WWE SmackDown रिजल्ट्स: दिग्गजों ने Elimination Chamber मैच में बनाई जगह, Triple H ने The Rock पर साधा निशाना  

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और रैंडी ऑर्टन ने स्मैकडाउन (SmackDown) में मैच जीतकर मेंस एलिमिनेशन (Elimination Chamber) मुकाबले में जगह बनाई। वहीं, फेमस सुपरस्टार ने वापसी के बाद Royal Rumble विजेता का पक्ष लिया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरूआत में ट्रिपल एच का सैगमेंट

- ट्रिपल एच के साथ-साथ निक एल्डिस और एडम पीयर्स भी रिंग में मौजूद थे। ट्रिपल एच ने फैंस का स्वागत करने के बाद कल हुए WrestleMania 40 किक-ऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में बात की। इसके बाद द गेम ने द रॉक पर इशारे से निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अथॉरिटी दिखाने की कोशिश करते हैं। ट्रिपल एच ने आगे कहा कि वो ही फैसले लेते हैं और WrestleMania 40 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। जल्द ही, द गेम ने कहा कि कुछ लोगों को उनका यह फैसला पसंद नहीं आया होगा लेकिन यह मायने नहीं रखता है। इसके बाद SmackDown जनरल मैनेजर ने कहा कि इस साल Elimination Chamber सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के WrestleMania चैलेंजर के लिए होगा। वहीं, Raw जनरल मैनेजर ने खुलासा करते हुए कहा कि रैंडी ऑर्टन, ब्रॉन्सन रीड, केविन ओवेंस, लोगन पॉल, एजे स्टाइल्स, द मिज़, बॉबी लैश्ले, आईवार, ड्रू मैकइंटायर, सैमी ज़ेन, डॉमिनिक मिस्टीरियो और एलए नाइट क्वालीफाइंग मैचों में हिस्सा लेंगे।

WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स (Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)

- एजे स्टाइल्स का ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान एलए नाइट कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। वहीं, मैच की बात की जाए तो स्टाइल्स और मैकइंटायर के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। अंत में ड्रू ने एजे को कमेंट्री टीम पर मौजूद एलए नाइट की तरफ फेंक दिया और नाइट ने स्टाइल्स पर पानी फेंक दिया। इस वजह से दोनों के बीच बहस देखने को मिली। जल्द ही, स्कॉटिश वॉरियर और फिनॉमिनल वन रिंग में आ गए। जब एजे स्टाइल्स ने ड्रू मैकइंटायर को इनसाइड क्रेडल दिया तो मेगास्टार ने आकर रेफरी से बहस करना शुरू कर दिया। इसके बाद स्टाइल्स ने उनपर अटैक कर दिया। ड्रू ने स्टाइल्स के ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: ड्रू मैकइंटायर।

- बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ क्वालीफाइंग मैच का जिक्र करके अपनी जीत का दावा किया।

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर vs मीचीन (विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)

- बियांका ब्लेयर ने मीचीन को अपना फिनिशर देना चाहा लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। जल्द ही, मीचीन ने ब्लेयर पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। रिंगसाइड पर मीचीन की बियांका के साथ जबरदस्त फाइट देखने को मिली और ओसी मेंबर पूर्व चैंपियन के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल करती हुई दिखाई दीं। अंत में, बियांका ब्लेयर ने मैच में अपना कंट्रोल हासिल किया और मीचीन को बैक ड्रॉप देने के बाद KOD हिट करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: बियांका ब्लेयर।

- बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर ने ट्रिपल एच से पूछा कि उन्हें किस ब्रांड का हिस्सा बनना चाहिए। जल्द ही, पॉल हेमन ने आकर द गेम से कहा कि अगले हफ्ते वो, रोमन रेंस और द रॉक उनसे मिलना चाहेंगे। ट्रिपल एच इसके लिए तैयार हो गए।

WWE SmackDown में Royal Rumble विजेता बेली का सैगमेंट

- बेली प्रोमो देकर डैमेज कंट्रोल के बारे में बात करते हुए दिखाई दीं और उन्होंने बताया कि किस तरह डैमेज कंट्रोल मेंबर्स उनके पीठ पीछे बात किया करते थे। जल्द ही, डकोटा काई ने सैगमेंट में दखल दिया और बेली ने उनसे पूछा कि वो पिछले हफ्ते कहां थीं। काई ने कहा कि वो डॉक्टर से मिलने गईं थी। डकोटा ने कहा कि उन्हें और इयो स्काई को बेली द्वारा बनाए गए डैमेज कंट्रोल पर भरोसा था लेकिन ओस्का & कायरी सेन ने आने के बाद स्काई को उनके प्रति भड़का दिया। जल्द ही, इयो स्काई, कायरी सेन & ओस्का का सैगमेंट में दखल देखने को मिला और डकोटा काई ने स्टील चेयर ले लिया। बेली को लगा कि काई उनपर हमला करेंगी लेकिन उन्होंने हील स्टार्स पर हमला करते हुए उन्हें रिंग में आने ही नहीं दिया।

WWE SmackDown में पीट डन & टाइलर बेट vs DIY (टैग टीम चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच)

- जॉनी गार्गानो और टाइलर बेट ने मैच की शुरूआत की। ये दोनों सुपरस्टार्स बार-बार एक-दूसरे को पिन करने की नाकाम कोशिश करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, पीट डन ने टैग लिया और गार्गानो ने भी टॉमैसो चैम्पा को टैग दे दिया। इसके बाद DIY ने रिंगसाइड पर पीट डन & टाइलर बेट पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। ब्रेक के बाद इन दोनों टीमों ने अपने जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल करके एक-दूसरे की बुरी हालत करना जारी रखा। वहीं, अंत में टाइलर बेट ने रिंग के बाहर टॉमैसो चैम्पा पर डाइव लगाई और पीट डन ने जॉनी गार्गानो को बिटर एंड देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: पीट डन & टाइलर बेट।

- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बैकस्टेज इंटरव्यू देते हुए Elimination Chamber में अपने साथियों की जीत का दावा किया और कहा कि वो Elimination Chamber मैच जीतने के बाद WrestleMania में सैथ रॉलिंस से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल हासिल करेंगे। इसके बाद डॉमिनिक ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि उनका क्वालीफाइंग मैच में किससे सामना होता है। जल्द ही, केविन ओवेंस ने आकर कहा कि मिस्टीरियो का उनके खिलाफ अगले हफ्ते SmackDown में मैच होगा। इसके बाद आर-ट्रुथ ने वहां आकर केविन को द मिज़ समझ लिया

- लोगन पॉल ने बैकस्टेज दावा किया कि वो Elimination Chamber मैच जीतने के बाद WrestleMania में सैथ रॉलिंस को हराकर डबल चैंपियन बनेंगे। जल्द ही, निक एल्डिस ने खुलासा किया कि लोगन को अगले हफ्ते SmackDown में द मिज़ के खिलाफ Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच लड़ना होगा।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs सैमी ज़ेन (Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)

- सैमी ज़ेन ने रैंडी ऑर्टन को रिंग के बाहर करने के बाद उनपर डाइव लगानी चाही लेकिन रैंडी हट गए और ज़ेन ने भी मूव देने से खुद को बचा लिया। जल्द ही, ऑर्टन रिंग में आ गए और दोनों सुपरस्टार्स ने रिंग कॉर्नर में एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद वाइपर ने सैमी ज़ेन को अपरकट लगाकर रिंग के बाहर किया। थोड़ी देर बाद सैमी ने रैंडी ऑर्टन को कमेंट्री टेबल पर पटक दिया। ब्रेक के बाद ज़ेन ने रैंडी को टोर्नेडो डीडीटी देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। जल्द ही, ऑर्टन ने वापसी करते हुए पूर्व टैग टीम चैंपियन को सुपरप्लेक्स दे दिया। रैंडी ऑर्टन ने सैमी ज़ेन को डीडीटी दे दिया और वो RKO देने के पोजिशन में आ गए लेकिन सैमी ने उन्हें रोलअप के जरिए पिन करने की कोशिश की। इसके बाद ज़ेन ने ऑर्टन को ब्लू थंडर बॉम्ब देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। जल्द ही, एपेक्स प्रिडटेर को सैमी ज़ेन को RKO देने में कामयाबी मिल गई और उन्होंने ज़ेन को पिन करते हुए मेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना ली। मुकाबले के बाद ड्रू मैकइंटायर रिंग में नज़र आए और उनका रैंडी ऑर्टन के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला।

विजेता: रैंडी ऑर्टन।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now