WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड ज्यादा खास नहीं था और इसकी एक प्रमुख वजह अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की गैरमौजूदगी भी रही। उनकी कमी खली, लेकिन ऐसा नहीं था कि शो में कुछ भी नहीं हुआ। स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में बात करने लायक काफी कुछ था।शो में आईसी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला और इसके अलावा भी कई जबरदस्त मुकाबले में ब्लू ब्रांड में हुए। रिकोशे, रिया रिप्ली, ड्रू मैकइंटायर, मैडकैप मॉस, रिडल ने शो में अहम जीत दर्ज की। इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की एक हाफ नेओमी और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप की एक हाफ जिमी उसो को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।इसके अलावा अगले हफ्ते और साथ ही WrestleMania Backlash के लिए बड़े मैचों का ऐलान किया गया। ड्रू मैकइंटायर और सैमी जेन की स्टोरीलाइन जारी रही। इस हफ्ते दोनों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ और अगले हफ्ते भी दोनों के बीच मुकाबला होगा। इस बार दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबरजैक मैच होगा। न्यू डे और शेमस, रिज हॉलैंड और बच के बीच स्टोरीलाइन जारी है।मेन इवेंट में RK-Bro के रिडल का मुकाबला द उसोज के जिमी उसो के खिलाफ हुआ। इस मैच में रैंडी ऑर्टन और जे उसो की तरफ से दखल देखने को मिला। हालांकि अंत में रिडल ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की।आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) SmackDown की शुरुआत RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने की और उन्होंने द उसोज के टाइटल यूनिफिकेशन मैच के चैलेंज को स्वीकार किया। बाद में द उसोज ने रिडल के ऊपर अटैक किया था। WWE@WWE#RKBro have accepted The @WWEUsos challenge!#SmackDown @RandyOrton @SuperKingofBros @HeymanHustle5:43 AM · Apr 16, 20221733314#RKBro have accepted The @WWEUsos challenge!#SmackDown @RandyOrton @SuperKingofBros @HeymanHustle https://t.co/H16gWQEmrDWWE@WWEWelcome to #SmackDown, #RKBro!@RandyOrton @SuperKingofBros5:34 AM · Apr 16, 20221230277Welcome to #SmackDown, #RKBro!@RandyOrton @SuperKingofBros https://t.co/aRmuLCNvlU#) रिया रिप्ली ने SmackDown में सिंगल्स मुकाबले में विमेंस टैग टीम चैंपियंस की एक हाफ नेओमी को हराया। WWE@WWEJust like that, @RheaRipley_WWE has taken over!#SmackDown @NaomiWWE5:54 AM · Apr 16, 20221214264Just like that, @RheaRipley_WWE has taken over!#SmackDown @NaomiWWE https://t.co/UygcSrD3UsWWE@WWE#SmackDown @NaomiWWE @RheaRipley_WWE5:58 AM · Apr 16, 20221189266😮#SmackDown @NaomiWWE @RheaRipley_WWE https://t.co/3n9cru4Qj0#) WWE SmackDown में मैडकैप मॉस ने सिंगल्स मैच में लोस लोथारियस के हम्बर्टो को हराया। WWE@WWEWhat a win for @MadcapMoss!#SmackDown6:19 AM · Apr 16, 2022621144What a win for @MadcapMoss!#SmackDown https://t.co/HFbACxYjiE#) WWE SmackDown में विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का इंटरव्यू नए इंटरव्यूअर ड्रू गुलक ने लिया। शार्लेट ने ड्रू गुलक पर जबरदस्त तरीके से अटैक करते हुए उन्हें आई क्विट कहने पर मजबूर किया। WWE@WWEQuitting Winning #SmackDown @MsCharlotteWWE6:34 AM · Apr 16, 2022879214Quitting 🚫Winning ✅#SmackDown @MsCharlotteWWE https://t.co/P23OByhGcUWWE@WWE... and it was all going so well for @DrewGulak.#SmackDown @MsCharlotteWWE6:33 AM · Apr 16, 20221075245... and it was all going so well for @DrewGulak.#SmackDown @MsCharlotteWWE https://t.co/KJmhxLyNfI#) ड्रू मैकइंटायर ने SmackDown में सिंगल्स मैच में सैमी जेन को काउंटआउट के जरिए हराया। WWE@WWENice try, @SamiZayn.#SmackDown @DMcIntyreWWE @PatMcAfeeShow6:44 AM · Apr 16, 2022750182Nice try, @SamiZayn.#SmackDown @DMcIntyreWWE @PatMcAfeeShow https://t.co/SH4Uxv16UMWWE@WWE.@SamiZayn out here getting dabbed on 🤣#SmackDown6:43 AM · Apr 16, 2022781159.@SamiZayn out here getting dabbed on 🤣#SmackDown https://t.co/Eb5ZSyntbF#) आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मुकाबले में रिकोशे ने भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को हराया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। WWE@WWE.@KingRicochet takes out @JinderMahal and @DilsherShanky!#SmackDown #ICTitle6:57 AM · Apr 16, 2022429120.@KingRicochet takes out @JinderMahal and @DilsherShanky!#SmackDown #ICTitle https://t.co/GcWOQlbiqYWWE@WWE.@JinderMahal looking to overpower @KingRicochet!#SmackDown #ICTitle6:56 AM · Apr 16, 2022419120.@JinderMahal looking to overpower @KingRicochet!#SmackDown #ICTitle https://t.co/nuS4Ma1v7S#) SmackDown के मेन इवेंट में रिडल ने जिमी उसो को सिंगल्स मैच में हराया। WWE@WWE#RKBro stands tall on #SmackDown! @RandyOrton @SuperKingofBros7:29 AM · Apr 16, 20221049209#RKBro stands tall on #SmackDown! @RandyOrton @SuperKingofBros https://t.co/yjaOhz1GKtWWE@WWEHe got him!!!#SmackDown @SuperKingofBros @WWEUsos @RandyOrton7:28 AM · Apr 16, 20221773339He got him!!!#SmackDown @SuperKingofBros @WWEUsos @RandyOrton https://t.co/zl2ffPCenWकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!