WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। इस एपिसोड की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई जबकि अंत में एक महत्वपूर्ण सैगमेंट देखने को मिला। WWE ने कुछ अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।
- SmackDown में रोमन रेंस का प्रोमो सैगमेंट
SmackDown की शुरुआत करते हुए रोमन रेंस ने प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि पॉल हेमन को एक काम करने के लिए कहा था लेकिन वो भी उनसे सही तरह से नहीं हुआ। इसी वजह से उन्होंने अलग प्लान बनाया और इसी कारण उन्हें जीत मिली। इसके बाद उन्होंने खुद को इतिहास का सबसे बड़ा यूनिवर्सल चैंपियन बताया। उन्होंने ब्रॉक लैसनर के मैसेज के बारे में बात की। द बीस्ट ने SmackDown में आकर रोमन रेंस की बुरी हालत करने का दावा किया था। रेंस ने उन्हें बुलाया लेकिन पहले वो नहीं आए। हालांकि, बाद में लैसनर ने एंट्री की और दोनों के बीच ब्रॉल हुआ। रिंगसाइड पर द बीस्ट ने रेंस की स्टील स्टेप्स द्वारा बुरी हालत कर दी। बाद में द उसोज़ भी वहां आए लेकिन लैसनर ने उनकी भी बुरी हालत कर दी। उन्होंने कैमरामैन से कैमरा लिया और इससे रेंस पर हमला करने की कोशिश की लेकिन यूनिवर्सल चैंपियन बच गए। लैसनर ने इसके बाद रेफरी और ऑफिशियल्स पर भी हमला किया। एडम पीयर्स ने SmackDown रोस्टर को भेजा। लैसनर ने कुछ सुपरस्टार्स को धराशाई किया लेकिन बाद में एडम पीयर्स द्वारा उन्हें शांत कराया गया और उन्हें रिंग में भेजा। रोमन और उनके भाई बैकस्टेज चले गए वहीं ब्रॉक लैसनर ने रिंग में मौजूद यूनिवर्सल टाइटल को उठाया। इसके बाद लैसनर भी बैकस्टेज चले गए। एडम पीयर्स ने माइक लेकर बताया कि लैसनर की हरकतों की वजह से उन्हें कुछ समय के लिए सस्पेंड किया जाता है। लैसनर एक बार फिर आए और फिर उन्होंने पीयर्स से कारण पूछा। लैसनर ने गुस्से में आकर एडम पर दो F5 लगा दिए और माइक लेकर पीयर्स को कहा कि वो उन्हें सुन नहीं सकते। इसके बाद द बीस्ट चले गए।
बैकस्टेज सोन्या डेविल किसी से फोन पर बात कर रही थीं। इस दौरान नेओमी ने एंट्री की और उनके खिलाफ एक सिंगल्स मैच की मांग की। डेविल ने कहा कि आज उन्हें बहुत काम है और यह संभव नहीं है। ड्रू मैकइंटायर वहां नजर आए और उन्होंने कहा कि वो एक ओपन चैलेंज रख रहे हैं। वो देखना चाहते हैं कि SmackDown रोस्टर में कितना दम है।
- ड्रू मैकइंटायर vs सैमी जेन
ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो कट करते हुए ओपन चैलेंज रखा। सैमी जेन ने नए थीम सॉन्ग के साथ एंट्री की और ड्रू के चैलेंज को स्वीकारा। उनके बीच मैच हुआ और बीच-बीच में सैमी जेन ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ज्यादातर समय पूर्व WWE चैंपियन का पलड़ा भारी रहा। अंत में मैकइंटायर ने अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की।
नतीजा: ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली
- जेवियर वुड्स की King of the Ring सेरेमनी
कोफी किंग्सटन ने सेरेमनी को होस्ट किया और वुड्स को बुलाया। वुड्स ने एंट्री करते हुए पहले प्रोमो कट किया। इसके बाद वुड्स ने किंग का ताज पहना और कहा कि वो किंग होने के तौर पर सभी का ध्यान रखेंगे। उन्होंने इसके बाद सेलिब्रेट करते हुए सैगमेंट का अंत किया।
बैकस्टेज सैगमेंट में बैकी लिंच ने कहा कि टाइटल्स बदलने के बजाय उन्हें डबल चैंपियन बनना चाहिए।
जाया ली का विंटेज सैगमेंट दिखाया गया और SmackDown में आने से पहले उनके लिए हाइप तैयार की गई।
- मंसूर vs मुस्तफा अली
दोनों के बीच यह मैच बढ़िया रहा। इस मैच में अली ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की। अंत में उन्होंने टॉप रोप से मूव लगाने का प्रयास किया। हालांकि, मंसूर बच गए और उन्होंने अली को रोल करते हुए पिन से जीत दर्ज की।
नतीजा: मंसूर की जीत हुई
SmackDown के नए सुपरस्टार्स रिज हॉलैंड, आलिया, एंजल गार्जा, हम्बर्टो कारिलो और शेमस ने छोटे-छोटे प्रोमोज कट किये।
- Hit Row vs लोकल टैलेंट्स
Hit Row के सभी सुपरस्टार्स ने प्रोमो कट करते हुए रिंग में एंट्री की। इसके बाद Hit Row के ईशा स्कॉट और टॉप डोला ने टीम बनाकर लोकल टैलेंट्स का सामना किया। इस मैच में उन्हें आसानी से जीत मिली। अंत में स्कॉट ने टॉप रोप से जबरदस्त मूव का इस्तेमाल किया और फिर टॉप डोला ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
नतीजा: Hit Row को जीत मिली
एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला जहां सोन्या डेविल ने एडम पीयर्स की हालत के बारे में बात की। सोन्या डेविल ने कहा कि वो लैसनर के सस्पेंशन वाले सैगमेंट में जाना चाहती थीं लेकिन पीयर्स ने उनके अनुसार चीज़ें करने का निर्णय लिया।
- शिंस्के नाकामुरा vs हैप्पी कॉर्बिन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप कंटेंडर मैच)
मैच की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई। नाकामुरा ने काफी प्रभावित किया लेकिन कॉर्बिन ने भी बढ़िया काम किया। अंत में लग रहा था कि नाकामुरा जीत दर्ज करेंगे। हालांकि, मैडकैप मॉस की इंटरफेरेंस हुई और इससे नाकामुरा का ध्यान भटक गया। कॉर्बिन ने पहले नाकामुरा को स्टील स्टेप्स में धकेला और फिर रिंग में लाकर अपना फिनिशर लगाया। साथ ही पिन करते हुए चैंपियन पर जीत दर्ज की।
नतीजा: हैप्पी कॉर्बिन को जीत मिली
शार्लेट फ्लेयर का टाइटल चेंज सैगमेंट से पहले एक बैकस्टेज प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने यहां खुद की तारीफ की।
- बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर का टाइटल एक्सचेंज सैगमेंट
सोन्या डेविल ने प्रोमो कट करते हुए टाइटल एक्सचेंज के बारे में बताया। शार्लेट ने दखल देने की कोशिश की लेकिन डेविल ने अपनी बात जारी रखी। दोनों के बीच टाइटल एक्सचेंज हुआ। बैकी इस दौरान अजीब बर्ताव कर रही थीं और वो खुश दिखाई नहीं दे रही थीं। बाद में शार्लेट ने बैकी से विनर टेक्स ऑल के बारे में पूछा लेकिन इतनी देर में साशा बैंक्स ने एंट्री। बैकी लिंच ने रिंग से जाने का निर्णय लिया। शार्लेट और साशा के बीच बहस हुई और फिर एक छोटा ब्रॉल हुआ। इसमें साशा बैंक्स का पलड़ा भारी रहा।
इस तरह से SmackDown के धमाकेदार एपिसोड का अंत हुआ।