WWE दिग्गज The Rock ने John Cena की वाइफ के सामने अनोखा कदम उठाकर जीता फैंस का दिल, देखें मजेदार वीडियो

WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और द रॉक
WWE सुपरस्टार्स जॉन सीना और द रॉक

The Rock: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में द रॉक (The Rock) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद उन्होंने क्राउड में मौजूद जॉन सीना (John Cena) की वाइफ के सामने अनोखा कदम उठाकर फैंस का दिल जीत लिया था। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड की शुरूआत पैट मैकेफी (Pat McAfee) ने की थी।

इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी ने सैगमेंट में दखल देकर डेनवर, कोलाराडो के बॉल एरीना में मौजूद फैंस की बेइज्जती करना शुरू कर दिया था। जल्द ही, द रॉक की एरीना में धमाकेदार एंट्री देखने को मिली थी। किसी को भी द रॉक की वापसी का विश्वास नहीं हुआ था। ऑस्टिन थ्योरी रिंग में द रॉक के आने के बाद उनसे बहस करने लगे और उनपर हमला करने की गलती कर दी।

इसके बाद द रॉक ने ऑस्टिन थ्योरी को स्पाइनबस्टर और पीपल्स एल्बो देकर उनकी हालत खराब कर दी थी। वहीं, इस सैगमेंट के बाद द रॉक का मेक-ए-विश फाउंडशेन के एक जॉन सीना फैन के साथ दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला था। बता दें, द रॉक ने उस फैन को बैरिकेड के करीब बुलाकर उसके साथ जॉन सीना की वाइफ के सामने तस्वीर खिंचाई थी।

WWE में The Rock और John Cena का कितनी बार आमना-सामना हुआ है?

WWE में द रॉक और जॉन सीना के बीच दो मैच देखने को मिले हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स का लगातार दो WrestleMania में आमना-सामना हुआ था। जॉन सीना को WrestleMania 28 में द रॉक के खिलाफ हुए पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जॉन सीना के पास WrestleMania 29 में द रॉक से बदला लेने का शानदार मौका था।

जॉन सीना ने इस मौके को बिल्कुल भी हाथ से जाने नहीं दिया। जॉन सीना ने इस मैच में ना केवल द रॉक को हराया बल्कि उनसे WWE चैंपियनशिप भी जीत ली। इस मैच के बाद द रॉक ने रैंप पर जॉन सीना का हाथ ऊपर उठाकर उन्हें अपनी विरासत सौंपी थी। WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में वापसी के बाद द रॉक का बैकस्टेज जॉन सीना से सामना हुआ था। इसके बाद ये दोनों दिग्गज गले मिलते हुए दिखाई दिए थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now