WWE SmackDown के एपिसोड में जिंदर महल (Jinder Mahal) ने रिकोशे (Ricochet) के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। इस मैच में भारतीय सुपरस्टार ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में बेबीफेस सुपरस्टार का पलड़ा भारी रहा। रिकोशे ने आखिर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। उन्होंने स्मैकडाउन (SmackDown) में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। WWE SmackDown में जिंदर महल को आईसी चैंपियनशिप मैच में मिली बड़ी हारपिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में जिंदर ने एडम पीयर्स से आईसी चैंपियनशिप मैच की मांग की थी। इसी कारण बाद में आधिकारिक रूप से महल और रिकोशे के बीच मैच तय हो गया। इस मैच में किसी एक को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल हो रहा था क्योंकि पूर्व NXT सुपरस्टार को बतौर चैंपियन अच्छी बुकिंग नहीं मिल रही थी। WWE@WWE.@KingRicochet takes out @JinderMahal and @DilsherShanky!#SmackDown #ICTitle6:57 AM · Apr 16, 2022557145.@KingRicochet takes out @JinderMahal and @DilsherShanky!#SmackDown #ICTitle https://t.co/GcWOQlbiqYइसी वजह से लग रहा था कि शायद उनकी हार हो जाएगी। हालांकि, उन्होंने जिंदर महल को मैच में कड़ी टक्कर दी। कुछ मौकों पर महल का पलड़ा भारी रहा। रिकोशे ने मुकाबले के दौरान महल समेत शैंकी पर भी हमला किया। अंत में उन्होंने भारतीय सुपरस्टार पर अपना फिनिशर लगाकर मैच में जीत दर्ज की। जिंदर महल की क्लीन हार होना चौंकाने वाली चीज़ रही है। रिकोशे ने आलोचकों को जवाब देते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया है। जिंदर महल काफी संघर्ष कर रहे हैं और काफी महीनों से उन्हें बेहतर बुकिंग नहीं मिली है। WrestleMania के बाद उन्हें टीवी टाइम मिलने लगा है और उन्होंने हाल ही में चैंपियनशिप मैच भी लड़ा है। WWE@WWE.@JinderMahal looking to overpower @KingRicochet!#SmackDown #ICTitle6:56 AM · Apr 16, 2022530142.@JinderMahal looking to overpower @KingRicochet!#SmackDown #ICTitle https://t.co/nuS4Ma1v7Sइसी वजह से शायद उम्मीदें लगाई जा सकती है कि आने वाले समय में जिंदर महल और शैंकी को SmackDown में बतौर टैग टीम पुश मिलेगा। महल आगे सिंगल्स स्टार के रूप में भी नजर आ सकते हैं। दूसरी ओर Raw में उनके पूर्व साथी वीर महान को लगातार ताकतवर दिखाया जा रहा है। Raw में भारतीय सुपरस्टार अपना दबदबा जमा रहे हैं और इसी वजह से उम्मीदें रहेंगी कि पूर्व WWE चैंपियन और उनके साथी को SmackDown में पुश मिलेगा। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!