WWE SmackDown का एपिसोड धमाकेदार रहा। WWE ने शो के लिए कई चीज़ों का ऐलान किया था और उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया। WWE ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट को हाइप करने की कोशिश की। खैर, इस आर्टिकल में हम स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालेंगे।- WWE SmackDown की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर का प्रोमो सैगमेंटड्रू मैकइंटायर ने फैंस का स्वागत किया और बाद में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतकर रोमन रेंस को हराने का दावा किया। शेमस, बच और रिज हॉलैंड ने रिंग में एंट्री की। शेमस ने आकर ड्रू का मजाक बनाया और बताया कि वो पहले कॉन्ट्रैक्ट जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि वो रोमन पर कैश-इन कर चुके हैं। पॉल हेमन और एडम पीयर्स ने एंट्री की। हेमन ने SummerSlam मैच को हाइप किया और कहा कि रोमन जरूर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि रेंस बाद में कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन के लिए तैयार नहीं रहेंगे। बाद में पीयर्स ने ऐलान कर दिया कि हेमन की वजह से मैनेजमेंट ने उनका निर्णय बदल दिया है। पीयर्स का शेमस और ड्रू दोनों को Money in the Bank लैडर मैच में जोड़ने का निर्णय बदल दिया गया है। WWE ऑफिशियल ने यह भी बताया कि अगर शेमस और ड्रू मैकइंटायर मिलकर द उसोज़ को हरा देते हैं तो उन्हें अपना स्थान फिर मिल जाएगा।WWE@WWESo as of now, @DMcIntyreWWE and @WWESheamus are OUT of #MITB.BUT If the two can beat @WWEUsos TONIGHT, they will be put back in the #MITB Ladder Match. #SmackDown26581So as of now, @DMcIntyreWWE and @WWESheamus are OUT of #MITB.BUT If the two can beat @WWEUsos TONIGHT, they will be put back in the #MITB Ladder Match. #SmackDown https://t.co/5A31s5Q5ayसैमी जेन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने का दावा किया और बताया कि वो बाद में जीतकर रोमन को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं। - शिंस्के नाकामुरा vs सैमी जेन (मेंस Money in the Bank के लिए क्वालिफाइंग मैच)यह मुकाबला काफी शानदार साबित हुआ और फैंस साफ तौर पर नाकामुरा को सपोर्ट कर रहे थे। सैमी जेन ने भी अपने प्रदर्शन द्वारा प्रभावित किया। अंत में नाकामुरा विरोधी को रिंग में लेकर आए। हालांकि, सैमी ने उनपर अपनी फिनिशिंग किक लगाकर मैच जीता।नतीजा: सैमी जेन की जीत हुईWWE@WWEThat feeling when you qualify for #MITB...@SamiZayn #SmackDown23964That feeling when you qualify for #MITB...@SamiZayn #SmackDown https://t.co/i38vHwNUGm- न्यू डे का सैगमेंटन्यू डे का शैंकी और जिंदर महल से टैग टीम मैच होने वाला था। न्यू डे ने शैंकी को डांस के लिए बुलाया और फिर उनका डांस हुआ। महल इससे खुश नहीं थे और शैंकी से बहस करके वो बैकस्टेज चल गए। शैंकी ने अपना डांस जारी रखा और फिर अचानक से हॉर्न की आवाज आने लगी। वाइकिंग रेडर्स ने पीछे से आकर शैंकी और न्यू डे पर हमला किया। उन्होंने मुख्य रूप से न्यू डे को निशाना बनाया।WWE@WWE@Erik_WWE @Ivar_WWE #SmackDown510121😱😱😱@Erik_WWE @Ivar_WWE #SmackDown https://t.co/GTOTOZnxlOबैकस्टेज सैगमेंट में सोन्या डेविल ने एडम पीयर्स की बेइज्जती की। उन्होंने लेसी इवांस और रेचल रॉड्रिगेज के क्वालीफाई होने पर सवाल उठाए। बाद में पीयर्स ने सोन्या डेविल और लेसी इवांस-रेचल रॉड्रिगेज के हैंडीकैप मैच का ऐलान किया। - लेसी इवांस और रेचल रॉड्रिगेज vs सोन्या डेविल (हैंडीकैप मैच)सोन्या अपने साथ शायना बैजलर और जाया ली को लेकर आई थीं। मैच में सोन्या ने उन्हें कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, रेचल और लेसी ने अच्छा काम किया। अंत में लेसी ने अपना फिनिशर विमेंस राइट लगाकर सोन्या को पिनफॉल से हराया। मैच के बाद शायना और जाया ली ने बेबीफेस सुपरस्टार्स पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन लेसी और रेचल का पलड़ा भारी रहा।नतीजा: लेसी इवांस और रेचल रॉड्रिगेज की जीत हुईWWE@WWEWINNERS!@LaceyEvansWWE @RaquelWWE #SmackDown603152WINNERS!@LaceyEvansWWE @RaquelWWE #SmackDown https://t.co/PAEfdb1JVIस्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने यहां ड्रू गुलक से मुलाकात की और फिर एंजलो डॉकिंस ने मैडकैप मॉस को एक खराब जोक सुनाया। - नटालिया का सैगमेंटनटालिया ने रोंडा राउजी के कॉस्ट्यूम में एंट्री की और उनकी तरह एक्टिंग करने की कोशिश की। उन्होंने राउजी का मजाक बनाया और नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने का दावा किया। राउजी ने वापसी की और आकर नटालिया को कंफ्रंट किया। बाद में उन्होंने नटालिया पर हमला किया और हील ने भी चैंपियन की बुरी हालत की। अंत में SmackDown विमेंस चैंपियन का पलड़ा भारी रहा।WWE@WWE"The closest you'll ever get to being a main attraction in this company, is dressing up like me."@RondaRousey is not holding back #SmackDown659163"The closest you'll ever get to being a main attraction in this company, is dressing up like me."@RondaRousey is not holding back 😬 #SmackDown https://t.co/OtPl45Y93Nबैकस्टेज इंटरव्यू सैगमेंट में ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच बहस देखने को मिली। - गंथर vs रिकोशे (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)रिकोशे ने शुरुआत में बढ़िया प्रदर्शन किया लेकिन बाद में गंथर ने वापसी की। दोनों ने तगड़े मूव्स का उपयोग किया। गंथर ने अपने विरोधी पर चोप्स और अपरकट्स लगाए। बाद में पावरबॉम्ब देकर मैच जीता। उन्होंने टाइटल को रिटेन किया।नतीजा: गंथर की जीत हुईWWE@WWE#ANDSTILL the Intercontinental Champion, The Ring General, @Gunther_AUT! #SmackDown798140#ANDSTILL the Intercontinental Champion, The Ring General, @Gunther_AUT! #SmackDown https://t.co/Q2E0ix1ayO- बैकस्टेज सैगमेंट में पॉल हेमन का इंटरव्यू लिया गया। सैमी जेन ने एंट्री की और बताया कि अगर वो Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतेंगे तो वो इसे रोमन रेंस पर कैश-इन नहीं करेंगे। यह सुनकर हेमन खुश हो गए लेकिन जेन ने बताया कि वो लैसनर पर इसे कैश-इन करेंगे। - शॉट्जी vs टमीना (विमेंस Money in the Bank के लिए क्वालिफाइंग मैच)मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा। टमीना को कुछ मौकों पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने का चांस मिला लेकिन अंत में शॉट्जी ने अच्छे मूव्स से टमीना को धराशाई किया। अंत में उन्होंने अपने फिनिशर नेवर वेकअप का उपयोग किया टमीना को पिन करके मैच जीता।नतीजा: शॉट्जी की जीत हुईWWE@WWE.@ShotziWWE is going to #MITB! #SmackDown475119.@ShotziWWE is going to #MITB! #SmackDown https://t.co/Gd37NXpZOM- वाइकिंग रेडर्स ने बैकस्टेज सैगमेंट में सभी की बुरी हालत करने का दावा किया। - मैक्स डूप्री ने बैकस्टेज कहा कि एडम पीयर्स ने अपनी बर्थडे पार्टी काफी ज्यादा सेलिब्रेट कर ली है और इसी वजह से वो उनके मॉडल्स को ड्रेसिंग रूम नहीं दे पाए। इसी वजह से वो अभी अपने मॉडल्स को नहीं लेकर आएंगे। WWE@WWEThanks to @ScrapDaddyAP, Maximum Male Models will now have to unveil their new client NEXT WEEK on #SmackDown.@MaxDupri26965Thanks to @ScrapDaddyAP, Maximum Male Models will now have to unveil their new client NEXT WEEK on #SmackDown.@MaxDupri https://t.co/19SOtYyxlt- पैट मैकेफी ने हैप्पी कॉर्बिन को SummerSlam 2022 में मैच के लिए चैलेंज किया। - द उसोज़ vs शेमस और ड्रू मैकइंटायरअगर शेमस और ड्रू मैकइंटायर को जीत मिलती तो वो Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर पाते वरना दोनों का चांस खत्म हो जाता। मैच की शुरुआत में उनकी बहस हुई और फिर मैच शुरू हुआ। मुकाबला धमाकेदार साबित हुआ। बच ने इंटरफेयर करने की कोशिश की और इसी वजह से रेफरी का ध्यान भटक गया। सैमी जेन ने आकर उसोज़ की मदद करने का प्रयास किया लेकिन स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने उनकी बुरी हालत कर दी। मैच जारी रहा और अंत में ड्रू ने जिमी पर क्लेमोर किक लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्हें और शेमस को अपना स्थान वापस मिला। रोमन रेंस के भाइयों की हार काफी शॉकिंग रही।नतीजा: शेमस और ड्रू मैकइंटायर की जीत हुईWWE@WWECLAYMORE!!! @DMcIntyreWWE #SmackDown7924CLAYMORE!!! @DMcIntyreWWE #SmackDown https://t.co/DmzHmBJLOZWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।