WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 15 अप्रैल 2022

WWE SmackDown के एपिसोड में Raw के चैंपियंस का देखने को मिला दबदबा
WWE SmackDown के एपिसोड में Raw के चैंपियंस का देखने को मिला दबदबा

WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड ज्यादा खास नहीं था और इसकी एक प्रमुख वजह अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की गैरमौजूदगी भी रही। उनकी कमी खली, लेकिन ऐसा नहीं था कि शो में कुछ भी नहीं हुआ। स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में बात करने लायक काफी कुछ था।

शो में आईसी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला और इसके अलावा भी कई जबरदस्त मुकाबले में ब्लू ब्रांड में हुए। रिकोशे, रिया रिप्ली, ड्रू मैकइंटायर, मैडकैप मॉस, रिडल ने शो में अहम जीत दर्ज की। इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की एक हाफ नेओमी और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप की एक हाफ जिमी उसो को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा अगले हफ्ते और साथ ही WrestleMania Backlash के लिए बड़े मैचों का ऐलान किया गया। ड्रू मैकइंटायर और सैमी जेन की स्टोरीलाइन जारी रही। इस हफ्ते दोनों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ और अगले हफ्ते भी दोनों के बीच मुकाबला होगा। इस बार दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबरजैक मैच होगा। न्यू डे और शेमस, रिज हॉलैंड और बच के बीच स्टोरीलाइन जारी है।

मेन इवेंट में RK-Bro के रिडल का मुकाबला द उसोज के जिमी उसो के खिलाफ हुआ। इस मैच में रैंडी ऑर्टन और जे उसो की तरफ से दखल देखने को मिला। हालांकि अंत में रिडल ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की।

आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) SmackDown की शुरुआत RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने की और उन्होंने द उसोज के टाइटल यूनिफिकेशन मैच के चैलेंज को स्वीकार किया। बाद में द उसोज ने रिडल के ऊपर अटैक किया था।

#) रिया रिप्ली ने SmackDown में सिंगल्स मुकाबले में विमेंस टैग टीम चैंपियंस की एक हाफ नेओमी को हराया।

#) WWE SmackDown में मैडकैप मॉस ने सिंगल्स मैच में लोस लोथारियस के हम्बर्टो को हराया।

#) WWE SmackDown में विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का इंटरव्यू नए इंटरव्यूअर ड्रू गुलक ने लिया। शार्लेट ने ड्रू गुलक पर जबरदस्त तरीके से अटैक करते हुए उन्हें आई क्विट कहने पर मजबूर किया।

#) ड्रू मैकइंटायर ने SmackDown में सिंगल्स मैच में सैमी जेन को काउंटआउट के जरिए हराया।

.@SamiZayn out here getting dabbed on 🤣#SmackDown https://t.co/Eb5ZSyntbF

#) आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मुकाबले में रिकोशे ने भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को हराया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

#) SmackDown के मेन इवेंट में रिडल ने जिमी उसो को सिंगल्स मैच में हराया।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment