WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एक और एपिसोड का अंत हो गया है। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) से पहले यह SmackDown का आखिरी शो था और इसके लिए काफी बड़े ऐलान पहले ही कर दिए गए थे। अब बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते SmackDown में क्या-क्या हुआ:#) WWE SmackDown की शुरुआत ऐज के सैगमेंट के साथ हुईऐज ने SmackDown की शुरुआत की और Crown Jewel में सैथ रॉलिंस के खिलाफ होने वाले Hell in a Cell मैच को लेकर बात की। ऐज ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने रॉलिंस को हल्के में लिया और वो ऐज लाइट नहीं बल्कि सैथ 'फ्रीकिन' रॉलिंस हैं। ऐज ने कहा कि वो भी रॉलिंस की तरह उनके घर जा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हालांकि वो सैल के अंदर रॉलिंस का बुरा हाल करने वाले हैं। ऐज ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि Crown Jewel में सैथ रॉलिंस के खिलाफ उनकी दुश्मनी का अंत हो जाएगा।WWE@WWE"In Hell in a Cell ... I am going to SCAR your SOUL! And that is a SCAR that you NEVER, EVER heal from!"This is @EdgeRatedR at his most intense ever right now on #SmackDown. Is @WWERollins ready for THIS?5:44 AM · Oct 16, 2021592149"In Hell in a Cell ... I am going to SCAR your SOUL! And that is a SCAR that you NEVER, EVER heal from!"This is @EdgeRatedR at his most intense ever right now on #SmackDown. Is @WWERollins ready for THIS? https://t.co/PDIksP8UNhWWE@WWE"Now I COULD go to your house ... I could have a chance encounter with @BeckyLynchWWE."@EdgeRatedR#SmackDown5:43 AM · Oct 16, 20211255246"Now I COULD go to your house ... I could have a chance encounter with @BeckyLynchWWE."@EdgeRatedR#SmackDown https://t.co/DkdybJeSIcWWE@WWEHas @EdgeRatedR met @WWERollins at his level?#SmackDown5:42 AM · Oct 16, 2021453132Has @EdgeRatedR met @WWERollins at his level?#SmackDown https://t.co/Jk1WlIiMdoWWE@WWE"@WWERollins, you're the only guy that comes close to matching my passion, my intensity, my OBSESSION with this!" Are you Edge-Lite? No, you are SETH FREAKIN' ROLLINS!"@EdgeRatedR#SmackDown5:41 AM · Oct 16, 2021542154"@WWERollins, you're the only guy that comes close to matching my passion, my intensity, my OBSESSION with this!" Are you Edge-Lite? No, you are SETH FREAKIN' ROLLINS!"@EdgeRatedR#SmackDown https://t.co/MXCXKDLQgw#) SmackDown में सैमी जेन vs फिन बैलर (King of the Ring टूर्नामेंट सेमीफाइनल)King of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में फिन बैलर और सैमी जेन के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। यह इस हफ्ते SmackDown में हुआ पहला मैच भी था। जेन ने शुरुआत में बढ़त बनानी चाही, लेकिन बैलर ने जल्द ही पलटवार कर दिया। दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के कई मूव्स को शानदार तरीके से काउंटर किया। जेन ने हैलुवा किक मिस किया, जिसके बाद खुद को कू डी ग्रा से बचाया। इस बीच उन्होंने चालाकी से बैलर को रोलअप करना चाहा, लेकिन रेफरी ने उन्हें रोक दिया। अंत में फिन बैलर ने सैमी जेन को कू डी ग्रा दिया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। फाइनल में बैलर का मुकाबला जेवियर वुड्स या फिर जिंदर महल से होगा।विजेता: फिन बैलरWWE@WWEThat agility though!@FinnBalor#SmackDown6:02 AM · Oct 16, 2021504112That agility though!@FinnBalor#SmackDown https://t.co/d0mHjkFVOZWWE@WWECOUNTERED!@FinnBalor@SamiZayn#SmackDown5:59 AM · Oct 16, 2021364116COUNTERED!@FinnBalor@SamiZayn#SmackDown https://t.co/6Dzclln0K3WWE@WWEIt's the turning point "RIGHT MEOW" for @FinnBalor!(Thanks, @PatMcAfeeShow!)#SmackDown5:58 AM · Oct 16, 2021393108It's the turning point "RIGHT MEOW" for @FinnBalor!(Thanks, @PatMcAfeeShow!)#SmackDown https://t.co/0iI0rKYMisWWE@WWESo spectacular!@FinnBalor#SmackDown5:55 AM · Oct 16, 2021571154So spectacular!@FinnBalor#SmackDown https://t.co/DZMM12PIMl#) SmackDown में नेओमी vs सोन्या डेविल और शायना बैज़लर (2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच)नेओमी को आखिरकार SmackDown में उनका मैच मिला। हालांकि WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल ने ऐलान किया कि यह सिंगल्स मैच नहीं होगा, बल्कि उनके साथ शायना बैज़लर भी इस मैच में हिस्सा लेने वाली हैं। नंबर्स गेम पूरी तरह से नेओमी के खिलाफ था, लेकिन फिर भी उन्होंने सोन्या डेविल और शायना बैज़लर को टक्कर देने का पूरा प्रयास किया। अंत में बैज़लर ने नेओमी को किरिफुदा क्लच में जकड़ लिया और फिर डेविल ने नेओमी को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। अगस्त 2020 के बाद डेविल का WWE में यह पहला मैच था और उन्होंने इसमें जीत भी दर्ज की।विजेता: सोन्या डेविल और शायना बैज़लरWWE@WWEDESPICABLE.#SmackDown@NaomiWWE @QoSBaszler6:21 AM · Oct 16, 2021499122DESPICABLE.#SmackDown@NaomiWWE @QoSBaszler https://t.co/vILp0xk5yxWWE@WWEThe Supersized Screwjob.@NaomiWWE deserves a fair 1-on-1 match and did NOT get that tonight on #SmackDown.#SupersizedScrewjob6:24 AM · Oct 16, 2021498116The Supersized Screwjob.@NaomiWWE deserves a fair 1-on-1 match and did NOT get that tonight on #SmackDown.#SupersizedScrewjob https://t.co/RhH4HXPwCcWWE@WWE1-on-1 just became 2-on-1 with the additional of @QoSBaszler to this match on #SmackDown!𝑾𝒐𝒎𝒑 𝑾𝒐𝒎𝒑 𝑾𝒐𝒎𝒑.....6:20 AM · Oct 16, 20214501321-on-1 just became 2-on-1 with the additional of @QoSBaszler to this match on #SmackDown!𝑾𝒐𝒎𝒑 𝑾𝒐𝒎𝒑 𝑾𝒐𝒎𝒑..... https://t.co/OMUWlrkZdu#) SmackDown में सैथ रॉलिंस का सैगमेंट सैथ रॉलिंस ने साफ किया कि Crown Jewel में ऐज के जीतने के कोई चांस नहीं है और वो बिल्कुल भी ऐज से Hell in a Cell के अंदर लड़ने से नहीं डरते हैं। सैथ ने कहा कि वो इसलिए ऐज से नहीं डरते, क्योंकि उन्होंने खुद ही कह दिया कि वो ऐज लाइट नहीं है। उन्होंने एक बार फिर खुद को ऐज से काफी बेहतर बताया। रॉलिंस ने यह भी कहा कि उन्होंने सैल के अंदर ऐज से काफी ज्यादा समय बिताया है और उन्हें पता है कि यहां लोगों के साथ कैसा हो सकता है।WWE@WWE"I am better than @EdgeRatedR in EVERY SINGLE POSSIBLE WAY!"And @WWERollins knows it.#SmackDown6:34 AM · Oct 16, 202133496"I am better than @EdgeRatedR in EVERY SINGLE POSSIBLE WAY!"And @WWERollins knows it.#SmackDown https://t.co/T1IdpDI0xXWWE@WWE"I HAVE SPENT MORE TIME IN THAT CELL THAN EDGE HAS. I KNOW WHAT THAT STRUCTURE HAS DONE TO PEOPLE. I KNOW WHAT IT HAS DONE TO ME."@WWERollins responds to @EdgeRatedR on #SmackDown ahead of #WWECrownJewel.6:37 AM · Oct 16, 202132786"I HAVE SPENT MORE TIME IN THAT CELL THAN EDGE HAS. I KNOW WHAT THAT STRUCTURE HAS DONE TO PEOPLE. I KNOW WHAT IT HAS DONE TO ME."@WWERollins responds to @EdgeRatedR on #SmackDown ahead of #WWECrownJewel. https://t.co/h6j8NZGE6a#) SmackDown में कार्मेला vs जेलिना वेगा (Queen Crown सेमीफाइनल)Queen Crown टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कार्मेला और जेलिना वेगा का आमना-सामना हुआ। यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला। इस मैच के दौरान कार्मेला ने अपने फेस को मास्क से कवर करना चाहा, लेकिन लिव मॉर्गन के कारण वो ऐसा नहीं कर पाईं। अंत में जेलिना वेगा मौके का फायदा उठाया और कार्मेला को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। अब जेलिना वेगा का मुकाबला फाइनल में डूड्रॉप या फिर शायना बैज़लर के खिलाफ होगा।विजेता: जेलिना वेगाWWE@WWEIT'S LIV MORGAN!!!@YaOnlyLivvOnce@CarmellaWWE#SmackDown#QueensCrown6:48 AM · Oct 16, 2021965220IT'S LIV MORGAN!!!@YaOnlyLivvOnce@CarmellaWWE#SmackDown#QueensCrown https://t.co/iYiokIh9zlWWE@WWE"I DIDN'T MEAN TO!"@CarmellaWWE just ticked @TheaTrinidad off on #SmackDown.#QueensCrown6:46 AM · Oct 16, 2021510106"I DIDN'T MEAN TO!"@CarmellaWWE just ticked @TheaTrinidad off on #SmackDown.#QueensCrown https://t.co/oxc0oZxKVdWWE@WWE#ZelinaVega is going to the #QueensCrown FINALS!@TheaTrinidad #SmackDown6:49 AM · Oct 16, 20211389255#ZelinaVega is going to the #QueensCrown FINALS!@TheaTrinidad #SmackDown https://t.co/niDKOXh3mN#) SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन का सैगमेंटहैप्पी कॉर्बिन और उनके पार्टनर मैडकैट मॉस अपना सैगमेंट लेकर आए। मॉस ने हेन को लेकर एक बहुत ही भद्दा जोक सुनाया, लेकिन फिर उन्होंने केविन ओवेंस का जरूर मजाक बनाया। मॉस जब अपने ह्यूमर के साथ आगे चल रहे थे तभी रिक बूग्स बाहर आए और उन्होंने शानदार तरीके से आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा का स्वागत किया। हालांकि रिक बूग्स और शिंस्के नाकामुरा ने रिंग में एंट्री नहीं की, बल्कि वो वापस एंट्रैंस रैंप पर चले गए।WWE@WWE.@PatMcAfeeShow is having the time of his life with @rickboogswwe & @ShinsukeN on #SmackDown right now!JOIN US. 🎸7:01 AM · Oct 16, 2021562131.@PatMcAfeeShow is having the time of his life with @rickboogswwe & @ShinsukeN on #SmackDown right now!JOIN US. 🎸 https://t.co/UGJmCd96eVWWE@WWE"What do you call it when @FightOwensFight is writhing in pain on the ground? JUST ANOTHER FRIDAY NIGHT!"@riddickMoss @BaronCorbinWWE#SmackDown6:57 AM · Oct 16, 202126372"What do you call it when @FightOwensFight is writhing in pain on the ground? JUST ANOTHER FRIDAY NIGHT!"@riddickMoss @BaronCorbinWWE#SmackDown https://t.co/nn8rsX6zaqWWE@WWE"@KingRicochet & @DMcIntyreWWE walk into a bar. The bartender says...."Aw, we never got to hear the end of the joke! What do you think the punchline was?#SmackDown6:59 AM · Oct 16, 202128480"@KingRicochet & @DMcIntyreWWE walk into a bar. The bartender says...."Aw, we never got to hear the end of the joke! What do you think the punchline was?#SmackDown https://t.co/AR0ftWAhoj#) द उसोज vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट)SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बहुत ही जबरदस्त स्ट्रीट फाइट मैच लड़ा गया। इस मैच में शामिल चारों सुपरस्टार्स ने फैंस को एक यादगार मैच दिया, जिसमें कई शानदार मूव्स देखने को मिले। दोनों ही टीमों ने मैच के दौरान अलग-अलग वैपन का भी इस्तेमाल किया। उसोज और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को जीतने के कई मौके मिले, लेकिन साथ ही में किकआउट भी हुए। मैच के अंत में द उसोज ने एंजेलो डॉकिंस को सुपर किक लगाया और फिर उसो स्पलैश देते हुए उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।विजेता: द उसोज WWE@WWEMONTEZ FORD YOU MADMAN!!!@MontezFordWWE#SmackDown7:08 AM · Oct 16, 2021653181MONTEZ FORD YOU MADMAN!!!@MontezFordWWE#SmackDown https://t.co/aV8zqVG4HeWWE@WWEFlashbacks to that scene from Dazed and Confused.@WWEUsos#SmackDown7:12 AM · Oct 16, 202132392Flashbacks to that scene from Dazed and Confused.@WWEUsos#SmackDown https://t.co/0lRicNycRcWWE@WWEAcknowledge THIS.@AngeloDawkins#SmackDown7:14 AM · Oct 16, 202133182Acknowledge THIS.@AngeloDawkins#SmackDown https://t.co/zCp4YqVuHtWWE@WWENo one does a tandem Superkick like @WWEUsos!!!#SmackDown7:15 AM · Oct 16, 2021437107No one does a tandem Superkick like @WWEUsos!!!#SmackDown https://t.co/mepWNyWflyWWE@WWE👏👏👏👏👏👏@WWEUsos retain the #SmackDown #TagTeamTitles in an incredible #StreetFight on #SupersizedSmackDown!7:18 AM · Oct 16, 2021638171👏👏👏👏👏👏@WWEUsos retain the #SmackDown #TagTeamTitles in an incredible #StreetFight on #SupersizedSmackDown! https://t.co/k29AUDezXc#) SmackDown में बैकी लिंच vs साशा बैंक्ससाशा बैंक्स और बैकी लिंच के बीच सिंगल्स मैच के दौरान बियांका ब्लेयर भी रिंगसाइड पर मौजूद रहीं। काफी समय बाद WWE में साशा बैंक्स और बैकी लिंच के बीच मुकाबला हुआ और दोनों ही सुपरस्टार्स ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। दोनों सुपरस्टार्स ने रोल अप के जरिए एक दूसरे को पिन करना चाहा, तो साथ ही में अपने-अपने फिनिशिंग मूव का भी इस्तेमाल काफी जल्दी किया। मैच के दौरान बैकी लिंच ने रिंग पोस्ट की मदद से साशा को चोटिल करने का प्रयास किया, लेकिन साशा ने भी हिम्मत नहीं हारी। साशा बैंक्स ने भी रिंग पोस्ट पर बैकी लिंच पर अटैक करते हुए मैच में पलटवार किया। साशा ने रिंग के बाहर बैकी लिंच को बैंक्स स्टेटमेंट दे दिया और बैकी ने टैपआउट भी कर दिया। बैकी को साशा रिंग के अंदर लेकर आईं, लेकिन मौजूदा चैंपियन को पिन नहीं कर पाईं। दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को काफी लिमिट तक लेकर गईं और इस बीच गलती से बियांका ब्लेयर पर भी रिंग के बाहर अटैक हुआ। इस मुकाबले का अंत काफी चौंकाने वाला रहा और बियांका ब्लेयर के कारण बैकी लिंच का ध्यान भटक गया। इसका फायदा साशा बैंक्स ने उठाया और बैकी लिंच को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। Money in the Bank 2019 के बाद यह पहला मौका है जब बैकी लिंच को सिंगल्स मैच में पिन किया गया। 29 महीने बाद उनकी स्ट्रीक टूटी है।विजेता: साशा बैंक्सWWE@WWEBANKS WINS!BANKS WINS!BANKS WINS!@SashaBanksWWE just pinned #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE on #SupersizedSmackDown!!!7:49 AM · Oct 16, 20211622429BANKS WINS!BANKS WINS!BANKS WINS!@SashaBanksWWE just pinned #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE on #SupersizedSmackDown!!! https://t.co/fkzJcgyIYs#) SmackDown में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंगWWE SmackDown के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुई। लैसनर ने रोमन रेंस को बैठने ही नहीं दिया और वो खुद पहले बैठ गए। पॉल हेमन के कहने के बाद रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर दिया और इसके बाद लैसनर ने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। रेंस ने लैसनर का मजाक बनाया और कहा कि बीस्ट ने बिना पढ़े ही कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर दिया। लैसनर ने कहा कि उन्होंने हेमन के साथ पहले ही इस कॉन्ट्रैक्ट को पढ़ लिया था। लैसनर यह कहकर रिंग से चले गए और रोमन रेंस काफी गुस्से में नजर आए।WWE@WWEThat's how @BrockLesnar conducts business!#SmackDown7:56 AM · Oct 16, 202115436That's how @BrockLesnar conducts business!#SmackDown https://t.co/HGp02N43ACWWE@WWEChills.@BrockLesnar@WWERomanReigns@HeymanHustle#SmackDown7:54 AM · Oct 16, 202127965Chills.@BrockLesnar@WWERomanReigns@HeymanHustle#SmackDown https://t.co/R6GjKj8fg9WWE@WWEIT'S BOSS TIME!@SashaBanksWWE#SmackDown7:45 AM · Oct 16, 2021816260IT'S BOSS TIME!@SashaBanksWWE#SmackDown https://t.co/6v56K9umPo