इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार रहा। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मिला, तो जॉन मॉरिसन और मिज ने न्यू डे के ऊपर अटैक किया। गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए फीन्ड को चैलेंज किया और डेनियल ब्रायन का भी अलग ही रूप देखने को मिला।
इसके अलावा WWE सुपर शोडाउन के लिए रोमन रेंस के मैच का भी ऐलान हुआ और शिंस्के नाकामुरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर आईसी चैंपियन के ऊपर अटैक किया। ओटिस ने भी टकर के साथ मिलकर अगले हफ्ते होने मैंडी रोज के खिलाफ होने वाली डेट की तैयारी की।
यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 7 फरवरी, 2020
आइए बिना किसी देरी के एक नज़र स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर:
#ओपनिंग सैगमेंट में द मिज और जॉन मॉरिसन डर्टी शीट सैगमेंट लेकर आए। सैगमेंट के अंत में मॉरिसन और मिज ने द न्यू डे के ऊपर अटैक किया
1 / 9
NEXT
Published 08 Feb 2020, 10:00 IST