WWE SmackDown में चैंपियन की खराब बुकिंग और दिग्गज की हार को लेकर फैंस हुए नाराज, ट्विटर पर निकाला अपना गुस्सा

WWE
WWE

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अच्छा रहा। WWE ने कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये थे। मुख्य रूप से रेसलमेनिया (WrestleMania) को हाइप करने की कोशिश की गई थी। मेन इवेंट में एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली थी। साथ ही ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में कई सारी स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई।

Ad

हर एक एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं अलग होती हैं। SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा था। इसपर प्रतिक्रियाएं देते हुए कुछ लोगों ने WWE की तारीफ की। इसके अलावा ज्यादातर लोगों ने WWE की SmackDown में खराब बुकिंग को लेकर बात की। इसलिए हम SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालेंगे।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

Ad

(SmackDown का एपिसोड अच्छा था। मुझे अंत पसंद आया। मैं WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए ज्यादा हाइप हो रहा हूँ।)

Ad

(मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन लोगन पॉल को SmackDown में देखना शानदार रहा।)

Ad

(जॉन सीना, बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच, रोमन और ऐज को अपने करियर को अलग रखकर डेनियल ब्रायन को हीरो क्यों दिखाना पड़ रहा है।)

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और ऐज की हुई बुरी तरह पिटाई, मौजूदा चैंपियन की चौंकाने वाली हार

Ad

(SmackDown को 10 में से 6 मिलेंगे। लोगन पॉल का नजर आना अच्छा था। मेन इवेंट थोड़ा निराशाजनक था। विमेंस टैग सैगमेंट खराब रहा। SmackDown का एपिसोड ठीक ही रहा।)

Ad

(शायना बैजलर कुछ सालों पहले तक NXT की सबसे खतरनाक विमेंस चैंपियन थीं लेकिन अब वो 30 सेकंड्स में हारती हैं और वो एक जॉबर बन चुकी हैं। कौन नटालिया को टीवी पर देखना पसंद करता है?

Ad

(मुझे माफ़ करो लेकिन WrestleMania में मेन इवेंट में होने वाले मैच के लिए सिर्फ दो मिनट और एक खराब सैगमेंट देना पूरी तरह से शर्मनाक है।)

Ad

(मैं ये देखकर परेशान हो गया हूँ, अगर डेनियल ब्रायन उस चैंपियनशिप को जीत लेते हैं तो मैं SmackDown नहीं देखूंगा। जितना प्यार मैं रोमन रेंस से करता हूँ, उतना ही मैं ब्रायन मतलब नहीं रखता।)

Ad

(बेली कहाँ है।)

Ad

(लोगन पॉल की कोई परवाह नहीं करता।)

Ad

(SmackDown का एपिसोड काफी अच्छा रहा है।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications