WWE SmackDown में John Cena के साथ ब्रॉल करने के बाद पूर्व चैंपियन ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम के जरिए बड़ा मैच होने के दिए संकेत 

WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना, सोलो सिकोआ और जिमी उसो
WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना, सोलो सिकोआ और जिमी उसो

John Cena: WWE SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड के अंत में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) रिंग में जॉन सीना (John Cena) के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे। अब रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई सोलो सिकोआ ने इंस्टाग्राम के जरिए जॉन सीना से जुड़ा रहस्यमयी संदेश दिया है। सोलो सिकोआ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जॉन सीना के साथ फेस-ऑफ की तस्वीर शेयर की है।

Ad

इस चीज़ के जरिए सोलो सिकोआ ने शायद जॉन सीना के खिलाफ बड़ा मैच होने के संकेत दिए हैं। बता दें, अभी तक जॉन सीना और सोलो सिकोआ का सिंगल्स मैच में आमना-सामना नहीं हुआ है। यही कारण है कि यह किसी ड्रीम मुकाबले से कम नहीं होगा।

Ad

जॉन सीना SmackDown के आखिरी एपिसोड में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का हिस्सा बने थे। इसके बाद जिमी उसो ने इस सैगमेंट में दखल दिया था और जल्द ही, सोलो सिकोआ भी पॉल हेमन के साथ आ गए थे। पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन सोलो सिकोआ ने जॉन सीना को सुपरकिक देते हुए ब्रॉल की शुरूआत कर दी थी। थोड़ी देर बाद वहां एजे स्टाइल्स भी आ गए थे और उन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर जिमी उसो & सोलो सिकोआ को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।

बुली रे ने WWE में जॉन सीना को मिली बड़ी सफलता के बारे में बात की

Ad

जॉन सीना इतिहास के महानतम प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं। रेसलिंग दिग्गज बुली रे ने हाल ही में जॉन सीना की काफी तारीफ की और उन्हें WWE में मिली बड़ी सफलता का राज बताया। Busted Open Radio पर बात करते हुए बुली रे ने कहा कि जॉन सीना लोगों के चेहरे पर खुशी लाने में कामयाब रहे हैं। बुली रे ने कहा-

"सीना का प्लेबुक फूलप्रूफ है। यह बेबीफेस 101 है। उनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए कुछ भी करें, उन्हें पैसे खर्च करने के लिए उत्साहित करें और उन्हें बार-बार वापस आने के लिए मजबूर कर दें।"

पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के ऑफ एयर होने के बाद जॉन सीना & एजे स्टाइल्स ने टैग टीम मैच में जिमी उसो & सोलो सिकोआ को हराया था। एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच WWE में लंबा इतिहास रहा है और अतीत में ये दोनों एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी रह चुके हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications