इस हफ्ते स्मैकडाउन(Smackdown) की शुरुआत द डर्ट शीट के सैगमेंट के साथ हुई। Smackdown में केवल 4 मैच लड़े गए और साशा बैंक्स का शानदार प्रोमो भी देखने को मिला, जिसमें उन्होंने बेली को उनके Smackdown विमेंस टाइटल के लिए खुली चुनौती दी है।रोमन रेंस और उनके भाई जे उसो के बीच संबंध इस हफ्ते कोई अच्छी स्थिति में दिखाई नहीं दिए हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस अब कुछ ही दिन दूर रह गया है और धमाकेदार सैगमेंट्स ने सभी को प्रभावित किया है।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन रिजल्ट्स: 18 सितंबर 2020Smackdown के इस एपिसोड में क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए भी बड़े मैच का ऐलान किया गया है। अंत में भला एलेक्सा ब्लिस पर द फीन्ड के गहराते प्रभाव को कैसे भुलाया जा सकता है। इस बार भी उन्होंने एक सिस्टर एबीगेल लगाया लेकिन निकी क्रॉस पर नहीं बल्कि लेसी इवांस पर।देखना दिलचस्प होगा कि ब्लिस आने वाले समय में द फीन्ड के कितने और मूव्स का इस्तेमाल करती हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो Smackdown का एपिसोड अच्छा रहा और फैंस से इसे मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।इसलिए इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं इस हफ्ते Smackdown को फैंस से कैसा रिएक्शन प्राप्त हुआ है।WWE Smackdown को किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं)Update @WWE I want Mandy Rose Back on Smackdown Live #SmackDown please— Antonio (@NewBayleySasha) September 19, 2020(मेरा WWE से आग्रह है कि मैंडी रोज़ को वापस Smackdown में लाया जाए) Cole and Graves are reminding why Samoa Joe, Wade Barret and Vic Joseph are the best commentators in WWE. #SmackDown— Blaine (@BCMendoza) September 19, 2020(माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स ने साबित कर दिया कि क्यों समोआ जो, वेड बैरेट और विस जोसेफ WWE के सबसे बेहतरीन कमेंटेटर्स हैं)Can't wait for @NikkiCrossWWE getting a rematch against Bayley at #WWEClash of Champions! #WWE #SmackDown https://t.co/ebtKP2RXJe— Red Samurai Ninja (@RedSamuraiNinja) September 19, 2020(Smackdown विमेंस चैंपियनशिप रीमैच में बेली के खिलाफ निकी क्रॉस को रिंग में उतरते देखने का मैं इंतज़ार नहीं कर सकता)Now This Is The Roman Reigns Wrestling Fans All Over Been Waiting For These Past 5 Years #RomanReigns #TheBigDog #HeelRomanReigns #wwe #wwesmackdown https://t.co/pghXao438h— Lean (@Lean8707) September 19, 2020(ये रोमन रेंस का वो कैरेक्टर है जिसका WWE फैंस पिछले 5 सालों से इंतज़ार कर रहे थे) Otis is the worst thing in WWE. #WWE #SmackDown— Daley~ (@HashtagDALEY) September 19, 2020(ओटिस से बेकार सुपरस्टार पूरे WWE में शायद कोई नहीं है)This is so freaking awesome!! @AlexaBliss_WWE @LaceyEvansWWE #SmackDown pic.twitter.com/7TN0Igva2e— EndOfDays (@IEndOfDaysI) September 19, 2020(एलेक्सा ब्लिस द्वारा Smackdown में सिस्टर एबीगेल लगाने वाला मोमेंट मुझे बहुत पसंद आया)THIS MAN HAS WHAT IT TAKES TO BE THAT NEXT TOP STAR, SOME OF YOU FANS NEED TO GIVE THIS MAN CHANCE, ONE DAY VERY SOON BARON CORBIN WILL BECOME CHAMPION, @VinceMcMahon GIVE CORBIN A CHANCE WITH THE #WWETitle @WWE @WWEUniverse @TripleH @StephMcMahon #WWEOnFox #SmackDown pic.twitter.com/gcgUccyq6V— Abby (@Venomfan45abby) September 19, 2020(किंग कॉर्बिन के पास वो काबिलियत है जो उन्हें WWE के अगले बड़े सुपरस्टार्स में से एक बना सकती है। उन्हें केवल पर्याप्त मौकों की जरूरत है और वो जरूर भविष्य में चैंपियन बनेंगे)Now I'm expecting an attack from Sasha soon, It's time for revenge for her 😈 #sashabanks #bayley #smackdownonfox #smackdown #wwe pic.twitter.com/KgxgFXtoZq— _the_wrestling_zone_ (@__The_Zone__) September 19, 2020(अब मुझे साशा बैंक्स द्वारा बेली पर अटैक का आभास होने लगा है और ये उनके लिए बदला लेने का सबसे सही समय है)Yo, real talk: @AlexaBliss_WWE is naaailing the Sister Abigail move. Has looked great each time! @WWEonFOX @WWE #SmackDown— AARON KREMEN (@AaronKremen73) September 19, 2020(एलेक्सा ब्लिस सिस्टर एबीगेल मूव का शानदार तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं और उसे प्रोमोट भी कर रही हैं। उनका ये कैरेक्टर मुझे बहुत पसंद आ रहा है)