Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने लोगन पॉल (Logan Paul) को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन कर लिया है, मगर अब बड़ी जीत के बाद उन्हें स्मैकडाउन (SmackDown) स्टार सेंटोस एस्कोबार (Santos Escobar) से चेतावनी मिली है।एस्कोबार ने हाल ही में मेन रोस्टर को जॉइन किया है। हालांकि उन्होंने ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज किया, लेकिन साथ ही उन्हें धमकी देते हुए कहा:"ट्राइबल चीफ, मैं तुम्हें एक्नॉलेज करता हूं, लेकिन जब समय सही होगा, तब मैं आपको चैलेंज करने वाला हूं।"कुछ हफ्तों पहले एस्कोबार ने लिगाडो डेल फैंटासमा नाम के फैक्शन के मेंबर के रूप में अपना SmackDown डेब्यू किया था। उन्होंने ज़ेलिना वेगा को अपने ग्रुप से जोड़ने के बाद Hit Row पर अटैक किया। वेगा ने इस ग्रुप में इलेक्ट्रा लोपेज़ को रिप्लेस किया, जो अब NXT में एक सिंगल्स सुपरस्टार बन चुकी हैं। लिगाडो डेल फैंटासमा ने SmackDown के हालिया एपिसोड में WWE मेन रोस्टर पर अपना पहला मैच लड़ा, लेकिन उन्हें Hit Row के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।सेंटोस एस्कोबार की चेतावनी पर WWE यूनिवर्स की प्रतिक्रियारोमन रेंस और सेंटोस एस्कोबार की संभावित फ्यूड को लेकर WWE यूनिवर्स ने काफी उत्साह जताया है। इसके साथ ही फैंस ने लिगाडो डेल फैंटासमा और द ब्लडलाइन के मैच की उम्मीद भी जताई है।✮EWZine✮(The Banished have Risen! #HaloInfinite)@TheEWZine@EscobarWWE @WWERomanReigns Emperor of Lucha-Libre vs The Tribal Chief!Let's GOOOOOOOOOOOOOOOOOOO!141@EscobarWWE @WWERomanReigns Emperor of Lucha-Libre vs The Tribal Chief!Let's GOOOOOOOOOOOOOOOOOOO! https://t.co/pvEk3KDl0V"लूचा लाइबर एम्परर बनाम ट्राइबल चीफ। ये मैच बहुत धमाकेदार रहेगा।"Josiah Williams is Black.@JDeanWilliams@EscobarWWE @WWERomanReigns And I’m interested66@EscobarWWE @WWERomanReigns And I’m interested"मैं इस मैच को जरूर देखना चाहूंगा।"Satta@SattaLaFleur@EscobarWWE @WWERomanReigns I’ll push this agenda to the moon!!! I want this!71@EscobarWWE @WWERomanReigns I’ll push this agenda to the moon!!! I want this!"मैं इस मैच को देखने के लिए कुछ भी कर सकता हूं।"HHwngs@h_fn_h@EscobarWWE @WWERomanReigns Bloodline vs Legado…382@EscobarWWE @WWERomanReigns Bloodline vs Legado… https://t.co/gHluKPE5aA"ब्लडलाइन vs लिगाडो डेल फैंटासमा मैच शानदार रहेगा।"Ayabulela amaNkabane Yokwana@NewHouse_NM@CFCKaz6 @EscobarWWE @reigns_era @WWERomanReigns That's printing money tbh@CFCKaz6 @EscobarWWE @reigns_era @WWERomanReigns That's printing money tbh"War Games में दोनों टीमों का मैच WWE को बहुत फायदा पहुंचा सकता है।"आपको याद दिला दें कि Crown Jewel 2022 में द ब्लडलाइन ने अपने सभी टाइटल्स को रिटेन किया है। एक तरफ रोमन रेंस ने पॉल हेमन, वहीं द उसोज़ ने ब्रॉलिंग ब्रुट्स को मात देकर अपने अनडिस्प्यूटेड टाइटल्स को डिफेंड किया। जे और जिमी उसो ने मैच को डोमिनेट करते हुए जीत दर्ज की और अब अगले SmackDown एपिसोड में उनका सामना द न्यू डे से होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।