्ते SmackDown में हुए तीसरे टैग टीम मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स का प्रिटी डेडली से सामना हुआ। यह मैच शुरू होने से पहले बुच और रिज के बीच टेंशन साफ नज़र आई। इसके बाद हॉलैंड ने प्रिटी डेडली के किट विल्सन के साथ मिलकर मैच की शुरुआत की। थोड़ी देर बाद रिज हॉलैंड मैच छोड़कर बैकस्टेज चले गए और बुच ने प्रिटी डेडली के खिलाफ अकेले ही मुकाबला आगे बढ़ाया। अंत में, प्रिंस ने बुच से नज़र बचाकर किट को टैग दे दिया। इसके बाद बुच ने प्रिंस को अपना फिनिशर देकर पिन करने की कोशिश की। इसका फायदा उठाकर किट ने बुच को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।विजेता: प्रिटी डेडली। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज शॉट्ज़ी ने शार्लेट फ्लेयर को बैकी लिंच के साथ रिश्ते सुधारने को कहा। - निक एल्डिस ने बैकस्टेज खुलासा किया कि कार्लिटो चोटिल होने की वजह से Survivor Series में सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ मैच नहीं लड़ पाएंगे और वो इस मुकाबले को पोस्टपोन करने वाले हैं। हालांकि, ड्रैगन ली ने मुकाबले में कार्लिटो की जगह लेने की इच्छा जाहिर की और निक एल्डिस ने उनकी बात मान ली। - बैकस्टेज जजमेंट डे लॉकर रूम में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मेंस WarGames मैच में अपनी जीत का दावा किया और रैंडी ऑर्टन को धमकी दी। - टैग टीम मैच से पहले बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर मिलते हुए दिखाई दिए।WWE SmackDown के मेन इवेंट में बैकी लिंच & शार्लेट फ्लेयर vs बेली & ओस्का- बैकी लिंच और बेली ने इस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत की। बैकी ने बेली को सुपलेक्स और बेसबॉल स्लाइड दिया। जल्द ही, बैकी ने बेली को रिंग के बाहर किया और इसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने ओस्का और बेली को मूनसॉल्ट दे दिया। अंत में, बैकी लिंच ने बेली को मैनहैंडल स्लैम देकर पिन किया और इसी बीच शार्लेट फ्लेयर ने ओस्का को स्पीयर दे दिया। इस वजह से पिन नहीं हो पाया और बैकी & शार्लेट के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला। इसका फायदा उठाकर बेली ने बैकी लिंच को शार्लेट फ्लेयर पर धक्का देने के बाद उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद बैकी निराश थीं और उनका शार्लेट फ्लेयर के साथ टेंशन बढ़ने से रोकने के लिए बियांका ब्लेयर और शॉट्ज़ी बीच में आ गईं। इसके बाद बैकी लिंच अपने साथियों को रिंग में छोड़कर वहां से चली गईं।विजेता: बेली & ओस्का। View this post on Instagram Instagram Post