WWE ने अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया है। 'हेड ऑफ द टेबल' रोमन रेंस (Roman Reigns) अपनी चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं और इस मैच के लिए बहुत ही खतरनाक शर्त भी जोड़ दी गई है।It's official! @WWEDanielBryan must win or be banished from #SmackDown!@WWERomanReigns #UniversalTitle @HeymanHustle pic.twitter.com/ZPZqyvcNCS— WWE (@WWE) April 24, 2021SmackDown के मेन इवेंट में सिजेरो और डेनियल ब्रायन रिंग में मौजूद थे। इस बीच सिजेरो ने रिंग में रोमन रेंस को जो चैलेंज दिया था, उसका जवाब मांगने के लिए उन्हें रिंग में बुलाया। रोमन रेंस ने एंट्री की और इसके बाद जो उन्होंने जो किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल रोमन रेंस ने साफ तौर पर सिजेरो के चैलेंज को नकार दिया और सिजेरो की बेइज्जती करते हुए कह दिया कि वो उनके लेवल के नहीं हैं। इसके बाद रेंस ने अपना ध्यान डेनियल ब्रायन पर लाया और कहा कि वो यैस मूवमेंट के लीडर से नफरत करते हैं और वो उन्हें यहां नहीं देख सकते। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज की बेइज्जती करके चौंकाया, चैंपियनशिप मैच में 121 किलो के सुपरस्टार की बड़ी हाररोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को अगले हफ्ते WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। हालांकि रोमन रेंस ने साफ कर दिया कि अगर डेनियल ब्रायन इस मैच को हार जाते हैं, तो उन्हें ब्रायन की शक्ल दोबारा देखने को नहीं मिलनी चाहिए और उन्हें SmackDown से जाना होगा। सिजेरो ने ब्रायन को चैलेंज को स्वीकार करने के लिए कहा और काफी सोचने के बाद ब्रायन ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। WWE ने भी इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच को ऑफिशियल कर दिया। "WHEN you lose, I don't ever want to see you again."#SmackDown @WWERomanReigns @WWEDanielBryan @HeymanHustle pic.twitter.com/rKIO2yQ8bV— WWE (@WWE) April 24, 2021WWE WrestleMania के बाद पहली अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रोमन रेंस आपको बता दें कि रोमन रेंस ने WWE में अपना आखिरी मुकाबला WrestleMania 37 के मेन इवेंट में लड़ा था। इस मैच में उन्होंने ऐज और डेनियल ब्रायन को शिकस्त देते हुए अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था। अब रोमन रेंस के सामने एक बार फिर डेनियल ब्रायन की चुनौती होने वाली है और देखना काफी दिलचस्प होगा कि ब्रायन यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने में कामयाब होते हैं या उन्हें हमेशा के लिए WWE को छोड़ना होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।