WWE SmackDown में Roman Reigns और The Rock के सैगमेंट को लेकर खुलासा, कंपनी द्वारा बदले गए प्लान पर जानकारी आई आमने

Ujjaval
WWE SmackDown के सैगमेंट पर बड़ी खबर आई सामने
WWE SmackDown के सैगमेंट पर बड़ी खबर आई सामने

The Rock & Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था। इसी के साथ शो की शुरुआत हुई और यहां से कई चीज़ों की तस्वीर साफ हुई। फैंस को एक समय पर लगा कि सैगमेंट थोड़ा ज्यादा लंबा हो गया है। अब हालिया रिपोर्ट द्वारा इस बात पर मुहर लग गई है।

Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि द रॉक और रोमन रेंस का सैगमेंट समय से ऊपर चला गया। इसी के चलते टाइमिंग पर बहुत हद तक फर्क पड़ा और WWE को थोड़े बदलाव करने पड़े। आपको बता दें कि शुरुआती सैगमेंट के लंबा खींचने के कारण कंपनी को टिफनी स्ट्रैटन और नेओमी की एंट्रेंस को काटना पड़ा।

टिफनी स्ट्रैटन और नेओमी को अपनी एंट्रेंस, मैच और एड-ब्रेक मिलाकर सिर्फ 9 मिनट मिले। आपको बता दें कि WWE ने द रॉक और रोमन रेंस के सैगमेंट को 30 मिनट देने का प्लान किया था लेकिन यह असल में 40 मिनट तक खींच गया। कई सारे लोगों ने भी सैगमेंट की लंबाई की सोशल मीडिया पर आलोचना की थी।

WWE SmackDown में The Rock और Roman Reigns के सैगमेंट में क्या हुआ?

WWE SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस और ब्लडलाइन की एंट्रेंस के साथ हुई। रोमन ने लगातार फैंस को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। बाद में द रॉक आए और उन्होंने WWE की सफलता पर बात की। उन्होंने कोडी रोड्स से सिंगल्स मैच लड़ने से इंकार कर दिया और टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। उन्होंने बताया कि वो रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर नाईट 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ना चाहेंगे।

ग्रेट वन ने इसमें एक बड़ी शर्त को जोड़ा। उन्होंने बताया कि अगर रोड्स और रॉलिंस की जीत हुई, तो नाईट 2 में अमेरिकन नाईटमेयर और ट्राइबल चीफ के बीच होने वाले मैच में ब्लडलाइन का कोई दखल देखने को नहीं मिलेगा। द रॉक ने इसी बीच यह भी कहा कि अगर कोडी और सैथ की हार हुई, तो नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में ब्लडलाइन रूल्स शर्त जुड़ जाएगी। रॉक ने अगले हफ्ते SmackDown में चैलेंज का जवाब मांगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now