WWE SmackDown का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। इस एपिसोड में कुछ शानदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन हुआ। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर इस एपिसोड को खास बनाने की कोशिश की। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालेंगे।- रोंडा राउजी का इंटरव्यू सैगमेंटSmackDown की शुरुआत में रोंडा राउजी का इंटरव्यू सैगमेंट देखने को मिला। माइकल कोल ने उनसे कई सवाल पूछे। रोंडा से वापसी का कारण पूछा और उन्होंने बताया कि उनकी माँ पहली महिला थीं जिन्होंने बच्चा होने के बावजूद भी जुडो में वर्ल्ड टाइटल जीता था और वो भी अपनी बेटी के लिए ऐसा ही उदाहरण बनना चाहती हैं। कोल ने राउजी की तारीफ की और फिर इस दिग्गज विमेंस स्टार ने WrestleMania में अपनी जीत का दावा किया। इस बीच शार्लेट फ्लेयर ने इंटरफेयर किया। उन्होंने भी अपनी जीत का दावा किया और कहा कि वो रोंडा को दूसरे बच्चे की तैयारी करने के लिए भेज देंगी। इस बीच पीछे से आकर सोन्या डेविल ने रोंडा पर हमला किया। शार्लेट ने उनका साथ दिया लेकिन अंत में रोंडा का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने हील स्टार्स को भगाया।WWE@WWE"For the first time in your life, you are going to scream for mercy and TAP OUT."#SmackDown #WrestleMania @MsCharlotteWWE @RondaRousey6:43 AM · Feb 26, 2022825195"For the first time in your life, you are going to scream for mercy and TAP OUT."#SmackDown #WrestleMania @MsCharlotteWWE @RondaRousey https://t.co/DDE0WbPzMCबैकस्टेज एडम पीयर्स ने बताया कि सोन्या डेविल का अगले हफ्ते रोंडा राउजी के खिलाफ सिंगल्स मैच होगा। - कोफी किंग्सटन और बिग ई vs लोस लथारियसबिग ई और कोफी किंग्सटन ने छोटी गाड़ी के साथ एंट्री की थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रहा। टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मैच को अच्छा बनाया। अंत में बिग ई ने रिंगसाइड पर रखी गाड़ी शुरू की। इससे एंजल गार्जा का ध्यान भटक गया और न्यू डे ने अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की।नतीजा: कोफी किंग्सटन और बिग ई की जीत हुईWWE@WWEWhat a match!#NewDay takes down #LosLotharios on #SmackDown @TrueKofi @WWEBigE @AngelGarzaWwe @humberto_wwe7:02 AM · Feb 26, 2022569134What a match!#NewDay takes down #LosLotharios on #SmackDown @TrueKofi @WWEBigE @AngelGarzaWwe @humberto_wwe https://t.co/CUayV02ctpबैकस्टेज शेमस और रिज हॉलैंड ने न्यू डे की बेइज्जती करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और चले गए। द उसोज़ का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने यहां वाइकिंग रेडर्स की बेइज्जती की। हालांकि, उन्होंने आकर उसोज़ पर हमला किया। जाया ली ने इंटरव्यू में अपने पहले मैच के बारे में बात की और बताया कि वो जीत दर्ज करेंगी। - जाया ली vs नटालियानटालिया ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए जाया ली को टक्कर देने की कोशिश की। ली ने अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींचा। जाया ली ने स्पिनिंग हील किक लगाकर नटालिया को धराशाई किया और पिन करते हुए मुकाबले में जीत हासिल की।नतीजा: जाया ली को जीत मिलीWWE@WWEAn impressive victory for @XiaWWE in her #SmackDown in-ring debut! @NatbyNature7:22 AM · Feb 26, 20221383237An impressive victory for @XiaWWE in her #SmackDown in-ring debut! @NatbyNature https://t.co/1ZMmrdwpuh- सैमी जेन का सैगमेंटसैमी जेन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत का सेलिब्रेशन किया। उन्होंने यहां अपनी तारीफ की और फिर किसी नए विरोधी की मांग की। जॉन नॉक्सविल ने एंट्री करते हुए उन्हें चैलेंज किया और उनकी बेइज्जती की। हालांकि, सैमी ने इससे इनकार किया और जाने लगे लेकिन उन्होंने पलटकर प्रसिद्ध एक्टर पर बुरी तरह हमला किया। रेफरी ने आकर उन्हें रोका।WWE@WWE.@realjknoxville wants a shot at @SamiZayn's #ICTitle! #SmackDown7:34 AM · Feb 26, 2022682154.@realjknoxville wants a shot at @SamiZayn's #ICTitle! #SmackDown https://t.co/1FkLAoy1mpएडम पीयर्स और सैमी जेन बैकस्टेज बहस कर रहे थे। इस दौरान रिकोशे ने एंट्री की और आकर जेन को चैलेंज किया। जेन ने इनकार किया लेकिन पीयर्स ने अगले हफ्ते के लिए दोनों के बीच आईसी टाइटल मैच तय किया। - साशा बैंक्स vs शॉट्जीसाशा बैंक्स और शॉट्जी का मुकाबला बढ़िया रहा। इस मुकाबले के दौरान नेओमी कमेंट्री टेबल का हिस्सा थीं। शॉट्जी ने दिग्गज स्टार को टक्कर देने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में साशा बैंक्स का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने शॉट्जी पर बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद नेओमी ने रिंग में आकर बताया कि वो और साशा बैंक्स नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने वाली हैं।नतीजा: साशा बैंक्स की जीत हुईWWE@WWEAre we looking at the next WWE Women's Tag Team Champions???#SmackDown @NaomiWWE @SashaBanksWWE7:47 AM · Feb 26, 20223225730Are we looking at the next WWE Women's Tag Team Champions???#SmackDown @NaomiWWE @SashaBanksWWE https://t.co/kXpVeJiCCbबैकस्टेज हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस का इंटरव्यू लिया गया। कॉर्बिन ने Elimination Chamber में मॉस की हार के बारे में बात की और फिर बताया कि वो ड्रू मैकइंटायर की बुरी हालत करेंगे।- ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैपड्रू का मुकाबला हैप्पी कॉर्बिन से होने वाला था। हालांकि, कॉर्बिन ने प्रोमो कट करते हुए मैडकैप मॉस की तारीफ की और उन्हें मैकइंटायर के खिलाफ लड़ने के लिए कहा। मॉस और मैकइंटायर दोनों ने स्कॉटिश सुपरस्टार पर हमला किया। बाद में मैच शुरू हुआ और उन्होंने पहले की तरह अच्छी रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। हैप्पी कॉर्बिन की इंटरफेरेंस भी हुई लेकिन अंत में ड्रू ने क्लेमोर किक लगाकर जीत दर्ज की।नतीजा: ड्रू मैकइंटायर को जीत मिलीWWE@WWE⚔️⚔️@DMcIntyreWWE takes down @MadcapMoss on #SmackDown8:06 AM · Feb 26, 202235692⚔️🔥⚔️@DMcIntyreWWE takes down @MadcapMoss on #SmackDown https://t.co/N2vPYN7QQtबैकस्टेज इंटरव्यू में रोंडा राउजी ने अगले हफ्ते सोन्या डेविल की बुरी हालत करने का दावा किया। - रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंटरोमन रेंस ने फैंस को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। पॉल हेमन ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला है। उन्होंने कई बड़े मैचों के बारे में बात की और WrestleMania 38 के मेन इवेंट को ज्यादा बेहतर बताया। ब्रॉक लैसनर ने आते ही रोमन और पॉल की बेइज्जती की। ब्रॉक ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें रेंस और हेमन पर हमला करने से नहीं रोक सकते। ब्रॉक ने अपनी जीत का दावा किया और कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। पॉल हेमन गुस्से में नजर आए और कहा कि ब्रॉक WrestleMania तक चैंपियन के तौर पर जाएंगे ही नहीं। रोमन रेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और फिर पीयर्स चले गए। रोमन रेंस ने माइक लेकर कहा कि यह सब उनका है। यह रिंग उनकी है और SmackDown उनका है। उन्होंने यह भी कहा कि फैंस उनके हैं और कमेंटेटर्स भी उनके हैं। वो और उनके साथी रिंग के बाहर हो गए। गार्ड्स ने लैसनर को घेर लिया लेकिन द बीस्ट ने इन सभी की बुरी हालत की। रोमन उन्हें स्टेज से देखते रहे।WWE@WWE"You must be confused, farm boy."#SmackDown @WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle8:28 AM · Feb 26, 202234894"You must be confused, farm boy."#SmackDown @WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/fxECb4DnhRWWE@WWE#TheBeast is UNLEASHED! #SmackDown @BrockLesnar8:29 AM · Feb 26, 202223361#TheBeast is UNLEASHED! #SmackDown @BrockLesnar https://t.co/hjfSm12bTnइस तरह से SmackDown के जबरदस्त एपिसोड का अंत हुआ।