WWE SmackDown में इस हफ्ते रोंडा राउजी (Ronda Rousey), सोन्या डेविल (Sonya Deville) का सामना करती हुई दिखाई दीं। बता दें, रोंडा राउजी का यह ब्लू ब्रांड में पहला मैच था और इस मैच के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) भी रिंगसाइड पर मौजूद थीं। इस मैच में रोंडा राउजी बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए सोन्या को हराने में कामयाब रही थीं और मैच के बाद उन्होंने SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर की भी हालत खराब कर दी थी।WWE@WWE.@SonyaDevilleWWE in all kinds of trouble!#SmackDown @RondaRousey8:25 AM · Mar 5, 20221302250.@SonyaDevilleWWE in all kinds of trouble!#SmackDown @RondaRousey https://t.co/fIBrhyUHRUबता दें, यह मैच इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में देखने को मिला था और इस मैच के दौरान रोंडा राउजी ने सोन्या डेविल पर दबदबा बनाया था। हालांकि, शार्लेट फ्लेयर द्वारा रोंडा राउजी का ध्यान भटकाने की वजह से सोन्या डेविल को मैच में वापसी करने का मौका मिला था लेकिन सोन्या इस चीज़ का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाई थीं। अंत में, रोंडा राउजी ने सोन्या डेविल को आर्मबार में जकड़कर उन्हें टैप आउट कराते हुए मैच जीत लिया था।WWE@WWEShe's got more than an armbar, @MsCharlotteWWE! #SmackDown @RondaRousey8:28 AM · Mar 5, 20222571393She's got more than an armbar, @MsCharlotteWWE! #SmackDown @RondaRousey https://t.co/7OhDnnnN5yवहीं, मैच के बाद SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के रिंग में आने के बाद रोंडा ने उन्हें एंकल लॉक में जकड़ लिया था। इस वजह से शार्लेट फ्लेयर की हालत काफी खराब हो गई थी और उन्होंने टैप आउट कर दिया था।WWE WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी का SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी की 2022 विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद वो यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं। Royal Rumble विजेता बनने के बाद रोंडा ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर को मैच के लिए चैलेंज कर दिया था।अब शार्लेट फ्लेयर को WWE WrestleMania 38 के पहले दिन मेन इवेंट में रोंडा राउजी के खिलाफ अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। इस फिउड के दौरान जिस तरह रोंडा ने शार्लेट फ्लेयर पर दबदबा बनाया है, इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोंडा राउजी यह मैच जीतकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगी।