Shotzi: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के दौरान शॉट्ज़ी (Shotzi) पर खतरनाक हमला किया गया था और इस हमले के बाद अब शॉट्ज़ी ने अपनी चोट पर अपेडट दिया है। बता दें, ब्लू ब्रांड में जब पार्किंग लॉट में लिगाडो डेल फैंटासमा (Legado Del Fantasama) का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया जा रहा था तो उसी वक्त SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शेना बैज़लर (Shayna Baszler) ने शॉट्ज़ी पर हमला किया था। इस सैगमेंट के जरिए शॉट्ज़ी को टेलीविजन से हटा दिया गया है ताकि वो उन्हें हुई असली इंजरी से उबर सकें।Shotzi@ShotziWWE6weeks @QoSBaszler @RondaRousey twitter.com/wwe/status/160…WWE@WWEAs @catherinekelley is interviewing #LegadoDelFantasma in the parking lot, @RondaRousey and @QoSBaszler injure @ShotziWWE’s hand by slamming it with a car door. #SmackDown42063As @catherinekelley is interviewing #LegadoDelFantasma in the parking lot, @RondaRousey and @QoSBaszler injure @ShotziWWE’s hand by slamming it with a car door. #SmackDown https://t.co/Qh2bipR5cE6weeks @QoSBaszler @RondaRousey 😘 twitter.com/wwe/status/160… https://t.co/1Z8L3n7Hp1शॉट्जी ने हाल ही में ट्विटर के जरिए अपने इंजरी पर अपडेट देते हुए अपने टूटे हुए हाथ की एक्स-रे भी शेयर की है। SmackDown में हुए रोंडा राउजी & शेना बैज़लर vs लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स मैच के दौरान कमेंट्री टीम द्वारा सबसे पहले खुलासा किया गया था कि शॉट्ज़ी का हाथ फ्रैक्चर हो चुका है। शॉट्जी ने बताया कि उन्हें पूरी तरह से चोट से उबरने में करीब 6 हफ्तों का समय लगेगा। ऐसा लग रहा है कि शॉट्जी अगले साल Royal Rumble इवेंट तक वापसी कर लेंगी।WWE सुपरस्टार्स रोंडा राउजी और शेना बैज़लर का पिछले कुछ समय में काफी खतरनाक रूप देखने को मिला है View this post on Instagram Instagram PostWWE में हील टर्न लेने के बाद से ही रोंडा राउजी अपनी साथी शेना बैज़लर के साथ मिलकर सुपरस्टार्स पर हमला करती हुई दिखाई दी हैं। बता दें, शॉट्ज़ी पर हमला करने से पहले शेना बैज़लर और रोंडा राउजी SmackDown के एक एपिसोड के दौरान राकेल रॉड्रिगेज पर भी हमला करती हुई दिखाई दी थीं। इसके बाद राकेल रॉड्रिगेज ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में हुए टैग टीम मैच में दखल देकर शेना बैज़लर & राकेल रॉड्रिगेज की हार का कारण बनी थीं।इस चीज़ के जरिए राकेल रॉड्रिगेज ने अपना बदला लिया था। ऐसा लग रहा है कि WWE राकेल रॉड्रिगेज और रोंडा राउजी के बीच मैच बिल्ड करने की कोशिश कर रही है और आने वाले समय में राकेल रॉड्रिगेज को रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं। ।