SmackDown के रोमांचक एपिसोड के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Ankit
Ent

6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE सुपर शो डाउन होने वाला है जिसके लिए स्मैकडाउन में बिल्ड अप देखने को मिले। हालांकि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक्शन कम था लेकिन ड्रामा पूरा हुआ।

Ad

आर ट्रुथ और कार्मेला की जोड़ी ने स्मैकडाउन में फेमस जोड़ी एंड्राडे अल्मास और जैलिना वैगा के खिलाफ मैच लड़ा। रैंडी ऑर्टन से बदला लेने के लिए टाय डिलिंजर ने मैच की गुहार लगाई जिसको पेज ने पूरा किया लेकिन बेल बजने से पहले इन दोनों के बीच घमासान शुरु हो गया।

सुपर शो डाउन में एजे स्टाइल्स और समोआ जो का मैच होना है लेकिन उसका बिल्ड अप इस बार पेज द्वारा किया गया। समोआ जो और एजे स्टाइल्स दोनों ब्लू ब्रांड का हिस्सा नहीं थे। दूसरी ओर पिछले हफ्ते एडन इंग्लिश ने वादा किया था कि वो लाना का एक वीडियो दिखाने वाले हैं जिसको देखकर सबके होश उड़ जाएंगे। इस हफ्ते वीडियो को दिखाया गया लेकिन पूरी नहीं, इस छोटे क्लीप के बाद रुसेव काफी गुस्से में दिखे। वहीं मेन इवेंट में बैकी लिंच और शार्लेट का सैगमेंट हुआ। कुल मिलाकर देख जाए तो ब्लू ब्रांड का एपिसोड ठीक था।

Ad

(स्मैकडाउन काफी मजेदार थी, बैकी को मेन इवेंट में लाया गया जबकि एजे स्टाइल्स का अच्छा प्रोमो था। )

Ad

(बैकी लिंच हील में आज भी जबरदस्त हैं )

Ad

(सबसे अच्छा रुसेव और लाना की वीडियो वाला सैगमेंट था, फैंस भी रुसेव चैंट्स कर रहे थे)

Ad

(देखा आपने कैसे बैकी को फैंस चीयर कर रहे थे जबकि शार्लेट का अपर हैंड था। )

Ad

(बैकी लिंच असली क्वीन हैं)

Ad

(स्मैकडाउन का ये एक "A" शो था)

Ad

(स्मैकडाउन इस हफ्ते ठीक थी लेकिन रॉ से बेहतर नहीं)

Ad

(स्मैकडाउन का ये एपिसोड पिछले कुछ दिनों में कमजोर था। एक पीपीवी से पहले अच्छा शो नहीं लगा)

Ad

(स्मैकडाउन इस बार की अच्छी थी लेकिन देखना होगा कि अगले हफ्ते रॉ में क्या होता है)

(इस हफ्ते स्मैकडाउन काफी जोरदार थी)

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications