WWE SmackDown में CM Punk के धमाकेदार प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब, फैंस हुए काफी ज्यादा खुश

WWE
WWE फैंस SmackDown में सीएम पंक के प्रोमो से काफी खुश हैं

WWE: इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में पूर्व चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) की 9 सालों बाद वापसी देखने को मिली। ब्लू ब्रांड में बेस्ट इन द वर्ल्ड का जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला और इस दौरान उन्होंने कई सुपरस्टार्स को लेकर बात भी की। साथ ही उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania) को मेन इवेंट करने की बात भी की।

अपने प्रोमो के दौरान पंक ने रोमन रेंस, कोडी रोड्स, पॉल हेमन, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, एलए नाइट, जे उसो, जिमी उसो, रैंडी ऑर्टन जैसे स्टार्स का जिक्र किया। पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक ने यह भी कहा कि वो किस ब्रांड में जाएंगे इसका फैसला भी वो जल्दी लेंगे। पंक ने साफ किया कि वो निक एल्डिस, शॉन माइकल्स और एडम पीयर्स से इसे लेकर बात भी करेंगे। फैंस WWE SmackDown में सीएम पंक के जबरदस्त प्रोमो के बाद काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं और इस बीच सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब भी आया है।

WWE SmackDown में CM Punk के जबरदस्त प्रोमो को लेकर फैंस ने क्या कहा?

(वो ऐसा एंगल रन कर रहे हैं, जिसमें लॉकर रूम में सीएम पंक को लेकर मिक्स फीलिंग हैं। मुझे यह पसंद आ रहा है)

(सीएम पंक ने अपने एक प्रोमो में कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का जिक्र किया। इस बीच उनका बैकस्टेज केविन ओवेंस के साथ इंट्रैक्शन देखने को मिला। ड्रीम मैच की भरमार)

(यह वो सीएम पंक हैं, जिसका हम 10 साल से इंतजार कर रहे हैं। वो किसी भी समय पर स्विच कर सकते हैं और पाइपबॉम्ब प्रोमो दे सकते हैं। यह तो बस शुरुआत है।)

(सीएम पंक के इस प्रोमो ने 2024 और काफी हद तक उसके बाद तक के लिए स्टोरीलाइन तय कर दी है)

(सीएम पंक का 5 मिनट के अंदर केविन ओवेंस और कोडी रोड्स से इंट्रैक्ट करना टीवी के लिए शानदार है। यह तीन प्रो रेसलिंग काफी बेहतर बनाते हैं। इनके बीच फिउड देखने को मिलती है या उनकी पार्टनरशिप होती है तो हमारी जीत ही है।)

(सीएम पंक का प्रोमो शानदार था। जैसे ही उन्होंने अपना माइक ड्रॉप किया, मैंने जाकर उनकी टी-शर्ट को ऑर्डर किया।)

(सीएम पंक ने सभी को गलत साबित किया और बताया कि पीजी पंक सिर्फ एक मिथ हैं। उनका प्रोमो शानदार था। इससे केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ दुश्मनी के संकेत मिले।)

(मुझे अगर एक साल पहले कहा जाता कि हमें रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और सीएम पंक को एक सैगमेंट में देखेंगे। मैं जरूर हंसता।)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now