टीएलसी के बाद हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड मिला जुला कर अच्छा रहा। हालांकि इस बार ये कह सकते है कि रॉ से ज्यादा बेहतर ये एपिसोड नहीं हुआ। रॉयल रंबल को लेकर भी ऐसा कुछ यहां पर दिखा नहीं। शो की शुरूआत बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर ने की। दोनों ने रोंडा राउजी को धमकी दी। इसके बाद असुका भी आई। लेकिन सभी को चौंकाते हुए विंस मैकमैहन आ गए। और उन्होंने नेओमी के साथ चैंपियनशिप मैच असुका का रख दिया। असुका ये मैच जीत भी गई।इसके बाद कई सैगमेंट और मैच भी यहां पर हुए। जैफ हार्डी ने भी समोआ जो पर अटैक किया। हालांकि समोआ जो मांफी मांगने आए थे, जो कि उन्होंने किया नहीं। मिज और मैंडी रोज ने भी आर ट्रुथ और कार्मेला को मात दी। इस बार सैनिटी ने जरूर धमाल मचा दिया। उन्होंने द उसोज और गैलोज, कार्ल एंडरसन की धुनाई कर दी।इस बीच में द बार ने भी हाथ साफ कर लिया। मेन इवेंट काफी शानदार रहा। एजे स्टाइल्स, मुस्तफा अली का मुकाबला अल्मास और डेनियल ब्रायन के साथ था। मैच काफी रोमांचक रहा। सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में एजे स्टाइल्स के अनुभव ने उन्हें जीत दिला दी। मुस्तफा अली ने WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को कवर किया। जिस कारण वो काफी खुश भी नजर आए।इस एपिसोड के बाद फैंस का रिएक्शन भी काफी अच्छा था।FINALLY!!! The best tag team in #WWE is back!!! #SAnitY #UnitedWePurge #DestroyAndRenew #SDLive@TheEricYoung @KillianDain @TheWWEWolfe pic.twitter.com/BQPbTXzILH— ❤SupportPaige4Life❤Nikki Cross Fan❤ (@Samu94Paige) December 19, 2018(अंतत स्मैकडाउन की सबसे अच्छी टैग टीम आ गई)If they pushed Almas like they are Ali, then he’d could elevate the US title. Shinsuke isn’t doing much with it #SDLive— Heel Tendencies (@PipeBombPromo) December 19, 2018(अल्मास और अली को पुश देना चाहिए और नाकामुरा को हटाना चाहिए।)I really hope both Ali and Almas become future champions on #SDLive— Salvatore Owens 🇨🇦 ASUKA DID IT (@SaikyoGroove) December 19, 2018(मुस्तफा और अल्मास भविष्य में चैंपियन बन सकते हैं।)The #SDLive main event is certainly a reminder that Almas is too good to be sitting backstage— Julie Ann Bird (@JulieAnnBird) December 19, 2018(मेन इवेंट काफी शानदार था। अल्मास को बैकस्टेज नहीं बैठना चाहिए)SmackDown was great from beginning to end, bravo. 👏 #SDLive— AJ Styles Guy 🎅🎄 (@MichaelMyersGuy) December 19, 2018(स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार था।)#SDLive @MustafaAliWWE is the next big thing He has everything— Dominic Bouchard (@domghosthunter) December 19, 2018(स्मैकडाउन के लिए अगली चीज मुस्तफा अली हैं।)Really fun main event that. So so happy for Mustafa Ali but it looked like he over egged the 054 and hurt Bryan. I’m sure it’s nothing serious but yea maybe chill out a little brother. Mashallah still! ❤️ #SDLive— Abdullah Moallim (@AbdullahMoallim) December 19, 2018(मेन इवेंट काफी शानदार था। )#Raw was a dud show with a hot crowd. #SDLive was the complete opposite…they’re putting on great shows and the crowd sucked 2 weeks in a row— Steve Castro 🦊 (@atomikart) December 19, 2018(रॉ के मुकाबले स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार था।)What a show, I’ll always love the blue brand that is #SDLive. Again another case of you either love it or hate. What did everybody else think of the show??? Let me know but for now I’m bidding you all goodnight from the UK at 3:14am. #WomensTitle pic.twitter.com/Znkx7Ko5A6— Envision Wrestling (@enviwrestling) December 19, 2018(इससे अच्छा शो नहीं हो सकता है। )#SDLive has been very entertaining tonight— Syxx🌿🍀 (@Indicasyxx) December 19, 2018(स्मैकडाउन की ये शानदार रात थी।)Omg #SDLive used blue ropes again. That is the most exciting thing I've seen on WWE tv in weeks.— LX FENIX (@LX_FENIX) December 19, 2018(एक बार फिर स्मैकडाउन ने अपना डंका बजाया है।)I always smile & feel good after watching #SDLive & #WWENXT!— Annette 💕💕 (@AnnetteReid24) December 19, 2018(स्मैकडाउन देखकर मुझे हमेशा अच्छा महसूस होता है।)