स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अच्छा रहा। WWE ने कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये थे। मुख्य रूप से रेसलमेनिया (WrestleMania) को हाइप करने की कोशिश की गई थी। मेन इवेंट में एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली थी। साथ ही ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कई सारी स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई।हर एक एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं अलग होती हैं। SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा था। इसपर प्रतिक्रियाएं देते हुए कुछ लोगों ने WWE की तारीफ की। इसके अलावा ज्यादातर लोगों ने WWE की SmackDown में खराब बुकिंग को लेकर बात की। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालेंगे।WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएंSmackDown was decent today. Loved the ending tho. I’m getting more and more hyped for the triple threat at Mania. What did you guys think of the show? #SmackDown #Wrestlemania— M1CHA3L (@UrDailyYEET1) April 3, 2021(SmackDown का एपिसोड अच्छा था। मुझे अंत पसंद आया। मैं WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए ज्यादा हाइप हो रहा हूँ।)Not gonna lie, seeing Logan Paul on #SmackDown is kinda cool pic.twitter.com/K6WGSej8Sh— Switchblade God (@The_Golden_Demo) April 3, 2021(मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन लोगन पॉल को SmackDown में देखना शानदार रहा।)John Cena Batista Randy Orton triple H Roman edge why is everybody forced to put their careers to the side to make Daniel Bryan feel like a hero!!!! #SmackDown— rhiannon (@romansyear2021) April 3, 2021(जॉन सीना, बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच, रोमन और ऐज को अपने करियर को अलग रखकर डेनियल ब्रायन को हीरो क्यों दिखाना पड़ रहा है।)ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और ऐज की हुई बुरी तरह पिटाई, मौजूदा चैंपियन की चौंकाने वाली हार6/10 for #Smackdown. Logan Paul on the show was good. The main event was a little disappointing. The Women's Tag segment was a mess. Good episode of Smackdown 👍.— Fazcoasters (@Fazcoasters) April 3, 2021(SmackDown को 10 में से 6 मिलेंगे। लोगन पॉल का नजर आना अच्छा था। मेन इवेंट थोड़ा निराशाजनक था। विमेंस टैग सैगमेंट खराब रहा। SmackDown का एपिसोड ठीक ही रहा।)And just like that Shayna Bayzler who was the most fierce women’s champion in NXT just a few years ago now losing 30 seconds in a glorified jobber match. Who in they right mind wants Natalya on TV? Where’s the bourbon 🥃? #SmackDown— Prince Maverik 🗡 (@prince_maverik1) April 3, 2021(शायना बैजलर कुछ सालों पहले तक NXT की सबसे खतरनाक विमेंस चैंपियन थीं लेकिन अब वो 30 सेकंड्स में हारती हैं और वो एक जॉबर बन चुकी हैं। कौन नटालिया को टीवी पर देखना पसंद करता है?I'm sorry but to give 2 minutes and an unnecessary segment for a future match in the main event of wm it is completely shameful#smackdown #BossVsESTMainEvent pic.twitter.com/OJbn7SrMqp— Soᥲᥕᥲx✨ (@Axel_20__) April 3, 2021(मुझे माफ़ करो लेकिन WrestleMania में मेन इवेंट में होने वाले मैच के लिए सिर्फ दो मिनट और एक खराब सैगमेंट देना पूरी तरह से शर्मनाक है।)I have enough, if Daniel Bryan wins that title I ain’t watching smackdown. As much as I love Roman reigns I can’t deal with that self entitled Langball #smackdown— Little Miss Sunny McNothin (@sunbabe08) April 3, 2021(मैं ये देखकर परेशान हो गया हूँ, अगर डेनियल ब्रायन उस चैंपियनशिप को जीत लेते हैं तो मैं SmackDown नहीं देखूंगा। जितना प्यार मैं रोमन रेंस से करता हूँ, उतना ही मैं ब्रायन मतलब नहीं रखता।)Where the hell is @itsBayleyWWE #Smackdown— Jeriel Aponte (@AponteJsmoove) April 3, 2021(बेली कहाँ है।)literally who gives a shit about logan paul #SmackDown— undisputed (@undisputdWWE) April 3, 2021(लोगन पॉल की कोई परवाह नहीं करता।)As far as th show overrall, #Smackdown was pretty decent tonight. pic.twitter.com/eVWMLeMn3W— 💪🏾ISMA STYLES💪🏾⭐ (@ISMASTYLES11) April 3, 2021(SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा रहा है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।