WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड समाप्त हो गया है। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के बाद हुआ यह ब्लू ब्रांड का पहला शो था। स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते कुल मिलाकर दो चैंपियनशिप मुकाबले भी देखने को मिले। आइए नजर डालते हैं SmackDown में क्या-क्या हुआ।#) WWE SmackDown में RK-Bro का सैगमेंटरैंडी ऑर्टन और रिडल ने टैग टीम यूनिफिकेशन चैंपियनशिप मैच की मांग की। रैंडी ऑर्टन ने इस मैच को ऑफिशियल करने के लिए रोमन रेंस को रिंग में बुलाया। रोमन रेंस या द उसोज बाहर नहीं आए, लेकिन ब्लडलाइन की टीशर्ट पहनकर सैमी जेन ने एंट्री की। सैमी जेन ने कहा कि किसी को भी यूनिफिकेशन मैच नहीं चाहिए और RK-Bro वापस Raw में जा सकते हैं। रैंडी ऑर्टन ने सैमी जेन को रिडल से लड़ने के लिए कहा और साथ ही शर्त जोड़ी कि रिडल जीतते हैं तो मैच ऑन रहेगा। एडम पीयर्स ने मैच को जरूर ऑफिशियल कर दिया।WWE@WWE.@SamiZayn. @SuperKingofBros. RIGHT NOW.#SmackDown @ScrapDaddyAP534135.@SamiZayn. @SuperKingofBros. RIGHT NOW.#SmackDown @ScrapDaddyAP https://t.co/4BmBZV5ihQ#) WWE SmackDown में रिडल vs सैमी जेनरिडल ने मैच की शुरुआत में जबरदस्त तरीके से पकड़ बनाई, लेकिन सैमी जेन ने भी पलटवार किया। सैमी जेन ने फ्लोटिंग ब्रो और ब्रो टू स्लीप मूव को अच्छे से काउंटर किया। सैमी जेन का ध्यान रैंडी ऑर्टन के कारण भटक गया और इसका फायदा उठाते हुए रिडल ने डीडीटी लगाया। जेन ने RKO से खुद को बचाया और रिंग के बाहर रिडल पर अटैक किया। जेन ने एक बार फिर काउंटआउट से जीतने का प्रयास किया, लेकिन रिडल अंतिम समय पर रिंग में पहुंचे। रिडल ने आखिरकार ब्रो डेरेक हिट करते हुए सैमी जेन को हरा दिया।विजेता: रिडलWWE@WWEVINTAGE @SuperKingofBros!#SmackDown526115VINTAGE @SuperKingofBros!#SmackDown https://t.co/WU5DIzGkVE#) WWE SmackDown में रोंडा राउजी का ओपन चैलेंजरोंडा राउजी ने कहा कि वो एक फाइटिंग चैंपियन बने रहना चाहती हैं और उन्होंने पूरे रोस्टर को ओपन चैलेंज दिया। रेचल रोड्रिगज ने आकर इस चैलेंज को स्वीकार किया और दोनों के बीच मैच की शुरुआत हुई। रेचल ने मैच की शुरुआत में रोंडा राउजी पर अटैक किया और पकड़ बनाई। उन्होंने क्लोजलाइन हिट करने के अलावा फॉल-अवे स्लैम भी हिट किया। रोंडा राउजी ने भी गिलोटिन चोक के जरिए पलटवार किया और अपना दबदबा दिखाया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन मुकाबला हुआ और अंत में रोंडा राउजी ने रेचल को पिन करते हुए इस मैच को जीता। मुकाबले के बाद रोंडा राउजी और रेचल रोड्रिगज ने एक दूसरे से हाथ मिलाया।विजेता: रोंडा राउजी WWE@WWEWhat a performance from @RaquelWWE! #SmackDown @RondaRousey1122230What a performance from @RaquelWWE! 👏#SmackDown @RondaRousey https://t.co/kwuyukAvJQबैकस्टेज SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं मिल पाने के कारण शॉट्जी और आलिया निराश दिखाई दीं। दोनों ने एडम पीयर्स से बात भी की। WWE@WWEAll eyes on @RondaRousey's #SmackDown Women's Title!@ShotziWWE @WWE_Aliyah932202All eyes on @RondaRousey's #SmackDown Women's Title!@ShotziWWE @WWE_Aliyah https://t.co/KsENmGl98N#) WWE SmackDown में मैडकैप मॉस का इंटरव्यूमैडकैप मॉस का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने WrestleMania Backlash में हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ हुए मैच को अपने करियर का सबसे बड़ा पल बताया। मॉस ने अपने फ्यूचर के लिए साशा बैंक्स के साथ टीम बनाने का प्रस्ताव रखा और इस बीच हैप्पी कॉर्बिन ने स्टील चेयर से उनके ऊपर बहुत ही बुरी तरह अटैक कर दिया। कॉर्बिन ने स्टील चेयर को उनकी गर्दन में फंसाया और फिर आंद्रे द जायंट ट्रॉफी से उनके ऊपर जानलेवा हमला किया। इसके बाद मॉस को स्ट्रेचर पर ले जाया गया।WWE@WWEWhat has Happy Corbin done?!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss467119What has Happy Corbin done?!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss https://t.co/qtBFQVzBf6#) WWE SmackDown में नेओमी और साशा बैंक्स vs शायना बैजलर और नटालिया (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान नटालिया और शायना बैजलर ने हील टैक्टिक्स का फायदा उठाने का पूरा प्रयास किया। हालांकि साशा बैंक्स और नेओमी ने बहुत ही अच्छे से तरीके से पलटवार किया। शायना बैजलर ने यहां तक कि रोप्स का सहारा लेते हुए नेओमी को पिन करने का प्रयास किया, लेकिन रेफरी ने इसे देख लिया। मैच के अंत में नटालिया ने शार्पशूटर देना चाहा, लेकिन नेओमी ने रोलअप के जरिए अपनी टीम के लिए इस मैच को जीत लिया।विजेता: साशा बैंक्स और नेओमीWWE@WWENot so fast, @NatbyNature and @QoSBaszler!#SmackDown32696Not so fast, @NatbyNature and @QoSBaszler!#SmackDown https://t.co/0Q4JQmvHkBबैकस्टेज रिकोशे ने ड्रू गुलक को मोटिवेट किया और गुलक ने कहा कि वो गंथर का सामना करेंगे। इस बीच लुडविग केसर और गंथर से गुलक टकरा गए। गंथर ने गुलक को गेट पर पटका और उनकी टीशर्ट भी फाड़ दी। इसके बाद उनकी चेस्ट पर चोप भी हिट किया। WWE@WWEGotta be careful in these hallways...#SmackDown @DrewGulak @Gunther_AUT @wwe_kaiser627149Gotta be careful in these hallways...#SmackDown @DrewGulak @Gunther_AUT @wwe_kaiser https://t.co/GQtV3ZsKHZ#) WWE SmackDown में बच vs कोफी किंग्सटनबच और कोफी किंग्सटन के मैच अच्छा मैच हुआ। इसमें जेवियर वुड्स ने बच का ध्यान भटकाने का काफी प्रयास किया और इसमें काफी हद तक वो कामयाब भी हुए। शेमस ने बच को मोटिवेट किया और उन्होंने कंट्रोल भी हासिल किया। रिज हॉलैंड और शेमस के कारण कोफी किंग्सटन का ध्यान भटक गया। इसका फायदा बच ने उठाया और कोफी किंग्सटन के ऊपर अपना फिनिशर लगाते हुए इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद फिर से बच क्राउड के बीच में से चले गए। शेमस औैर रिज हॉलैंड इससे नाराज दिखाई दिए। बच ने एक बार फिर एंट्री की और अपने पार्टनर्स के साथ सेलिब्रेट किया।विजेता: बचWWE@WWE... aaaaaaaand Butch is outta here.#SmackDown449112... aaaaaaaand Butch is outta here.#SmackDown https://t.co/nbzdVpLUojबैकस्टेज सैमी जेन ने पॉल हेमन को सफाई देने की कोशिश की और कहा कि रोमन रेंस उनसे गुस्से तो नहीं है। हेमन ने जेन की तारीफ की और कहा कि रेंस को उनकी वफादारी पसंद है।WWE@WWE"Your Tribal Chief appreciates you."#SmackDown @HeymanHustle @SamiZayn512112"Your Tribal Chief appreciates you."#SmackDown @HeymanHustle @SamiZayn https://t.co/G0cL5XM6gZ #) WWE SmackDown में रोमन रेंस का सैगमेंटरोमन रेंस ने पॉल हेमन और द उसोज के साथ एंट्री की। रेंस ने क्राउड को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। रेंस ने कहा कि वो संडे को अपने प्रतिद्वंदी को स्मैश करते हैं और SmackDown में आकर अगले चुनौती की तैयारी करते हैं। इस हफ्ते उन्होंने RK-Bro और मैकइंटायर को स्मैश किया। रेंस ने कहा कि उनके लिए कोई प्रतिद्वंदी नहीं है। रेंस ने अपने भाइयों के बारे में बात की और कहा कि उनके पास एक चैलेंज है। इसी बीच RK-Bro ने एंट्री कर ली है। रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस पर निशाना साधा और कहा कि जॉन सीना उनसे काफी बेहतर चैंपियन थे। RK-Bro ने फिर से टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच की मांग की। द उसोज ने चैलेंज को स्वीकार कर लिया और अगले हफ्ते के लिए यह ऑफिशियल भी हो गया। ब्लडलाइन अपनी चैंपियनशिप के साथ पोज कर रहे थे और तभी रिडल ने रोमन रेंस के ऊपर अटैक करते हुए नी टू फेस हिट किया। इस अटैक से रोमन रेंस काफी हैरान और दर्द में दिखाई दिए। रिडल ने पूरी तरह से ब्लडलाइन को चौंका दिया।WWE@WWE.@SuperKingofBros just kneed The Head of the Table!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos410112.@SuperKingofBros just kneed The Head of the Table!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/J1paSBuAtfWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।