WWE SmackDown का एक और एपिसोड खत्म हो गया है। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से पहले हुआ यह WWE का आखिरी शो भी था और स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के साथ प्रीमियम लाइव इवेंट की बुकिंग भी समाप्त हो गई है। आइए नजर डालते हैं SmackDown में क्या-क्या हुआ:WWE SmackDown की शुरुआत शार्लेट फ्लेयर vs आलियाशार्लेट फ्लेयर ने पिछले हफ्ते अपनी हार का कारण ड्रू गुलक को बताया और WrestleMania Backlash से पहले उन्होंने रोंडा राउजी के ऊपर निशाना साधा। इस मैच के शुरू होने से पहले शार्लेट फ्लेयर ने आलिया के ऊपर अटैक कर दिया। उन्होंने क्लोजलाइन लगाने के बाद बिग बूट भी दिया। इसी अटैक के बीच रोंडा राउजी ने रिंग में एंट्री की और उनकी शार्लेट फ्लेयर के साथ जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिलीं। हालांकि रेफरी और ऑफशियल्स ने आकर मुश्किल से दोनों को अलग किया। रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर ने दिखा दिया कि WrestleMania Backlash में उनका मैच कितना खतरनाक होने वाला है।WWE@WWEWhy wait until Sunday?!#SmackDown #WMBacklash @RondaRousey @MsCharlotteWWE734180Why wait until Sunday?!#SmackDown #WMBacklash @RondaRousey @MsCharlotteWWE https://t.co/QYYnP85yuJ#) WWE SmackDown में शायना बैजलर vs साशा बैंक्ससाशा बैंक्स ने मैच की शुरुआत में कंट्रोल हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन शायना बैजलर ने भी जल्द ही फाइटबैक किया। दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के मूव्स को बहुत ही अच्छे से काउंटर किया। मैच में नटालिया के दखल देने का नुकसान साशा बैंक्स को हुआ और अंत में शायना बैजलर ने साशा बैंक्स के ऊपर स्कूलबॉय मूव हिट करते हुए उन्हें पिनफॉल के जरिए हरा दिया। मैच के बाद भी चैलेंजर्स ने चैंपियंस के ऊपर अटैक करना चाहा। हालांकि नेओमी और बैंक्स ने पलटवार किया और आखिरकार अपरहैंड हासिल किया।विजेता: शायना बैजलर WWE@WWEThe WWE Women's Tag Team Championship will be on the line NEXT WEEK on #SmackDown!@SashaBanksWWE @NaomiWWE @NatbyNature @QoSBaszler682192The WWE Women's Tag Team Championship will be on the line NEXT WEEK on #SmackDown!@SashaBanksWWE @NaomiWWE @NatbyNature @QoSBaszler https://t.co/fbQLvHZLXO#) WWE SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन का सैगमेंटWrestleMania Backlash से पहले हैप्पी कॉर्बिन ने अपने प्रतिद्वंदी मैडकैप मॉस के ऊपर निशाना साधा। मॉस भी स्क्रीन के जरिए दिखाई दिए और उन्होंने कुछ जोक सुनाए। कॉर्बिन ने कहा कि मॉस उनसे डरते हैं और इसी वजह से वो यहां नहीं हैं। हालांकि मॉस ने रिंग में एंट्री की और उन्होंने फिर से कॉर्बिन का मजाक बनाया। कॉर्बिन गुस्से में रिंग से चले गए।WWE@WWE... this guy#SmackDown @BaronCorbinWWE48189... this guy#SmackDown @BaronCorbinWWE https://t.co/X6z0wzYkgh#) WWE SmackDown में गंथर vs ड्रू गुलकड्रू गुलक ने गंथर के क्लच से खुद को बचाया, लेकिन पूर्व NXT यूके चैंपियन ने चेस्ट पर अटैक किया और फिर खतरनाक बूट उन्हें हिट की। गंथर ने मैच में पकड़ बनाई और गुलक की हालत खराब कर दी। गंथर ने गुलक को स्लीपर होल्ड में जकड़ लिया, लेकिन ड्रू गिवअप नहीं कर रहे थे। गंथर ने होल्ड को तोड़ा और बहुत ही जबरदस्त पावरबॉम्ब हिट किया। उन्हें स्लैम करते हुए गंथर ने इस मैच को जीत लिया।विजेता: गंथरWWE@WWEIt is NOT looking good for @DrewGulak...#SmackDown @Gunther_AUT31589It is NOT looking good for @DrewGulak...#SmackDown @Gunther_AUT https://t.co/OK8mEgFfIcबैकस्टेज शिंस्के नाकामुरा का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने कहा कि वो ब्लडलाइन को भूले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब सही समय होगा तब वो रोमन रेंस का सामना करेंगे और अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन इसे भूल नहीं पाएंगे।WWE@WWE"When the time is right, I will get a piece of @WWERomanReigns."#SmackDown @ShinsukeN @HeymanHustle759169"When the time is right, I will get a piece of @WWERomanReigns."#SmackDown @ShinsukeN @HeymanHustle https://t.co/hfhAXIps5D#) WWE SmackDown में शेमस और रिज हॉलैंड vs द न्यू डे (टेबल्स मैच)रिंग में चारों सुपरस्टार्स के बीच बहुत ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। सभी ने ही अपने प्रतिद्वंदी को टेबल पर पटकने का पूरा प्रयास किया। हालांकि कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। इस बीच कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने मैच में पूरी तरह से कंट्रोल हासिल कर लिया था। वो इस मैच को जीतने के काफी करीब आ गए थे, लेकिन तभी बच ने रिंग के नीचे से एंट्री करते हुए अपने पार्टनर्स की मदद की। इसी का फायदा उठाते हुए शेमस और हॉलैंड ने वुड्स को टेबल पर पटकते हुए इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद बच ने वुड्स पर अटैक जारी रखा और बाद में अपनी टीम के साथ सेलिब्रेट किया।विजेता: शेमस और रिज हॉलैंडWWE@WWE FIGHT NIGHT #SmackDown #Butch @WWESheamus @RidgeWWE27362👊 FIGHT NIGHT 👊#SmackDown #Butch @WWESheamus @RidgeWWE https://t.co/E3WG8Xtzygबैकस्टेज सैमी जेन ने पॉल हेमन को बताया कि शिंस्के नाकामुरा की नजर रोमन रेंस के ऊपर है। उन्होंने कहा कि वो नाकामुरा को देख लेंगे। इस बीच पॉल हेमन ने जेन से कहा कि रोमन रेंस को उनका एफर्ट पसंद आ रहा है। WWE@WWE"Don't leave me alone with him!" #SmackDown @HeymanHustle @SamiZayn601133"Don't leave me alone with him!" 😂#SmackDown @HeymanHustle @SamiZayn https://t.co/sJBpPKXIbDसैमी जेन ने एडम पीयर्स से कहा कि अगले हफ्ते उन्हें शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच चाहिए। पीयर्स ने इस हफ्ते के लिए दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिया। WWE@WWE.@SamiZayn vs. @ShinsukeN... RIGHT NOW??!#SmackDown @ScrapDaddyAP28363.@SamiZayn vs. @ShinsukeN... RIGHT NOW??!#SmackDown @ScrapDaddyAP https://t.co/hSyQLhAECJलेसी इवांस का इस हफ्ते भी प्रोमो दिखाया गया और इस बीच उन्होंने लंबे समय बाद रिंग में भी एंट्री की। क्राउड की तरफ से इवांस को बहुत ही जबरदस्त समर्थन मिला। WWE@WWEWelcome back, @LaceyEvansWWE! #SmackDown383102Welcome back, @LaceyEvansWWE! 💪#SmackDown https://t.co/iFLuWBgK93#) WWE SmackDown में सैमी जेन vs शिंस्के नाकामुरासैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा ने लॉकअप के जरिए मैच की शुरुआत की। जेन ने अपरहैंड हासिल करना चाहा, लेकिन नाकामुरा ने जल्द ही कंट्रोल हासिल किया। हालांकि जेन ने नाकामुरा के मूव्स को बहुत ही अच्छे से काउंटर किया। जेन ने इस बीच खुद को आर्मबार से भी बचाया और जब नाकामुरा किनशासा देने गए तभी जेन रिंग से बाहर चले गए। जेन ने बैरिकेड के पास नाकामुरा के ऊपर जबरदस्त हैलुवा किक लगाई और सही समय पर रिंग में एंट्री की। नाकामुरा काउंटआउट हो गए और जेन ने जीत हासिल की।विजेता: सैमी जेनWWE@WWEYeaOH! #SmackDown @ShinsukeN37592YeaOH! 👑#SmackDown @ShinsukeN https://t.co/2g5hZ3GUZb#) WWE SmackDown RK-Bro, ड्रू मैकइंटायर और द ब्लडलाइन का सैगमेंटRK-Bro और ड्रू मैकइंटायर सबसे पहले रिंग में आए। मैकइंटायर क्राउड को एकनॉलेज करने के लिए कहने लगे थे। रिडल ने कहा कि वो एकनॉलेज करते हैं कि रैंडी उनके दोस्त हैं। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि वो एकनॉलेज करते हैं कि उन्होंने मैकइंटायर को हराते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी। मैकइंटायर ने कहा कि वो एकनॉलेज करते हैं कि उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराकर फिर से चैंपियनशिप जीती थी। तीनों मिलकर रोमन रेंस का भद्दा मजाक बना रहे हैं। रोमन रेंस और द उसोज ने एंट्री की। ऐसा लग रहा था कि रेंस प्रोमो देंगे, लेकिन उन्होंने माइक को फेंकते हुए रिंग में गुस्से में एंट्री की। रिंग में सभी सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल की शुरुआत हो गई। ब्लडलाइन ने एक समय दबदबा बनाया और रेंस ने मैकइंटायर को सुपरमैन पंच दे दिया। हालांकि रिडल और रैंडी ऑर्टन ने एंट्री करते हुए उसोज को RKO दिया। इसके बाद मैकइंटायर ने रेंस के ऊपर क्लेमोर किक हिट कर दी और रेंस की हालत इस किक से काफी खराब नजर आई।WWE@WWEA Claymore connects! #SmackDown @DMcIntyreWWE @WWERomanReigns @HeymanHustle28888A Claymore connects! 😱#SmackDown @DMcIntyreWWE @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/03vjlYwfCTWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।