WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीद थी। शो की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में हुई और साथ ही WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी भी हुई। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के लिए उनके मैच का ऐलान हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिडल, गंथर, जेवियर वुड्स, मैडकैप मॉस और ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते SmackDown में जीत दर्ज की। इसके अलावा अगले हफ्ते के लिए स्टील केज मैच, बीट द क्लॉक और आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया। भारतीय सुपरस्टार शैंकी के पास अगले हफ्ते आईसी चैंपियन बनने का मौका होगा। इसके अलावा रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। लगातार दूसरा हफ्ता ड्रू गुलक और SmackDown टैग टीम चैंपियंस RK-Bro के लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ। साथ ही गंथर ने अपनी विनिंग और बच ने लूजिंग स्ट्रीक को जारी रखा। मेन इवेंट में लंबरजैक मैच हुआ, लेकिन इस मैच का अंत काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा। अंत में एक बार फिर सैमी जेन खुद को बचाने में कामयाब हुए। जिंदर महर और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी एक बार फिर शुरू होती हुई दिकाई दी। हालांकि रोमन रेंस को SmackDown के एपिसोड में भी कोई प्रतिद्वंदी नहीं मिला। आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। शार्लेट फ्लेयर ने पहले रोंडा राउजी पर अटैक कर दिया, लेकिन रोंडा राउजी ने भी अपना बदला लिया। अंत में राउजी ने ड्रू गुलक को आर्मबार देते हुए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। #) जेवियर वुड्स ने SmackDown में हुए सिंगल्स मैच में बच को हराया। बच को एक बार फिर ब्लू ब्रांड में हार का सामना करना पड़ा। WWE@WWE.@RondaRousey makes it official for #WMBacklash!#SmackDown #IQuit @MsCharlotteWWE @DrewGulak1034241.@RondaRousey makes it official for #WMBacklash!#SmackDown #IQuit @MsCharlotteWWE @DrewGulak https://t.co/TvYO2S6sYGWWE@WWE.@DrewGulak is back!#SmackDown1119202.@DrewGulak is back!#SmackDown https://t.co/ruWfxFNyTa#) शैंकी ने रिकोशे को आईसी चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया। रिकोशे ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और बाद में इस मैच को अगले हफ्ते के लिए ऑफिशियल कर दिया गया।WWE@WWEWhere are you going, Butch?#SmackDown603133Where are you going, Butch?#SmackDown https://t.co/I6RM7jIG80WWE@WWEGot him!@AustinCreedWins takes down Butch on #SmackDown! @TrueKofi631148Got him!@AustinCreedWins takes down Butch on #SmackDown! @TrueKofi https://t.co/2g0LZaveMp #) SmackDown में हुए सिंगल्स मैच में गंथर ने टेडी गुड्स को मात दी। WWE@WWEConsider the #SmackDown locker room on notice.@Gunther_AUT948181Consider the #SmackDown locker room on notice.@Gunther_AUT https://t.co/4bYjiEWnVSWWE@WWERING GENERAL #SmackDown @Gunther_AUT648136RING GENERAL #SmackDown @Gunther_AUT https://t.co/1IR5OdIzeY#) Raw टैग टीम चैंपियंस के एक हाफ रिडल ने सिंगल्स मैच में SmackDown टैग टीम चैंपियंस के एक हाफ जे उसो को हराया। इस मैच के नतीजे से रोमन रेंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे। WWE@WWE.@SuperKingofBros takes down Jey @WWEUsos... and @WWERomanReigns does not appear to be pleased.#SmackDown @HeymanHustle @RandyOrton1321259.@SuperKingofBros takes down Jey @WWEUsos... and @WWERomanReigns does not appear to be pleased.#SmackDown @HeymanHustle @RandyOrton https://t.co/i7lZZzoy9kWWE@WWEThe Head of the Table is keeping a close eye on this one.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle1243275The Head of the Table is keeping a close eye on this one.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/msDCwUOA1m#) WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस साशा बैंक्स और नेओमी का इंटरव्यू देखने को मिला। नटालिया और शायना बैजलर ने इसमें दखल दिया। WWE@WWE🗣 You deserve it!!!#SmackDown @SashaBanksWWE @NaomiWWE1642428🗣 You deserve it!!!#SmackDown @SashaBanksWWE @NaomiWWE https://t.co/iT0LmdiHXUWWE@WWEThe CHAMPS are here!#SmackDown @SashaBanksWWE @NaomiWWE1889527The CHAMPS are here!#SmackDown @SashaBanksWWE @NaomiWWE https://t.co/rZfG3oHp04#) SmackDown में मैडकैप मॉस ने सिंगल्स मैच में एंजल को हराया। मैच के बाद हैप्पी कॉर्बिन ने मॉस पर अटैक किया और आंद्रे द जायंट ट्रॉफी को लेकर वहां से चले गए। WWE@WWEHappy Corbin is absconding with the trophy! #SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss538129Happy Corbin is absconding with the trophy! 😡#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss https://t.co/QCMeUwN4MRWWE@WWEWait a minute! #SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss407104Wait a minute! #SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss https://t.co/aL8YLowbPg#) सैमी जेन ने रोमन रेंस को एकनॉलेज किया और उन्हें ड्रू मैकइंटायर एवं RK-Bro के खिलाफ भड़काया। जेन ने मैकइंटायर के खिलाफ मैच के लिए रोमन रेंस से मदद मांगी। WWE@WWECould @SamiZayn be a valuable ally to #TheBloodline?#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos1179245Could @SamiZayn be a valuable ally to #TheBloodline?#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/3NNc90Hl3AWWE@WWE"I acknowledge you."#SmackDown @SamiZayn @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos1279279"I acknowledge you."#SmackDown @SamiZayn @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/Tlr5LnfpBW#) ड्रू मैकइंटायर ने मेन इवेंट में सैमी जेन को काउंटआउट के जरिए हराया। मैच के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले हफ्ते के लिए सिंगल्स मैच का ऐलान हुआ। बाद में महल-शैंकी ने मैकइंटायर पर अटैक किया। हालांकि मैकइंटायर ने महल के ऊपर क्लेमोर किक लगा दी। WWE@WWE.@DMcIntyreWWE takes everybody out!#SmackDown #LumberjackMatch662175.@DMcIntyreWWE takes everybody out!#SmackDown #LumberjackMatch https://t.co/bI4M4a237bWWE@WWE.@SamiZayn might be out!#SmackDown #LumberjackMatch @DMcIntyreWWE520126.@SamiZayn might be out!#SmackDown #LumberjackMatch @DMcIntyreWWE https://t.co/EMYFTyvdeLWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।