WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस बार नजर नहीं आए लेकिन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने उन्हें खतरनाक धमकी दी। रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच ऐतिहासिक टाइटल vs टाइटल मैच होगा। रोमन रेंस ने इस हफ्ते शानदार प्रोमो दिया और लैसनर को लेकर अपनी बात रखी।
WWE SmackDown में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को दी धमकी
पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने काफी बवाल मचाया था। लैसनर ने आठ सिक्योरिटी गार्ड्स के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। इस दौरान रोमन रेंस बच गए थे। रोमन रेंस, द उसोज और पॉल हेमन ने इस हफ्ते शानदार अंदाज में एंट्री की। रोमन रेंस ने पहले MSG में होने वाले मैच को लेकर बात की और कहा कि वो जीत हासिल कर लेंगे।
रोमन रेंस ने इसके बाद लैसनर के बारे में बात की। रोमन रेंस ने कहा कि कई लोग ब्रॉक लैसनर को WrestleMania में बतौर चैंपियन जाते हुए नहीं देखना चाहते हैं। रोमन रेंस ने बताया कि वो इस तरह का नहीं सोचते हैं क्योंकि वो WrestleMania में लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम करना चाहते हैं।
रोमन रेंस ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि WrestleMania में वो लैसनर को जीत का कोई मौका नहीं देंगे। रेंस ने कहा कि WrestleMania में लैसनर उन्हें स्वीकार जरूर करेंगे।
5 मार्च को MSG में WWE का बडा़ इवेंट होगा। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। पॉल हेमन कह चुके हैं कि लैसनर यहां अपनी WWE चैंपियनशिप हारेंगे। पॉल हेमन ने ये भी कहा कि उन्होंने लैसनर को हराने का प्लान तैयार कर लिया है। WrestleMania 38 में लैसनर और रोमन रेंस का मुकाबला काफी शानदार होगा। फैंस को इस मैच में काफी मजा आएगा। लैसनर अब शायद अगले हफ्ते आकर रोमन रेंस को जवाब दे सकते हैं। इस दौरान काफी एक्शन भी फैंस को देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि इस राइवलरी में आगे क्या होगा।