WWE SmackDown में The Rock के जबरदस्त सैगमेंट और भाई vs भाई मैच का ऐलान होने के बाद प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

WWE
WWE SmackDown में द रॉक के सैगमेंट को लेकर फैंस ने क्या कहा?

WWE SmackDown Social Media Reactions: इस हफ्ते स्मैकडाउन (WWE SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो में द रॉक (The Rock) का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने एक बार फिर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को अपने निशाने पर लिया।

पीपल्स चैंपियन ने अमेरिकन नाईटमेयर की धज्जियां उड़ाई और गाना गाते हुए रोड्स के साथ सैथ रॉलिंस पर भी हल्ला बोला। इस बीच उन्होंने अपनी जीत का भी दावा किया और कहा कि WrestleMania में रोड्स की हालत खराब होने वाली है। उन्होंने कोडी रोड्स की मांं को भी इस स्टोरीलाइन में शामिल कर लिया।

इसके अलावा WrestleMania XL के लिए भाई vs भाई मैच का ऐलान हो गया है। जिमी उसो ने जे उसो के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है और अब दोनों भाई पहली बार सिंगल्स मैच में सबसे बड़े स्टेज पर आमने-सामने होने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी बात हो रही है और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ देखने को मिली है।

WWE SmackDown में द रॉक के सैगमेंट और जिमी vs जे उसो मैच का ऐलान होने के बाद फैंस ने क्या कहा?

(जिन भी लोगों ने We Want Cody मोमेंट में हिस्सा लिया, उनका शुक्रिया, क्योंकि अगर वो बैकलैश नहीं हुआ होता तो हमें हर हफ्ते इतने बेहतरीन कंटेंट देखने को नहीं मिलता।)

(वो हॉलीवुड रॉक थीम को वापस लेकर आए हैं। द रॉक इस समय अलग लेवल पर काम कर रहे हैं)

(इतने सालों के बाद भी माइक पर द रॉक के जैसे कोई काम नहीं करता। वो सही में GOAT हैं।)

(WrestleMania 40 के बिल्डअप के दौरान रोमन रेंस एकदम बैकसीट पर चले गए हैं। वो सेंटरपीस बनने की जगह सिर्फ टाइटल होल्ड कर रहे हैं, जिसे वो हारने वाले हैं।)

(WWE WrestleMania के लिए जे उसो vs जिमी उसो मैच का ग्राफिक। कुछ लोगों को यह मैच पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन इन दोनों की कमेस्ट्री काफी शानदार रहने वाली है।)

(स्टेक काफी हाई हैं, क्योंकि जिमी उसो ने जे उसो के WrestleMania XL के चैलेंज का जवाब दे दिया है। भाई का भाई के खिलाफ मैच होने वाला है और ब्लडलाइन की यूनिटी टेस्ट होने वाली है। इस पर्सनल लड़ाई में किसकी जीत होगी?)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now