एक्सट्रीम रूल्स के लिए WWE जबरदस्त तरह से बिल्डअप कर रहा है और SmackDown के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कुछ बड़े मैचों के लिए WWE ने हाइप बनाने की कोशिश की। इसके अलावा WWE ने एक पुराना मैच भी दिखाया। शो इतना शानदार नहीं था जितनी उम्मीद की जा रही थी। साफ है कि बड़े स्टार्स के बिना WWE अच्छे शो नहीं बना पा रहा है। खैर, आइए SmackDown में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।
- SmackDown में जैफ हार्डी ने द मिज़ को हराया
- SmackDown में बेली और साशा बैंक्स को निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस पर जीत मिली
Advertisement
ये भी पढ़ें:- 4 गलतियां जिनसे WWE को सबसे खास और यादगार पल दिए
1 / 2
NEXT
Published 11 Jul 2020, 10:15 IST