इस हफ्ते हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले हुआ WWE का आखिरी शो था। SmackDown के इस एपिसोड में एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और ऐज (Edge) आमने-सामने आए। हालांकि जिस तरह SmackDown का अंत हुआ उससे WrestleMania में होने वाले बड़े मैच की झलक तो दिख गई है।SmackDown के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस और सिजेरो ने टीम बनाकर किंग कॉर्बिन, सैमी जेन और जे उसो का सामना किया था। इस मैच के अंत में डेनियल ब्रायन ने सैमी जेन को अपने सबमिशन मूव यैस लॉक के जरिए टैपआउट कराते हुए इस मैच को अपनी टीम के लिए जीता।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 19 फरवरी, 2021 हालांकि मुकाबले के बा किंग कॉर्बिन ने डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस ने कॉर्बिन, सैमी जेन ने केविन ओवेंस, सिजेरो ने सैमी जेन और अंत में जे उसो ने सिजेरो को अपना ट्रेडमार्क मूव लगाते हुए Elimination Chamber से पहले मोमेंटम हासिल करने का प्रयास किया।ऐज ने इसके बाद सभी को चौंकाते हुए जे उसो को स्पीयर दे दिया था, जिसके बाद रोमन रेंस ने अचानक से एंट्री की और ऐज को खतरनाक स्पीयर दिया और SmackDown का अंत किया।I let you open my show, but you’re not going to close it. #Smackdown https://t.co/f5o0uAXkum— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 20, 2021रोमन रेंस ने WWE SmackDown में ऐज को स्पीयर देने के बाद चौंकाने वाला बयान दिया और ट्वीट करते हुए लिखा,"मैंने तुम्हें मेरे शो की शुरुआत करने दी, लेकिन तुम इसका अंत नहीं कर पाओगे।"आपको बता दें कि WWE ने ऐलान कर दिया था कि ऐज इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत करेंगे, जिसके बाद रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि अगर ऐज को उनके शो में कुछ कहना है, तो उन्हीं के मुंह पर कहना होगा। WWE SmackDown की शुरुआत में दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने आए थे, जिसमें ऐज ने रोमन रेंस की बेइज्जती करते हुए उन्हें इंसिक्योर कहा था।If you’re going to say something on my show, you’ll have say it to my face. See you at the top of the show. #Smackdown https://t.co/fSQau1ojlY— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 19, 2021WWE WrestleMania में होगा रोमन रेंस और ऐज का मैच?Royal Rumble मैच के विजेता ऐज ने अभी तक ऐलान नहीं किया कि वो WrestleMania में किस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। हालांकि इस हफ्ते WWE SmackDown में जो कुछ भी हुआ, उससे एक बात तो साफ है कि साल के सबसे बड़े शो में इन दोनों सुपरस्टार्स का ही मुकाबला देखने को मिलेगा।अब बस इंतजार Elimination Chamber का है, जहां रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इस पीपीवी के बाद WrestleMania के लिए ऐज का प्रतिद्वंदी कौन होगा इसका पता चल ही जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।