SmackDown में कई जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले। WWE ने जबरदस्त काम किया और फैंस को प्रभावित किया। कंपनी ने मुख्य रूप से TLC पीपीवी के लिए हाइप तैयार की। शो की शुरुआत रोमन रेंस और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन से हुई। ओवेंस की इस दौरान बुरी हालत हो गयी और रोमन ने उनसे अपना बदला लिया।
इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस दौरान दोनों टीमों ने जबरदस्त काम किया और एक जबरदस्त मैच दिया। विमेंस डिवीजन की सुपरस्टार्स भी एक्शन में नजर आयी। एक टैग टीम मैच का आयोजन हुआ और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को भी हाइप किया गया जहां एक जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला।
ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने अपने दुश्मन का किया बहुत ही बुरा हाल, 129 किलो का रेसलर बना 'सुपरस्टार ऑफ द ईयर'
ओटिस भी शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ एक्शन में नजर आए। इस दौरान ओटिस ने जबरदस्त तरीके से जीत दर्ज की। सैमी अवार्ड्स का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने अवार्ड्स दिए। खैर, अंत में उनपर सैमी अवार्ड्स सुपरस्टार ऑफ द ईयर बिग ई ने हमला किया। बियांका ब्लेयर और बेली के बीच मैच देखने को मिला। इस दौरान बियांका ब्लेयर को हार का सामना करना पड़ा।
मेन इवेंट सैगमेंट जबरदस्त साबित हुआ जहां रोमन रेंस और उनके भाई ने ओवेंस की बुरी हालत कर दी थी। इसके बावजूद अंत में ओवेंस ने रोमन को चेतावनी दी। SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड के नतीजों के साथ वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।