रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जिस तरह साल 2020 का अंत किया था, उतने ही धमाकेदार अंदाज में साल 2021 की शुरुआत की। इस हफ्ते हुए WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में जो हाल रोमन रेंस और जे उसो (Jey Uso) ने केविन ओवेंस (Kevin Owens) का किया है उसे कोई नहीं भूल सकता है।
SmackDown की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के सैगमेंट के साथ हुई, जिसमें उन्होंने अपने भाई जे उसो और एडवोकेट पॉल हेमन की तारीफ की। इस बीच केविन ओवेंस भी नजर आए और उन्होंने रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधते हुए जे उसो को मैच के लिए चैलेंज भी कर दिया था। इसके बाद केविन ओवेंस ने बहुत ही मुश्किल से एडम पीयर्स को मनाते हुए जे उसो के खिलाफ मैच को ऑफिशियल कराया।
केविन ओवेंस vs जे उसो मैच के बाद रोमन रेंस ने की केविन ओवेंस की हालत खराब
SmackDown के मेन इवेंट में केविन ओवेंस और जे उसो का सामना हुआ। इस मैच में पूरी तरह से केविन ओवेंस ने दबदबा बनाए रखा और अंत में आसानी से जे उसो को स्टनर देते हुए हरा दिया। केविन ओवेंस ने मैच खत्म होने के बावजूद जे उसो के ऊपर अटैक जारी रखा, यहां तक कि उनके हाथ को रिंग रोप्स पर बांध दिए और अटैक जारी रखा। ओवेंस ने जब देखा कि रोमन रेंस बाहर नहीं आ रहे हैं, तो वो जे उसो को ही बैकस्टेज ले जाने लगे।
इस बीच जे उसो को केविन ओवेंस ने एक टेबल पर सैट किया और खुद रैंप पर चढ़ गए, लेकिन तभी रोमन रेंस ने उनके ऊपर अटैक करना शुरू कर दिया। शुरुआत में केविन ओवेंस ने पलटवार करना चाहा, लेकिन जे उसो ने हाथ बंधे होने के बावजूद अपने भाई का साथ दिया और केविन ओवेंस को मारना शुरू कर दिया।
रोमन रेंस और जे उसो ने केविन ओवेंस को चेयर से भी मारा और यहां तक कि रोमन रेंस ने LED स्क्रीन पर भी ओवेंस को दे मारा। जे उसो ने अपनी हथकड़ी से ओवेंस के गले को जकड़ा और रोमन रेंस ने केविन ओवेंस के पेट पर चेयर से हमला किया। इसके बाद रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को लगभग 20 फुट की ऊंचाई से नीचे टेबल पर पटक दिया और इस खतरनाक अटैक से केविन ओवेंस की हालत बहुत ज्यादा खराब नजर आ रही थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
Published 02 Jan 2021, 09:58 IST