इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। शो में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले, तो साथ ही में कई बड़े ऐलान भी हुए। रेड मॉन्स्टर केन ने लंबे समय बाद स्मैकडाउन में वापसी की, तो जॉन मॉरिसन ने 8 साल के बाद WWE में पहला मैच लड़ा और जीता भी।
लेसी इवांस और बेली के बीच बेहतरीन मैच हुआ, मेन इवेंट में रोमन रेंस vs रॉबर्ट रूड के बीच जबरदस्त टेबल्स मैच हुआ। WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड के ऊपर डेनियल ब्रायन ने हमला किया, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी रॉयल रंबल मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 17 जनवरी 2020
आइए बिना किसी देरी के एक नज़र स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर:
#केन ने की जबरदस्त वापसी, ब्रायन ने किया फीन्ड के ऊपर अटैक
1 / 5
NEXT
Published 18 Jan 2020, 10:24 IST