लगातार स्मैकडाउन का दूसरा एपिसोड शानदार रहा। शो की शुरूआत ही शानदार रही। शो की शुरूआत में कॉन्ट्रैक्ट साइन टीएलसी में होने वाले विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए हुआ। शार्लेट, असुका और बैकी ने अपनी-अपनी ताकत यहां पर दिखाई। इसके बाद शार्लेट और असुका के बीच मैच के दौरान जबरदस्त फाइट देखने को मिली। इसके बाद कई शानदार मैच इस सैगमेंट और मैच हुए। मिज टीवी में एजे और डेनियल ब्रायन का मुकाबला भी हुआ। जिसके बाद मिज और एजे का मैच मेन इवेंट में हुआ। ट्रिपल थ्रैट मैच में सिजेरो, जेवियर वुड्स और जे उसोज का मैच भी काफी धमाकेदार था। जे उसोज ने ये मैच जीता। रैंडी ऑर्टन ने भी जैफ हार्डी को हराया। हालांकि इस मैच में समोआ जो ने दखलअंदाजी बाहर से की। जिसका फायदा रैंडी ऑर्टन ने उठाया। सबसे खास तो मेन इवेंट रहा। एजे स्टाइल्स ने धमाकेदार मैच में मिज को तो हरा दिया। लेकिन डेनियल ब्रायन का खूंखार रूप यहां सामने आया। उन्होंने एजे स्टाइल्स को बुरी तरह पीटा। और अपने आप को सबसे सुपरस्टार बताया। डेनियल ब्रायन का ऐसा रूप फैंस ने पहली बार शायद देखा होगा। उन्होंने अपने आप को न्यू डेनियल ब्रायन की उपाधि दी। इस हफ्ते भी फैंस ने इस शो को खूब पसंद किया और ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी।The #Phenomenal @AJStylesOrg bounces back JUST LIKE THAT. #SDLive pic.twitter.com/zHp1sIGsMZ— Wrestling in Mom's Basement (@WrestlingIMB) December 5, 2018(एजे स्टाइल्स बाद में जरूर अपना बदला लेंगे)#sdlive was 👍👍 ... what is #raw again?— April Marie (@grapecrepeape) December 5, 2018(एक बार फिर स्मैकडाउन शानदार था। रॉ से काफी बेहतर ये था।)Smackdown Live is the BEST IN THE WORLD! #SDLive— Rudy Medina (@RebelliousRudy) December 5, 2018(स्मैकडाउऩ सबसे शानदार शो इस दुनिया का है।)Tonight wasn't GREAT but it wasn't as bad a last night. Giving #WWE #SDLive a 6 for this #SychoSmackdown and the win over #RAW this week. #SychoInteractive pic.twitter.com/VBHDKq8vuG— SychoInteractive (@WWEViciousARMY) December 5, 2018(इस हफ्ते स्मैकडाउन का शो काफी शानदार था।)Another week, another #SDLive that blows away #RAW— SmackTalk (@_smacktalk) December 5, 2018(एक और हफ्ते स्मैकडाउन ने अपने आप को साबित कर दिया।)I'm completely convinced WWE is attempting to get #Raw loyalists to watch #SDLive so they can charge more for ad space when they move to Fox.— Stephen Smith (@AEWTuesdayNight) December 5, 2018(स्मैकडाउन एक बार फिर रॉ से ऊपर जा रहा है। पिछले दो एपिसोड में दिख गया है।)#SDLive always will be the A Show💙— TMM⚜️ (@TMM_88) December 5, 2018(स्मैकडाउऩ हमेशा A शो रहेगा।)Daniel Bryan was golden tonight. I definitely think this New Daniel Bryan is going to play a huge roll in WrestleMania this year#SDLive— Sammie Bee (@sammiebee20) December 5, 2018(डेनियल ब्रायन ने आज दिल जीत लिया। अगले साल रैसलमेनिया में उनका बड़ा रोल होगा।)#SDLive 205 and NXT are the only weekly WWE shows I will watch until Raw gets their shit together. It’s embarrassing.— IDGAF Wrestling (@IdgafWrestling) December 5, 2018(रॉ से बेहतर अब स्मैकडाउन हो रही है।)