WWE SmackDown के सबसे बड़े सुपरस्टार्स रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस2020 ड्राफ्ट के दौरान WWE SmackDown ने कई सुपरस्टार्स को रिटेन किया, तो उन्होंने Raw रोस्टर से भी अपने ब्रांड में कुछ सुपरस्टार्स को शामिल किया। मंडे नाइट रॉ की तुलना में SmackDown का एयर टाइम एक घंटा कम है। इसी वजह से ब्लू ब्रांड में कम सुपरस्टार्स शामिल हैं।मौजूदा समय में WWE SmackDown में युवा और उम्रदराज दोनों ही सुपरस्टार्स शामिल हैं। WWE के मौजूदा जनरेशन में 30 से 39 साल के सुपरस्टार्स काफी देखने को मिलते हैं। इस बात को भी ध्यान रखनी चाहिए कि SmackDown में कई सुपरस्टार्स शामिल हैं, जोकि एक्टिव नहीं है। हालांकि उन स्टार्स को भी इसमें शामिल किया गया है।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की हुई बेइज्जती, जॉन सीना को लेकर चौंकाने वाला बयान, WWE पर लगाया गया बड़ा आरोपएंड्राडे और मिकी जेम्स जैसे फ्री एजेंट्स जो अभी भी ड्राफ्ट नहीं हुए हैं, इसी वजह से उन्हें इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद की जा सकती है कि वापसी के बाद वो रेड ब्रांड में शामिल सकते हैं।यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने भारतीय फैंस के सामने हरायाइस आर्टिकल में WWE SmackDown में शामिल सुपरस्टार्स की उम्र पर नजर डालेंगे:#) WWE SmackDown के सुपरस्टार्स जिनकी उम्र 23-29 साल हैWWE दिग्गज रे मिस्टीरियो के बेटे इस समय WWE में सबसे छोटे हैंमौजूदा समय में WWE SmackDown में सिर्फ 6 सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जिनकी उम्र 30 साल से कम हैं। 5 सुपरस्टार्स तो फिर भी 25 साल से ऊपर के हैं, लेकिन रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो इस समय WWE रोस्टर के सबसे युवा रेसलर हैं।डॉमिनिक मिस्टीरियो की उम्र सिर्फ 23 साल हैं और अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने अभी तक काफी प्रभावित भी किया है। आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown में इस समय कितने सुपरस्टार्स की उम्र 23 से 29 साल के बीच में हैं।-डॉमिनिक मिस्टीरियो (23 साल)- -लिव मॉर्गन (26 साल)- -ओटिस (28 साल)-साशा बैंक्स (28 साल)-रूबी रायट (29 साल)-जेलिना वेगा (29 साल)यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?