WWE में इस एरा (युग) के दौरान कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए, जिनको अपने नाम का कुछ हिस्सा गंवाना पड़ा। हाल ही के वर्षो में देखा गया है कि कंपनी WWE सुपरस्टार्स के नाम को छोटा करने में काफी दिलचस्पी लेने लगी है। कई सुपरस्टार्स को इस बदलाव से गुजरना पड़ा है। जब रूसेव ने पहली बार रॉ में डेब्यू किया था, उस वक़्त उनका नाम एलैक्जेंडर रूसेव हुआ करता था, जो अब केवल रूसेव रह गया है। उसी तरह, जब इलायस मेन रोस्टर में आये थे, तब उन्हें इलायस सैमसन के नाम से जाना जाता था, जिसे बाद में कंपनी ने इस WWE सुपरस्टार के नाम से सैमसन हटा दिया।हाल ही में पाकिस्तानी मूल के रैसलर मुस्तफा अली के नाम से भी मुस्तफा हटा लिया गया था। ऐसे सुपरस्टार्स की लिस्ट काफी लम्बी है। एरिक रोवन को अब केवल रोवन कहा जाने लगा है। स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार एंड्राडे को पहले एंड्राडे सिएन अल्मास के नाम से जाना जाता था, जिसे WWE ने बाद में उनके नाम के अंतिम दो शब्द हटा दिया, और जिसके बाद उनका नाम केवल "एंड्राडे" रह गया। एंड्राडे का नाम छोटा करने के पीछे का उद्देश्य ये था कि WWE शोज के दौरान उनके पूरे नाम का उच्चारण करना काफी कठिन हो जाता था।जहाँ कई सारे WWE सुपरस्टार्स को अपना नाम गंवाना पड़ा, वहीं एक सुपरस्टार ऐसा भी है, जिन्हें अपने पहला नाम गंवाने के कुछ समय बाद ही उनका नाम उन्हें वापस दे दिया गया, और ये सुपरस्टार वायट फैमिली का पूर्व सदस्य और ब्लजिन ब्रदर्स के आधा हिस्सा "ल्यूक हार्पर" हैं। अपना पूरा नाम वापस मिलने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर भी शेयर किया। इस पिक्चर के कैप्शन में उन्होंने लैरी और ल्यूक लिखा हुआ है। हालांकि WWE की वेबसाइट पर अब भी उनका नाम हार्पर ही दिख रहा है। View this post on Instagram Larry. Luke... A post shared by Luke Harper (@thislukeharper) on Apr 12, 2019 at 6:29am PDTहार्पर रैसलमेनिया 35 में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा थे। इस मैच में हार्पर ज्यादातर अली (पहले मुस्तफा अली) से लड़ते हुए दिखाई दिए, और आखिर में इन दोनों को ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एलिमिनेट किया। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं