WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 इवेंट के पहले WWE ने ब्लू ब्रांड के शो द्वारा फैंस का दिल जीता। एपिसोड की शुरुआत में बढ़िया मैच देखने को मिला। बाद में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने बड़ा ऐलान किया। फेमस सुपरस्टार की लंबे समय बाद रिंग में वापसी हुई। टैग टीम टूर्नामेंट आगे बढ़ा और मेन इवेंट भी जबरदस्त था। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।
एरीना के बाहर का सैगमेंट दिखाया गया जहां सैमी ज़ेन और जे उसो की मुलाकात हुई। रोमन ने सैमी से SmackDown में नहीं आने के लिए कहा था। इसी कारण वो बाहर मिले और सैमी ने जे को धन्यवाद कहा।
- WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो vs कैरियन क्रॉस
यह मैच काफी धमाकेदार था और दोनों ही स्टार्स के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला। क्रॉस ने अपना डॉमिनेशन दिखाया। हालांकि, रे मिस्टीरियो ने भी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। उन्होंने 619 और फ्रॉग स्प्लैश मूव लगाया। साथ ही पिन किया लेकिन इसपर क्रॉस ने किकआउट किया। बाद में मिस्टीरियो ने रोलअप की मदद से कैरियन को हराया। क्रॉस चौंक गए।
नतीजा: रे मिस्टीरियो की जीत हुई
डैमेज कंट्रोल की सदस्य बेली, इयो स्काई और डकोटा काई ने विमेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया।
- ऑस्टिन थ्योरी का सैगमेंट
ऑस्टिन थ्योरी ने प्रोमो कट किया और Royal Rumble 2023 मैच जीतने का दावा किया। न्यू डे ने इंटरफेयर किया और बताया कि वो सिर्फ तीन ऑस्टिन की इज्जत करते हैं। वो ऑस्टिन क्रीड (जेवयर वुड्स), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ऑस्टिन, टेक्सस का सम्मान करते हैं। कोफी ने थ्योरी को SmackDown में आकर सुपरस्टार्स का समय खराब नहीं करने के लिए कहा। वुड्स और कोफी मिलकर थ्योरी का लगातार मजाक बना रहे थे और मिज़ की एंट्री हुई। पूर्व WWE चैंपियन ने Royal Rumble मैच में अपनी जीत का दावा किया। न्यू डे की हंसी छूट गई। मिज़ और थ्योरी ने न्यू डे पर हमला करके उन्हें रिंग के बाहर किया। बॉबी लैश्ले ने एंट्री की और सभी की बुरी हालत कर दी। उन्होंने भी रंबल मुकाबले को जीतने का दावा किया और ब्रॉक के बारे में भी बात की। लैसनर ने पीछे से आकर बॉबी को उठाया और F5 दे दिया। द बीस्ट ने भी Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया।
रिया रिप्ली ने वीडियो सैगमेंट में विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का दावा किया।
- लेसी एवंस vs जैस्मिन अलूर
लेसी एवंस ने लंबे समय बाद रिंग में मैच लड़ा और जैस्मिन ने उन्हें टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, अंत में एवंस ने विमेंस राइट मूव लगाया और फिर लोकल स्टार को कोबरा क्लच मूव में फंसाया। इसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया। मैच के बाद माइक लेकर एवंस ने फैंस की बेइज्जती की और फिर विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया। उन्होंने जैस्मिन को टॉप रोप से रिंग के बाहर कर दिया।
नतीजा: लेसी एवंस की जीत हुई
बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर और शेमस ने एक-दूसरे के Royal Rumble मैच जीतने का दावा किया। उन्होंने यहां चोप्स भी लगाए। इंटरव्यूअर ने उन्हें Hit Row के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में याद दिलाई और फिर वो शांत हुए।
ड्रू मैकइंटायर और शेमस का Hit Row के खिलाफ मैच होने वाला था। हालांकि, वाइकिंग रेडर्स ने मिलकर रिंगसाइड पर ड्रू और शेमस की हालत खराब की। बाद में दोनों दिग्गज स्टार्स वाइकिंग रेडर्स को ढूंढने के लिए बैकस्टेज चले गए। रिंग में Hit Row ने एंट्री की और उन्होंने एडम पीयर्स को उन्हें विजेता घोषित करने के लिए कहा। पीयर्स ने बताया कि उन्हें कोई भी चीज़ आसानी से नहीं मिलेगी। उन्होंने Hit Row के लिए विरोधी चुने। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे ने एंट्री की।
- Hit Row vs ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाने के लिए टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला)
यह मैच उतना खास नहीं था। Hit Row ने मिलकर रिकोशे के खिलाफ अपनी जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन किया। बाद में ब्रॉन ने एंट्री करके हील स्टार्स की बुरी हालत कर दी। रिकोशे ने रिंगसाइड पर डाइव लगाकर टॉप डोला को धराशाई किया और फिर रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अशांटे एडोनिस पर पावरबॉम्ब लगाया। स्ट्रोमैन ने एडोनिस को पिन करके जीत हासिल की।
नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे टूर्नामेंट में आगे बढ़े
बैकस्टेज केविन ओवेंस का इंटरव्यू देखने को मिला। उसोज़ ने एंट्री की और केविन के साथ उनके ब्रॉल की शुरुआत ही हुई। इतनी देर में ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग किया और एडम पीयर्स ने उसोज़ को बिल्डिंग के बाहर जाने का आदेश दिया।
द उसोज़ बिल्डिंग के बाहर हुए और फिर जे ने सैमी को कॉल किया।
- एलए नाइट का सैगमेंट
एलए नाइट ने ब्रे वायट के थीम सॉन्ग और कपड़ों में एंट्री की। उन्होंने वायट के कपड़ों को फाड़ा और फिर प्रोमो कट किया। उन्होंने फैंस की बेइज्जती की और फिर कहा कि वो वायट के किसी भी रूप का सामना करने के लिए तैयार हैं। ब्रे वायट स्टेज एरिया पर नज़र आए और उन्होंने कहा कि नाइट को वहीं मिलेगा, जो उन्हें चाहिए। फैंस के बीच बिल्डिंग के एक ब्लॉक में Uncle Howdy नज़र आए। इसी के साथ सैगमेंट खत्म हुआ।
- इम्पीरियम vs लिगाडो डेल फैंटासमा (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाने के लिए टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला)
मैच में जबरदस्त मूव्स देखने को मिले। सभी सुपरस्टार्स ने अपनी ताकत का इस्तेमाल किया और कई मौकों पर हाई-फ्लाइंग मूव्स द्वारा भी प्रभावित किया गया। दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में इम्पीरियम ने अपना फिनिशर क्रूज़ डेल टोरो पर लगाया। साथ ही लुडविग ने टोरो को पिन करके जीत हासिल की।
नतीजा: इम्पीरियम ने जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल्स में प्रवेश किया
ज़ाया ली ने वीडियो सैगमेंट द्वारा विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया।
WWE ने एक वीडियो दिखाया, जहां शार्लेट फ्लेयर के इंटरव्यू में सोन्या डेविल ने इंटरफेयर किया। बाद में उन्हें जाने के लिए कहा गया।
बैकस्टेज शार्लेट फ्लेयर ने एडम पीयर्स से सोन्या डेविल को SmackDown विमेंस टाइटल मैच देने के लिए कहा। पीयर्स ने इसे अगले हफ्ते के लिए ऑफिशियल किया।
- केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआ
यह मैच बहुत शानदार रहा। केविन ने अपना दबदबा बनाया और सोलो सिकोआ ने बाद में शानदार काम किया। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से शानदार रहा। ओवेंस ने फ्रॉग स्प्लैश मूव लगाया और पिन किया। हालांकि, सैमी ज़ेन ने आकर सोलो को रिंग के बाहर खींचा। सोलो ने रिंगसाइड पर गलती से सैमी पर सुपरकिक लगा दी। मैच नो कांटेस्ट से खत्म हुआ। बाद में सोलो ने केविन पर हमला किया और फिर केविन ने सोलो के मूव को काउंटर करके सुपरकिक से वार किया। ओवेंस ने सिकोआ को टेबल पर पॉपअप पावरबॉम्ब दिया और फिर स्टील चेयर से हमला किया। उन्होंने सैमी पर हमला नहीं किया और चेयर फेंकते हुए चले गए। रोमन ने सैमी को SmackDown में नहीं आने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने दिग्गज के फैसले के खिलाफ जाकर ब्लू ब्रांड में एंट्री की।
नतीजा: नो कांटेस्ट से मैच खत्म हुआ
इस तरह से SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।