Roman Reigns के खतरनाक गुस्से को देखकर गदगद हुए WWE फैंस, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस न
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने जीता मैच

WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) से पहले ब्लू ब्रांड के अंतिम एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। दोनों सुपरस्टार्स ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। रे ने शुरूआत में रोमन रेंस की जमकर पिटाई की लेकिन अंत में रोमन रेंस उनके ऊपर भारी पड़े।

Ad

यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज का किया बहुत ही बुरा हाल, मेन इवेंट में चैंपियन को किया गया 'अधमरा'

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell पीपीवी में ये मैच होने वाला था लेकिन दोनों सुपरस्टार्स ने ब्लू ब्रांड में ही इस मैच की मांग कर दी थी। WWE ने भी इस मैच का ऑफिशियल ऐलान ब्लू ब्रांड के लिए कर दिया था। मैच बहुत ही शानदार रहा और ट्विटर पर भी फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी।

यह भी पढ़ें:WWE ने रोमन रेंस के खतरनाक मैच का ऐलान किया, जॉन सीना की हुई बेइज्जती, चैंपियनशिप मुकाबलों के नतीजे लीक?

Ad

(रे मिस्टीरियो का ऐसे जाते हुए देखना बुरा लगा।)

Ad

(इस समय कीथ ली ऐसे सुपरस्टार है जो रोमन रेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप छीन सकते हैं।)

Ad

(रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच शानदार मैच।)

Ad

( मेरे हिसाब से रोमन रेंस ने ब्लू ब्रांड में ये मैच इसलिए मूव कराया क्योंकि वो फादर्स डे के दिन घर जाना चाहते हैं।)

यह भी पढ़ें:WWE Summerslam 2021 में जॉन सीना के साथ संभावित मैच को लेकर Roman Reigns ने पहली बार बहुत बड़ा बयान दिया

Ad

(मैं झूठ नहीं बोलूंगा। मुझे ये मैच पसंद आया और मैं दस में से नौ नंबर दूंगा। काश रे जीत गए होते। मुझे देखकर अच्छा लगा जिस तरह रे ने रोमन रेंस को मैच की शुरूआत में पीटा।)

Ad

(मैच की शानदार शुरूआत और शानदार अंत।)

Ad

(रोमन रेंस जीत गए ये चौंकाने वाली बात।)

Ad

(शानदार मैच।)

Ad

(स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट के सबसे प्रसिद्ध चैंपियन।)

Ad

(मेन इवेंट अच्छा था।)

Ad

(रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को हराकर उन्हें हैप्पी फादर्स डे कहा।)

Ad

(रोमन रेंस बहुत ज्यादा हिंसक है।)

Ad

(रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को धराशाई कर दिया।)

Ad

(रोमन रेंस का चैंपियनशिप रन शानदार है और ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। रोमन रेंस इस समय अलग लेवल पर है।)

Ad

(मेन इवेंट शानदार रहा।)

Ad

(रेसलिंग में इस समय सबसे बेस्ट चीज रोमन रेंस।)

Ad

(भगवान का शुक्र है रोमन रेंस ने चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।)

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications