स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड का सफलतापूर्वक समापन हो गया है। WWE ने अपने इस शो को बेहतर बनाने की कोशिश की। शुरुआत और अंत में शानदार सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा एक चैंपियनशिप मैच का आयोजन भी किया गया। साथ ही कई स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE: 12 मार्च 2021देखा जाए तो एपिसोड ठीक रहा था। अंतिम सैगमेंट ने सही मायने में SmackDown का कद बढ़ाया है। इस एपिसोड को लेकर फैंस की भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रही। कुछ लोगों को शो काफी अच्छा लगा वहीं कुछ के लिए ये एक साधारण शो रहा था। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालेंगे।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:That Was An Exciting Ending To SmackDown Live 🔥🔥🔥#SDLive #SmackDown #SmackdownLive— WWE News Updates (@WWENewsUpdates2) March 13, 2021(SmackDown का ये अंत रोचक था।)Why are we still getting Banks and Bianca vs Nia and Shayna?!?! #Smackdown— Broski Broski (@BroskiBroski4) March 13, 2021(हमें अभी भी बैंक्स और बियांका बनाम नाया और शायना क्यों देखने को मिल रहा है?)Edge vs Jey Uso week!! Should be good! #SmackDown— Frank Dinardo 🇺🇸 (@fjdinardo) March 13, 2021(ऐज vs जे उसो अगले हफ्ते होगा!! ये अच्छा रहना चाहिए।)WWE #SmackDown was decent tonight— TheMoneyMaker$$ (@Brock316) March 13, 2021(WWE SmackDown का एपिसोड ठीक रहा था।)I hope everyone enjoys #Smackdown tonight. I hope it pulls off great numbers— Rich⭐(292) (@_Strong_Heart_) March 13, 2021(मैं उम्मीद करता हूँ कि सबने SmackDown के एपिसोड का आनंद लिया होगा। मुझे उम्मीद है कि ये काफी अच्छे अंक हासिल करेगा।)Wow!! What an ending!!#SmackDown https://t.co/9Q7SSNAz9b— Moonsaults and Mimosas (@MSaults_Mimosas) March 13, 2021(वाह!! SmackDown का क्या शानदार अंत हुआ।)I kinda liked that promo from Big E #SmackDown— Frank Peteani (@FrankPeteani) March 13, 2021(मुझे बिग ई का प्रोमो कुछ हद तक पसंद आया।)I give smackdown a 5 out of 10 because it was a ok show to much of nia and Reggie beside that it was a ok show #smackdown— aundreyus (@waundreyus2) March 13, 2021(मैं SmackDown को 10 में से 5 अंक दूंगा क्योंकि शो ठीक था और यहां नाया और रेगी काफी ज्यादा उपयोग हुआ। इसके अलावा शो ठीक था।)7 /10 #SmackDown— SULTAN (@s6_2001) March 13, 2021(SmackDown को 10 में से 7 अंक)Great ending to #Smackdown, and overall, a really good show; building to next week and beyond. Apollo and Big E is the best feud in the company right now.— Kevin Casey (@kevincasey1129) March 13, 2021(SmackDown का शानदार अंत और कुल मिलाकर देखा जाए तो ये काफी अच्छा शो था; अगले हफ्ते और भविष्य के लिए बिल्डअप बनाया गया। अपोलो और बिग ई की दुश्मनी कंपनी में सबसे अच्छी है।)I love the chaos that ended the show Roman look pissed at the end I’m actually loving the story they are telling at fastlane into mania #SmackDown— Tawanna 💋WrESTmania SZN 💋 (@RElGNSSECTION) March 13, 2021(मुझे SmackDown के अंत में हुआ बवाल काफी पसंद आया। रोमन रेंस अंत में काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे। मुझे Fastlane से Mania तक की स्टोरीटेलिंग काफी पसंद आ रही है।)The main event contract singing saves the show Great ending for #SmackDown. Edge gonna Wrestle next week after a decade on smackdown I'm excited— Vł₲łⱠ₳₦₮Ɇ⚓ (@SuryaEdwardSta1) March 13, 2021(मेन इवेंट की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग ने शो का शानदार अंत किया। ऐज अगले हफते लड़ने वाले हैं और ये एक दशक बाद होगा।A Great Ending To #SmackDown Cant Wait For Next Week For #Edge Vs #JeyUso https://t.co/eINRCgw1rU— 𝕻𝖊𝖉𝖗𝖔 𝕸 🇬🇧 (@PedroMSVO) March 13, 2021(SmackDown का एक बढ़िया अंत हुआ। अगले हफ्ते ऐज vs जे उसो के लिए इंतजार नहीं कर सकता।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।