WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर एपिसोड के तूफानी एक्शन को LIVE कब और कहां देखें?

WWE
WWE SmackDown का यह एपिसोड काफी ज्यादा अहम होने वाला है (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Live telecast Details (13 September): स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी अहम होने वाला है और यह सीजन प्रीमियर एपिसोड है। यूएसए नेटवर्क पर एक बार फिर ब्लू ब्रांड की वापसी होने जा रही है और यह पहला ही शो है, जिसकी वजह से इसके लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। इस आर्टिकल में हम आपको SmackDown के प्रसारण के अलावा शो में क्या-क्या होने वाला है उसकी जानकारी देने वाले हैं।

WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर एपिसोड को भारत को कब और कहां LIVE देख सकते हैं?

इस हफ्ते होने वाले SmackDown का आयोजन 13 सितंबर को लाइव होने वाला है और इसका आयोजन सिएटल में होने वाला है। भारत में यह एपिसोड शनिवार 14 सितंबर को लाइव आएगा। फैंस इसे सुबह 5:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इंग्लिश में इसे सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी और सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी पर तमिल-तेलुगु में देख सकते हैं।

ऑनलाइन इसे सोनी लिव ऐप पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर आपको SmackDown के सीजन प्रीमियर एपिसोड की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स भी मिलेंगे।

WWE SmackDown में क्या-क्या होने वाला है?

इस हफ्ते होने वाले SmackDown के एपिसोड के लिए कई मैचों का ऐलान किया जा चुका है। शो की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के साथ होने वाली है। कोडी रोड्स को अपना टाइटल सोलो सिकोआ के खिलाफ स्टील केज मैच में डिफेंड करना है। इस बात का ऐलान खुद ट्रिपल एच ने हाल ही में किया है।

इसके अलावा एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच सीरीज का 5वां मुकाबला होने वाला है। दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच जीते हैं और देखना होगा कि इस सीरीज को कौन जीतता है। ए टाउन डाउन अंडर के ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर भी एक्शन में दिखाई देंगे। उनका सामना केविन ओवेंस और उनके मिस्ट्री पार्टनर के खिलाफ देखने को मिलने वाला है।

ओवेंस का मिस्ट्री पार्टनर कौन होगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं है। इन सभी के अलावा कंपनी ने शो के पोस्टर पर रोमन रेंस, विमेंस चैंपियन नाया जैक्स, यूएस चैंपियन एलए नाइट और विमेंस टैग टीम चैंपियंस बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल को भी एडवर्टाइज किया जा रहा है। रोमन रेंस की वापसी की उम्मीद हर किसी को है और अगर वो आते हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। रोमन रेंस के अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि द रॉक भी शिरकत करते हुए दिख सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now