एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। एक तरफ जहां पीपीवी के लिए शानदार बिल्डअप देखने को मिला, तो दूसरी तरफ फ्यूचर ड्रीम मैच की नींव भी मेन इवेंट में रखी गई। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ऐज (Edge) पूरी तरह से शो में सेंटर ऑफ एट्रैक्शन रहें। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में ऐज को खतरनाक स्पीयर देने के बाद रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयानWWE SmackDown का एपिसोड दोमौजूदा चैंपियंस के लिए बहुत ही ज्यादा भारी साबित हुआ है। यहां तक कि फेमस सुपरस्टार ने मौजूदा आईसी चैंपियन के ऊपर इतने खतरनाक तरीके से अटैक किया कि उन्हें स्ट्रैचर पर ले जाया गया। दूसरी तरफ Elimination Chamber के लिए भी बहुत ही बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी किया गया। ऐज ने SmackDown में शो के दौरान Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स से अलग-अलग जाकर बात की, तो मेन इवेंट के दौरान वो कमेंट्री करते हुए भी नजर आए। हालांकि सबसे चौंकाने वाली चीज जो रही वो थी कि फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार ने हील टर्न के संकेत दिए। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 19 फरवरी, 2021SmackDown के मेन इवेंट में जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला और 8 दिग्गज सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर अपने मूव्स का इस्तेमाल करते हुए Elimination Chamber को अच्छे से हाइप किया। अब आइए नजर डालते हुए WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) SmackDown की शुरुआत ऐज ने की और इस बीच रोमन रेंस भी रिंग में आ गए। ऐज ने पूरी तरह से रोमन रेंस पर निशाना साधते हुए इन्हें इंसिक्योर बताया। इस बीच सैमी जेन भी आए और उन्होंने कहा कि वो फ्यूचर चैंपियन हैं। जे उसो ने उन्हें सुपरकिक मारते हुए रिंग से बाहर किया। अंत में रोमन रेंस ने ऐज के कान में कुछ कहा और फिर चले गए। Unsurprisingly, @SamiZayn has something to say... #SmackDown @WWERomanReigns @EdgeRatedR pic.twitter.com/6Xn4F7CWeL— WWE (@WWE) February 20, 2021Wonder if that will make the documentary??? 😮#SmackDown @SamiZayn @WWEUsos pic.twitter.com/mw7drrIKFQ— WWE (@WWE) February 20, 2021What did The Head of the Table have to say to @EdgeRatedR???#SmackDown @WWERomanReigns pic.twitter.com/HzQOIEMVJB— WWE (@WWE) February 20, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।