रोमन रेंस टीम स्मैकडाउन का हिस्सा थे और उन्होंने ब्रांड के लिए मैच में जीत दर्ज की थी। उसके अलावा भी कई मैच हुए जिसमें टीम स्मैकडाउन को हार का सामना करना पड़ा। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट और डेनियल ब्रायन के बीच हुआ मैच भी काफी अच्छा था जिसे फैंस का अच्छा समर्थन मिला। शिंस्के नाकामुरा का मैच भी अच्छा था लेकिन इस हफ्ते के शो में सर्वाइवर सीरीज के परिणामों का असर देखने को मिलेगा।इस हफ्ते कई मैच होंगे जिनके कारण रेसलर्स के बीच आगे आनेवाले शोज के लिए कहानियों की शुरुआत होगी। इनमें से कुछ अगले शो के बाद भी आगे जा सकती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नजर डालते हैं उन पलों पर जो शो में हो सकते हैं:ये भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस कर सकते हैं किंग कॉर्बिन का बुरा हाल#5 क्या एलेक्सा ब्लिस करेंगी वापसी?Yes yes, nxt won . pic.twitter.com/5tgZlztF6v— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) November 28, 2019एलेक्सा ब्लिस एक ऐसी महिला रेसलर हैं जो एक लंबे समय से रिंग से दूर हैं। इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उनकी वापसी कभी भी हो सकती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि एलेक्सा के आने से प्रोमो और रेसलिंग दोनों को फायदा मिलता है। इस समय कंपनी में हर रेसलर सिर्फ अपने काम से ही जाना जाता है। एलेक्सा ब्लिस ने NXT की जीत पर एक ट्ववीट किया था जिसमें उन्होंने उसकी जीत पर ख़ुशी दर्ज की थी। इसकी वजह से हर रेसलर शायद उनसे इसका कारण जानना चाहेगा और वो सिर्फ तब हो सकता है जब वो रिंग या शो में होंगी।वैसे इनकी कई रेसलर्स के साथ एक पुरानी कहानी है जिसे जल्द ही शुरू किए जाने की जरूरत है, और ये इनकी वापसी या रिंग में एंट्री से ही हो सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं