SmackDown का एपिसोड काफी बेहतर साबित हुआ। WWE ने एपिसोड की शुरुआत SmackDown विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन से की। दोनों के बीच ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ही मैच तय हो गया। इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप की दुश्मनी आगे बढ़ी जहां डॉल्फ ज़िगलर ने मोंटेज फोर्ड का सामना किया। इस दौरान पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को जीत मिली।बिग ई का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन से देखने को मिला था। इस मैच में उनकी हार हुई। यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन का बिल्डअप देखने को मिला। इस दौरान केविन ओवेंस ने प्रोमो कट किया और इस दौरान जे उसो ने उनपर हमला किया। रोमन रेंस लड़ने के मूड में आए थे लेकिन रुक गए। बैकस्टेज रेंस ने ओवेंस पर जबरदस्त हमला किया।ये भी पढ़ें;- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन पर शैम्पेन की बोतल फोड़ीबिली के और नटालिया की एक टैग टीम मैच में बड़ी हार हुई और रायट स्क्वाड ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही ओटिस और चैड गेबल ने सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा का सामना किया। इस दौरान ओटिस और उनके साथी को हार मिली। SmackDown के मेन इवेंट में साशा बैंक्स ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को कार्मेला के खिलाफ डिफेंड किया।इस दौरान दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खैर, अंत में जाकर मैच DQ से खत्म हुआ। मैच के बाद कार्मेला ने साशा बैंक्स पर बुरी तरह हमला किया था। देखा जाए तो SmackDown का एपिसोड अच्छा था। आइए SmackDown के एपिसोड के नतीजों के साथ वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।- SmackDown में विमेंस चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलने वाली थी। इसके बावजूद कार्मेला वहां नहीं आयी। वो बड़ी स्क्रीन पर मौजूद थीं और साशा बैंक्स ने उन्हें ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ही चुनौती दे दी। बड़ा टाइटल मैच तय हुआ⚡️⚡️⚡️It's time for Friday Night #SmackDown LIVE from #WWEThunderDome at Tropicana Field! pic.twitter.com/k64vw2hhSI— WWE (@WWE) December 12, 2020It's BOSS TIME!#SmackDown @SashaBanksWWE pic.twitter.com/aF8JX7ZSfs— WWE (@WWE) December 12, 2020Where is @CarmellaWWE and where is the contract??? 🧐#SmackDown @SashaBanksWWE pic.twitter.com/Z0azqv6u60— WWE (@WWE) December 12, 2020