WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns को उनके भाइयों की हार से लगा बड़ा झटका, दिग्गज की हुई चौंकाने वाली वापसी

WWE SmackDown का काफी एपिसोड रोचक साबित हुआ
WWE SmackDown का काफी एपिसोड रोचक साबित हुआ

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। WWE ने इस एपिसोड में मुख्य रूप से सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट को लेकर हाइप बनाई। शो की शुरुआत में ही बैकी लिंच (Becky Lynch) का रिटर्न हो गया। World Cup टूर्नामेंट के मैच देखने को मिले। मेन इवेंट में एक जोरदार मुकाबला हुआ। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

- WWE SmackDown में टीम बेली का सैगमेंट

बेली और उनकी साथियों ने शो की शुरुआत की। बेली ने प्रोमो कट करते हुए फैंस की बेइज्जती की और फिर सीधा बियांका ब्लेयर पर निशाना साधा। उन्होंने यहां पर ब्लेयर को बुलाया और फिर Raw विमेंस चैंपियन, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का और मिया यिम ने एंट्री की। ब्लेयर ने बताया कि वो 5वें सदस्य को लेकर आई हैं। बैकी लिंच का सरप्राइज रिटर्न हुआ और फिर सभी विमेंस सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। यहां पर बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा।

Teams are set.Sides have been picked.LET THE WARGAMES BEGIN! #Smackdown #WWE https://t.co/zFNLe2hhOo

- बुच (इंग्लैंड) vs सैंटोस इस्कोबर (मेक्सिको) (World Cup टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच)

यह मैच बहुत ही बढ़िया रहा। दोनों ही स्टार्स ने बेहतरीन टेक्निकल स्किल्स का प्रदर्शन किया। बुच का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था और इसी बीच बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया कि द ब्लडलाइन ने ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस पर हमला कर दिया है। उनका साथ देने के लिए शेमस और रिज हॉलैंड बैकस्टेज चले गए। ऑफिशियल्स ने आकर उस ब्रॉल को रोका और बाद में ब्रॉलिंग ब्रूट्स भी इसका हिस्सा बने। अंत में ज़ेलिना वेगा ने रेफरी का ध्यान भटकाया और इसी बीच लिगाडो डेल फैंटासमा ने बुच पर हमला किया। सैंटोस ने इसका फायदा उठाकर अपना फिनिशर फैंटम ड्राइवर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: सैंटोस इस्कोबर ने जीत हासिल की

LE-GA-DO!!@EscobarWWE advances to the FINALS of the World Cup! 🇲🇽#Smackdown #WWE @ZelinaVegaWWE https://t.co/cdLtMawtC2

- ब्रे वायट का सैगमेंट

ब्रे वायट ने खुद को इंट्रोड्यूस किया और बताया कि लोग उन्हें मॉन्स्टर की तरह देखना चाहते हैं। वायट ने आगे कहा कि उन्होंने एलए नाइट पर हमला नहीं किया है। बड़ी स्क्रीन पर अंकल हाउडी नज़र आए। ब्रे से जुड़ा वीडियो पैकेज देखने को मिला और उन्होंने ब्रे वायट को 'वेक अप' बोला।

DIIEEEEE FOR ME, BROTHEEERRR!! 🔊🗣️#Smackdown #WWE #BrayWyatt https://t.co/ucaO5rYkvE

बैकस्टेज सैगमेंट में एलए नाइट के हाथ में पट्टा नज़र आया और उन्होंने यहां पर ब्रे वायट की आगे जाकर बुरी हालत करने का दावा किया।

- वाइकिंग रेडर्स vs Hit Row

यह मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा। शुरुआत में Hit Row ने प्रभावित किया लेकिन एक बार जब वाइकिंग रेडर्स ने डॉमिनेट करना शुरू किया, तो फिर उन्हें रोक पाना मुश्किल हो गया। वाइकिंग रेडर्स ने रैग्नारॉक मूव लगाकर अशांटे एडोनिस को पिन किया और जीत हासिल की। कमेंट्री टीम ने बताया कि साराह लोगन को अब वैलहाला नाम से जाना जाएगा।

नतीजा: वाइकिंग रेडर्स की जीत हुई

एक वीडियो दिखाया गया जहां डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने घर जाकर रे मिस्टीरियो पर बहुत बुरी तरह से हमला किया।

बैकस्टेज एलए नाइट पर एक बार फिर किसी ने हमला किया था और वो घायल पड़े हुए नज़र आए।

- रिकोशे (यूनाइटेड स्टेट्स) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (यूनाइटेड स्टेट्स) (World Cup टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच)

मैच में रिकोशे ने कई हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल किया। दूसरी ओर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की। अंत में ब्रॉन का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था। गुंथर और इम्पीरियम ने आकर स्ट्रोमैन का ध्यान भटकाया और इसी बीच रिकोशे ने उन्हें पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद इम्पीरियम ने आकर ब्रॉन पर हमला किया और रिकोशे ने आकर उन्हें रोका। इम्पीरियम ने उनपर भी हमला किया और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हील स्टार्स को रिंग के बाहर किया। साथ ही रिकोशे से हाथ मिलाकर उनका सम्मान किया।

नतीजा: रिकोशे ने मैच जीता

बैकस्टेज सैमी ज़ेन, द ब्लडलाइन के रूम में जा रहे थे। इसी बीच केविन ओवेंस वहां आए और सैमी ने उन्हें जाने के लिए कहा। ओवेंस ने यहां ज़ेन को समझाने की कोशिश की और बताया कि ब्लडलाइन के उनके खिलाफ जाने से पहले उन्हें ही इस फैक्शन को धोखा दे देना चाहिए। यह चीज़ जे उसो गेट के पास खड़े होकर सुन रहे थे। केविन के जाने के बाद जे उसो ने आकर सैमी से पूछा कि उन्होंने आने के बाद किसी से बात की है या नहीं। सैमी ने इससे इंकार कर दिया और अंदर चले गए। जे बहुत गुस्से में नज़र आए।

"If I were you, I would strike first!"@FightOwensFight with some advice for @SamiZayn. 👀#Smackdown #WWE https://t.co/kTrzHg5BYn

बैकी लिंच का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो चोटिल होने के बाद से ही डैमेज कंट्रोल की बुरी हालत करने की प्लानिंग कर रही थीं। अब उन्हें मौका मिल गया है।

"Everybody wants to go to WAR until The Man comes around!"@BeckyLynchWWE is ready for WARGAMES! 😤#SmackDown #WWE https://t.co/nt9smqoAQH

शॉट्ज़ी और राकेल रॉड्रिगेज़ का बैकस्टेज इंटरव्यू होने वाला था। इसी बीच रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने आकर दोनों पर हमला किया। उन्होंने राकेल को चोटिल कर दिया।

- रोंडा राउजी और शेना बैज़लर vs शॉट्ज़ी और राकेल रॉड्रिगेज़

रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने प्रोमो कट किया और कहा कि आज एक मैच होने वाला था। हालांकि, वो अब नहीं होगा। शॉट्ज़ी ने एंट्री की और मैच शुरू हुआ। हील स्टार्स ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया और इसी बीच चोटिल राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर मैच को जॉइन किया। अंत में रोंडा के आर्मबार पर राकेल ने मजबूरन टैपआउट किया।

नतीजा: रोंडा राउजी और शेना बैज़लर की जीत हुई

Why they doing Raquel like that tho!? 😭#Smackdown #WWE https://t.co/mgYHU1VS9j

बैकस्टेज शॉट्ज़ी ने बताया कि रोंडा और शेना ने उन्हें बुली किया है। इसी बीच शॉट्ज़ी ने रोंडा को हराने का दावा किया।

- ड्रू मैकइंटायर और शेमस vs द उसोज़ (WarGames में एडवांटेज पाने के लिए मैच)

यह मैच बहुत ही शानदार रहा। सभी सुपरस्टार्स ने अहम किरदार निभाया। जे उसो और सैमी ज़ेन की अनबन जारी रही। केविन ओवेंस ने रिंगसाइड पर रहते हुए सैमी के साथ माइंडगेम्स खेलने शुरू किए। मैच के दौरान शेमस और जे उसो लीगल थे। इसी बीच रिंगसाइड पर सभी के बीच ब्रॉल देखने को मिला। सैमी ने चैंपियनशिप उठाकर जे को देने की कोशिश की। ओवेंस ने उन्हें रोका और फिर रिंग में धकेल दिया। रेफरी ने सैमी को बैकस्टेज जाने के लिए कहा। इसी बीच केविन ओवेंस ने रिंग में आकर जे पर स्टनर लगाया। शेमस ने फिर ब्रॉग किक लगाकर पिन किया और जीत हासिल की। रोमन रेंस को उसोज़ की इस हार से जरूर झटका लगा होगा क्योंकि अब WarGames मैच में बेबीफेस स्टार्स के पास एडवांटेज होगा।

नतीजा: ड्रू मैकइंटायर और शेमस की जीत हुई

इस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत देखने को मिला।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Be the first one to comment