SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड रोचक रहा। WWE ने इस एपिसोड को अपनी शानदार बुकिंग से देखने लायक बनाया। शो के दौरान शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन हुआ वहीं कुछ सैगमेंट्स भी बढ़िया रहे। SummerSlam के पहले WWE ने इस शो द्वारा बढ़िया तरह से हाइप बनाई।
इस एपिसोड को लेकर हर किसी की प्रतिक्रिया थोड़ी अलग रही। ब्रॉक लैसनर का थ्योरी पर अटैक सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। ज्यादातर लोगों को SmackDown का यह एपिसोड पसंद आया और फैंस SummerSlam के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।
WWE SmackDown को लेकर ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(मुझे यह बात माननी होगी कि SmackDown का यह एपिसोड काफी अलग महसूस हो रहा है और मुझे यह बात भी पसंद आ रही है कि रोमन रेंस के नहीं होने के बावजूद SmackDown अच्छा कर रहा है।)
(मुझे थ्योरी असल में 2015 के ब्रीफकेस वाले सैथ रॉलिंस की तरह नजर आते जो हर किसी से मार खाते थे। शाबाश WWE!)
(Raw और SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड काफी अच्छे थे। अब कल SummerSlam देखने के लिए उत्साहित हूँ।)
(यह सिर्फ मुझे या किसी और को भी लगता है कि SmackDown के आखिरी एपिसोड का अंत बढ़िया था।)
(मैंने SmackDown देखने के लिए जाने के बाद इतना अच्छा क्राउड लंबे समय बाद देखा है।)
(मैचों की तेजी बेहतर रही, मुकाबलों को समय दिया गया, बातें कम हुई और कमेंट्री ज्यादा शांत रही। छोटे लेकिन जरुरी बदलाव देखने को मिले, जिससे इस हफ्ते दोनों Raw और SmackDown के एपिसोड बेहतर रहे।)
(जैफ जैरेट ने शानदार तरीके से सुपरकिक को सेल किया।)
(थ्योरी काफी मूर्ख हैं क्योंकि उन्होंने पूरे रोस्टर के साथ दुश्मनी ले ली और फिर ब्रॉक लैसनर पर हमला किया।)
(SmackDown का शानदार तरीके से अंत हुआ।)
(SummerSlam से पहले SmackDown का बहुत शानदार तरीके से अंत किया गया।)
(आप उन्हें पसंद करो या नहीं, जब भी हम ब्रॉक लैसनर का थीम सॉन्ग सुनते हैं तो हर बार उन्हें बढ़िया प्रतिक्रिया मिलती है।)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।