इस हफ्ते स्मैकडाउन में ड्राफ्ट हुआ, जिसमें फैंस को चार राउंड देखने को मिले। स्टैफनी मैकमैहन ने सभी राउंड में लिस्ट का एलान किया। हर राउंड में स्मैकडाउन को दो सुपरस्टार्स जबकि रॉ को 3 सुपरस्टार्स दिए। ये ड्राफ्ट का पहला पार्ट था जबकि रॉ में दूसरा पार्ट होगा।
ये भी पढ़ें- WWE Draft Part-1: SmackDown और Raw में जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट
स्मैकडाउन के फैंस ने मेन इवेंट को काफी पंसद किया क्योंकि इसमें एक्शन ज्यादा था। जब से फॉक्स नेटवर्क पर ब्लू ब्रांड आया है तभी से शो में काफी अच्छी चीज़ें हो रही है। उम्मीद करते हैं कि ऐसा आगे भी होता रहे।
चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सभी सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर-
ओपनिंग मैच में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का आमना-सामना हुआ लेकिन अंत में फीन्ड ने रॉलिंस पर अटैक किया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
ड्रॉफ्ट का पहले राउंड: बैकी लिंच (रॉ), रोमन रेंस (स्मैकडाउन), ओसी क्लब (रॉ), ब्रे वायट (स्मैकडाउन), ड्रू मैकइंटायर (रॉ)
किंग कॉर्बिन का सामना शॉर्टी गेबल के खिलाफ हुआ। इस मैच को किंग कॉर्बिन ने जीता
ड्राफ्ट का दूसरा राउंड: रैंडी ऑर्टन (रॉ), साशा बैंक्स (स्मैकडाउन), रिकोशे (रॉ), ब्रॉन स्ट्रोमैन (स्मैकडाउन), बॉबी लैश्ले (रॉ)
WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट चल रहा था, तभी उनके पुराने दुश्मन केन वैलासकेज ने रे मिस्टीरियो के साथ दस्तक देकर लैसनर को चुनौती दी।
द न्यू डे और ओसी क्लब के बीच शानदार मैच देखने को मिला जिसमें न्यू डे जीत दर्ज की।
ड्राफ्ट का तीसरा राउंड: एलेक्सा ब्लिस (रॉ), लेसी इवांस (स्मैकडाउन ), केविन ओवेंस (रॉ), द रिवाइवल (स्मैकडाउन ), नटालिया (रॉ)
ड्राफ्ट का चौथा राउंड: वाइकिंग रेडर्स (रॉ), लूचा हाउस पार्टी (स्मैकडाउन), निकी क्रॉस (रॉ),हैवी मशीनरी (स्मैकडाउन), द स्ट्रीट प्रॉफिट (रॉ)
शो के मेन इवेंट मे शार्लेट बनाम बेली का मैच हुआ। शार्लेट को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
Also Read
Article Continues below
Edited by Ankit