"मैं Roman Reigns से टाइटल लेना चाहता हूं" - WWE Superstar ने बताया अपना सबसे बड़ा लक्ष्य 

..
अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE Smackdown सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) ने कहा है कि वो रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहते हैं। उन्होंने इसे WWE में अपना सबसे बड़ा ड्रीम बताया।

Smackdown स्टार लगभग एक दशक से WWE का हिस्सा हैं लेकिन वो अभी तक कोई वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। हालांकि कई बार वो इसे जीतने के बेहद करीब थे लेकिन फिर भी वो अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के सपने को पूरा नहीं कर पाए हैं।

रयान सैटिन के Out of Character पोडकास्ट के हालिया एपिसोड में कॉर्बिन ने WWE के प्रतिस्पर्धी माहौल के बारे में बात की और बताया कि सबकी तरह वो भी रोमन रेंस को हराकर उनकी चैंपियनशिप पर कब्जा करना चाहते हैं।

"हम सभी टॉप स्पॉट पाना चाहते हैं और सभी रोमन रेंस को हराना चाहते हैं,इसलिए हम सब यहां हैं। अगर आप यह नहीं चाहते तब आपको कंपनी में भी नहीं होना चाहिए। मैं यहां थोड़े लंबे समय से हूं और मेरा वर्ल्ड चैंपियन बनना अभी भी बाकी है। यही मेरा सपना भी है।"

पूर्व किंग ऑफ द रिंग विजेता ने कहा कि वो अभी तक द रॉक और जॉन सीना जैसे दिग्गजों के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं लेकिन वो अभी भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं।

" मैने सभी के साथ रिंग शेयर की है। द रॉक, सीना से लेकर सैथ ,कर्ट एंगल तक सभी टॉप स्टार्स के साथ लड़ाई की है। मैं लगभग 2 साल तक सभी रात को मेन इवेंट में था। पूरा यूरोप टूर हो,कोई लाइव इवेंट हो,या कोई भी पे-पर-व्यू हो सभी जगह मैं मेन इवेंट में था।फिर भी मैं कहीं भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाया । यह अभी भी एक अधूरा सपना है।"
youtube-cover

WWE में रोमन रेंस से बड़ा कोई भी नही है

इस हफ्ते Smackdown में रोमन रेंस ने WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिडल के विरुद्ध सफलतापूर्वक डिफेंड की। उनकी जीत का जश्न ब्रॉक लैसनर की वापसी ने खराब कर दिया और लैसनर ने आते ही ब्लडलाइन पर जबरदस्त F5 लगाए। जिसके बाद घोषणा हुई कि SummerSlam में एक बार फिर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।

अब देखना दिलचस्प होगा कि SummerSlam में क्या नतीजा सामने आता है और कॉर्बिन को अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए और कितना इंतजार करना होगा?

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links