6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के एक लाख की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE सुपर शो डाउन होने वाला है जिसके लिए स्मैकडाउन में बिल्ड अप देखने को मिले। हालांकि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक्शन कम था लेकिन ड्रामा पूरा हुआ।आर ट्रुथ और कार्मेला की जोड़ी ने स्मैकडाउन में फेमस जोड़ी एंड्राडे अल्मास और जैलिना वैगा के खिलाफ मैच लड़ा। रैंडी ऑर्टन से बदला लेने के लिए टाय डिलिंजर ने मैच की गुहार लगाई जिसको पेज ने पूरा किया लेकिन बेल बजने से पहले इन दोनों के बीच घमासान शुरु हो गया।सुपर शो डाउन में एजे स्टाइल्स और समोआ जो का मैच होना है लेकिन उसका बिल्ड अप इस बार पेज द्वारा किया गया। समोआ जो और एजे स्टाइल्स दोनों ब्लू ब्रांड का हिस्सा नहीं थे। दूसरी ओर पिछले हफ्ते एडन इंग्लिश ने वादा किया था कि वो लाना का एक वीडियो दिखाने वाले हैं जिसको देखकर सबके होश उड़ जाएंगे। इस हफ्ते वीडियो को दिखाया गया लेकिन पूरी नहीं, इस छोटे क्लीप के बाद रुसेव काफी गुस्से में दिखे। वहीं मेन इवेंट में बैकी लिंच और शार्लेट का सैगमेंट हुआ। कुल मिलाकर देख जाए तो ब्लू ब्रांड का एपिसोड ठीक था।#SDLive Was still enjoyable in my opinion at least they let my girl Becky be on the main event, AJ Styles had a fantastic promo.So far Smackdown has gotten sooo much better as it late this year.— Matthew Gordon (@SpideyArrow2018) October 3, 2018(स्मैकडाउन काफी मजेदार थी, बैकी को मेन इवेंट में लाया गया जबकि एजे स्टाइल्स का अच्छा प्रोमो था। )The fact that Becky is still over as a heel is crazy lol #SDLive— Ace ♠️ (@Real1_Mal5) October 3, 2018(बैकी लिंच हील में आज भी जबरदस्त हैं )#SDLive the best you can come up with for @RusevBUL is a lame cheating angle #rusevday #SmackDown he should be going after a title you say you listen to the universe you must be deaf if you don't hear the chants for rusev @TripleH— everett (@varedsfan) October 3, 2018(सबसे अच्छा रुसेव और लाना की वीडियो वाला सैगमेंट था, फैंस भी रुसेव चैंट्स कर रहे थे)Notice how Becky was still getting cheered after Charlotte got the upper hand 😂 this company has everything backwards #sdlive— Therealglorin (@GLorin33) October 3, 2018(देखा आपने कैसे बैकी को फैंस चीयर कर रहे थे जबकि शार्लेट का अपर हैंड था। ).@BeckyLynchWWE is the REAL QUEEN.#WWE #SmackDown #SmackDownLive #SDLive— Tanay (@tanaymishra007) October 3, 2018(बैकी लिंच असली क्वीन हैं)#SDLive is really the A show— Reagan 🌹 (@FlawlessGlow_) October 3, 2018(स्मैकडाउन का ये एक "A" शो था)#SDLive was alright this week not as good as #RAW though— Liv 💙👅 (@LivLifeWWE) October 3, 2018(स्मैकडाउन इस हफ्ते ठीक थी लेकिन रॉ से बेहतर नहीं)Thoughts on #SDLive? Honestly the weakest episode in recent weeks for me. Not bad, just didn’t feel like a “go home” show to a major PPV IMO.— TWC - #HappyAidenDay (@TheWrestlingCov) October 3, 2018(स्मैकडाउन का ये एपिसोड पिछले कुछ दिनों में कमजोर था। एक पीपीवी से पहले अच्छा शो नहीं लगा)@WWE #SDLive was decent tonight looking forward to seeing what happens on WWE Raw next week— Brock Marsh (@Brock316) October 3, 2018(स्मैकडाउन इस बार की अच्छी थी लेकिन देखना होगा कि अगले हफ्ते रॉ में क्या होता है)I am so glad #SDLive is good this week...— Brandon Hawkins (@Fightgameplay3r) October 3, 2018(इस हफ्ते स्मैकडाउन काफी जोरदार थी)