SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत ही शानदार साबित हुआ। SmackDown के एपिसोड में कई जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन हुआ। शो की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्लडलाइन (Bloodline) के सैगमेंट से हुई। साथ ही एक चैंपियनशिप मैच देखने को मिला और मेन इवेंट में स्ट्रीट फाइट ने फैंस का दिल जीता। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स को लेकर बात करेंगे।- WWE SmackDown में द ब्लडलाइन का सैगमेंटपॉल हेमन ने प्रोमो कट किया और बताया कि द उसोज़, Hit Row के खिलाफ अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड करते हुए ऐतिहासिक रन को जारी रखेंगे। रोमन रेंस ने माइक लिया और प्रोमो शुरू किया। उन्होंने बताया कि वो जॉन सीना और केविन ओवेंस को धराशाई करके बहुत पैसा कमा चुके हैं। रेंस ने जॉन और केविन को चेतावनी देते हुए दावा किया कि वो उन्हें एक बार फिर सबक सिखाएंगे। रोमन ने सैमी को लेकर बात की और फिर सैमी ने प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि ब्लडलाइन ने उन्हें परिवार की तरह रखा है और इसी वजह से वो उनका साथ देते हैं। ज़ेन ने कहा कि उन्हें केविन ओवेंस टॉप पर नहीं पहुंचने दे रहे हैं क्योंकि उनका नाम पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के जुड़ा हुआ है। सैमी काफी गुस्से में नज़र आए और उन्होंने जॉन सीना और केविन ओवेंस को हराने का दावा किया। रोमन रेंस ने खुश होकर बाद में सैमी को गले लगाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_If you have a problem with The Bloodline, you have a problem with @SamiZayn. #Smackdown #WWE4416If you have a problem with The Bloodline, you have a problem with @SamiZayn. 😤#Smackdown #WWE https://t.co/Z5aNSSVT1e- द उसोज़ vs Hit Row (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी बढ़िया रहा। दोनों ही टीमों ने लगातार अच्छे मूव्स से मैच के शानदार पेस को बनाए रखा। Hit Row के टॉप डोला ने फैंस का दिल जीता और अपनी टीम को पूरे मैच में जीत का कंटेंडर बनाए रखा। हालांकि, अंत में द उसोज़ ने टॉप डोला पर 1D मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: द उसोज़ ने टाइटल्स रिटेन किएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_1 AND DONE!@WWEUsos retain. #Smackdown #WWE731 AND DONE!@WWEUsos retain. #Smackdown #WWE https://t.co/rrx6s95BPHइम्पीरियम के लुडविग काइजर और जियोवानी विंची ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि वो स्ट्रीट फाइट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की बुरी हालत करेंगे। - SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच पाने के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स गोंटलेट मैचज़ाया ली और एमा ने गोंटलेट मैच की शुरुआत की और शानदार एक्शन देखने को मिला। अंत में ज़ाया ने जबरदस्त मूव लगाया और पिन करके उन्हें एलिमिनेट कर दिया। टेगन नॉक्स ने एंट्री की और पिछले हफ्ते हुए हमले का गुस्सा निकाला। हालांकि, मैच में नॉक्स ज्यादा समय तक बने रहने में असफल रहीं। ली ने उनपर भी अपना फिनिशर लगाकर पिन किया और मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया। राकेल रॉड्रिगेज़ ने एंट्री की और लगातार एक ही हाथ से मैच में ज़ाया को टक्कर दी। उन्होंने ज़ाया पर तहाना बॉम्ब लगाया और पिन करके उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया। लिव मॉर्गन ने एंट्री की और उन्होंने काफी समय तक राकेल को टक्कर दी। यह मुकाबला लंबा चला और आखें रॉड्रिगेज़ ने अपना फिनिशर लगाकर लिव को भी पिनफॉल द्वारा मुकाबले के बाहर कर दिया। सोन्या डेविल ने एंट्री की और राकेल बहुत थक चुकी थीं। इसके बावजूद उन्होंने अंत में सर्वाइव करते हुए जीत हासिल की। वो नंबर 1 कंटेंडर बन गई थीं और फिर रोंडा राउजी स्टेज एरिया पर आईं। उन्होंने बताया कि अभी रॉड्रिगेज़ के लिए एक विरोधी बाकी है और फिर शेना बैज़लर आईं। उन्होंने आकर लगातार डॉमिनेट किया और राकेल के हाथ का पट्टा निकालकर उसे ऊपर किया। इतनी देर में राकेल ने उन्हें रोलअप की मदद से पिन करके जीत दर्ज कर ली। अगले हफ्ते रोंडा राउजी के खिलाफ उनका चैंपियनशिप मैच होगा।नतीजा: राकेल रॉड्रिगेज़ ने जीत हासिल कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_IT'S OFFICIAL!Will @RaquelWWE get her revenge and dethrone @RondaRousey on the final #SmackDown of 2022? #WWE2110IT'S OFFICIAL!Will @RaquelWWE get her revenge and dethrone @RondaRousey on the final #SmackDown of 2022? #WWE https://t.co/OfnMvHAhKb- ब्रे वायट का सैगमेंटब्रे वायट ने प्रोमो कट किया और बताया कि वो जैसे हैं, वैसे ही रहना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि एलए नाइट को उनसे माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि नाइट और फैंस दोनों को उनपर भोरसा नहीं था। बाद में वायट ने कहा कि वो Uncle Howdy नहीं हैं। अचानक से प्रोमो कट करते-करते उन्होंने अजीब बर्ताव करना शुरू कर दिया। वो नीचे बैठ गए और फिर अचानक से रिंग में मौजूद कैमरामैन पर अटैक करना शुरू कर दिया। रेफरी और ऑफिशियल्स ने आकर कैमरामैन को रिंग के बाहर खींचा और ब्रे के चेहरे पर अलग ही प्रतिक्रिया देखने को मिल रही थी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Shades of The Fiend! #SmackDown #WWE5414Shades of The Fiend! 👀#SmackDown #WWE https://t.co/RW3ttnzykr- रे मिस्टीरियो vs एंजल गार्ज़ायह मैच बहुत तेजी से आगे बढ़ा। दोनों ही मेक्सिकन स्टार्स ने तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया और साबित कर दिया कि अगर उन्हें समय दिया जाए, तो वो एक क्लासिक मैच दे सकते हैं। मैच के दौरान कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट फैंस के बीच मौजूद थे। अंत में रे ने एंजल पर 619 मूव लगाया। उन्होंने टॉप रोप से कूदकर एंजल को डीडीटी देते हुए पिन किया और जीत दर्ज की।नतीजा: रे मिस्टीरियो की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@reymysterio gets the dub! #SmackDown #WWE3.@reymysterio gets the dub! #SmackDown #WWE https://t.co/RDaUBqXswfबैकस्टेज रिकोशे ने इम्पीरियम का मजाक बनाया और फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनकी बुरी हालत करने का फैसला किया। कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट बैकस्टेज थे। इसी बीच एमा ने एंट्री की और बताया कि उन्हें रे मिस्टीरियो की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने स्कार्लेट से मैडकैप मॉस को लेकर कही गई बात को लेकर सवाल किया। स्कार्लेट ने मॉस पर निशाना साधा और इसी कारण एमा ने उनपर थप्पड़ जड़ दिया। कैरियन ने स्कार्लेट को प्रतिक्रिया देने से रोका और वहां से चले गए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_So, is Madcap Moss back to "Riddick Moss"!? #SmackDown #WWE4010So, is Madcap Moss back to "Riddick Moss"!? #SmackDown #WWE https://t.co/Sf7Kax0Mryलेसी एवंस का वीडियो पैकेज दिखाया गया, जहां वो मिलिट्री में लड़ाई की तैयारी करते हुए नज़र आ रही थीं। - ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे vs इम्पीरियम (मिरेकल ऑन 34th स्ट्रीट फाइट मैच)यह मैच काफी मनोरंजक साबित हुआ और यहां दोनों टीमों ने अलग-अलग चीज़ों को हथियारों की तरह इस्तेमाल किया। मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शानदार तरीके से डॉमिनेट किया और इम्पीरियम ने भी बतौर टीम प्रभावित किया। लुडविग काइजर और जियोवानी विंची ने मिलकर स्ट्रोमैन को स्टेज एरिया पर डबल सुप्लेक्स लगाया। रिकोशे ने विंची को धराशाई किया और रिंग में लेकर आए। इतनी देर में काइजर ने स्टील चेयर से उनपर हमला किया। इम्पीरियम ने ब्रॉन पर हमला करते हुए उनपर क्रिसमस ट्री पटक दिया। दो बॉक्स थे। एक बॉक्स में से न्यू डे निकले और उन्होंने यहां इम्पीरियम पर हमला कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन दौड़ते हुए रिंगसाइड पर आए और दोनों विरोधियों पर अटैक किया। रिकोशे धराशाई थे और उनकी गर्लफ्रेंड (रिंग अनाउंसर समांथा इरविन) ने उन्हें किस किया। रिकोशे ने फिर अलग ही रूप दिखाया। स्ट्रोमैन ने विंची पर पावरस्लैम लगाया। रिकोशे ने टॉप पर से तगड़ा मूवी देते हुए पिन किया और बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले ने फैंस को खुश कर दिया।नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@KingRicochet and Braun Strowman get the dub! #SmackDown #WWE1.@KingRicochet and Braun Strowman get the dub! #SmackDown #WWE https://t.co/4lr0ba2aOFइस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।