WWE SmackDown के शानदार एपिसोड के बाद भी फूटा फैंस का गुस्सा, सुपरस्टार्स के नाम बदलने पर भड़के फैंस

WWE
WWE

स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। WWE ने कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया था। SmackDown के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं काफी अच्छी रही। कुछ लोगों ने एपिसोड की तारीफ की वहीं कुछ लोग नए सुपरस्टार्स के डेब्यू के दौरान नाम छोटा होने पर निराश दिखाई दिए। देखा जाए तो सभी की प्रतिक्रियाएं अलग रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करेंगे।

Ad

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

Ad

(रोमन रेंस की इस स्टोरीलाइन का भुगतान शानदार तरीके से होने वाला है।)

Ad

(आज SmackDown का एपिसोड खराब नहीं था। ऐज और रोमन रेंस के बीच MITB के लिए चल रही स्टोरीलाइन पसंद आई। मैं अगले हफ्ते WWE को फैंस के सामने देखने का इंतजार नहीं कर सकता।)

ये भी पढ़ें:- 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज को लगी गंभीर चोट, 9 महीने के लिए एक्शन से हुए बाहर

Ad

(WWE को पूरे नाम से क्या दिक्कत है? शॉट्जी ब्लैकहार्ट और टेगन नॉक्स के साथ कुछ गलत नहीं है।)

Ad

(SmackDown का यह अंत शानदार था।)

Ad

(SmackDown को रोमन रेंस और उनके काम की काफी जरूरत है। शुरुआत से लेकर अंत तक उन्होंने शो को खास बनाया। उन्हें स्वीकार करते हैं।)

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई खतरनाक तरीके से पिटाई, दिग्गज हुआ बुरी तरह लहूलुहान

Ad

(मुझे अभी भी रोमन vs जिमी vs जे चाहिए।)

Ad

(काफी शानदार, क्या जबरदस्त दुश्मनी है।)

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स ने मिलकर रोमन रेंस और उनके भाइयों को पीट-पीटकर किया 'अधमरा', WWE रिंग मचा जबरदस्त बवाल

Ad

(आज की SmackDown सही में शानदार थी।)

Ad

(टेगन नॉक्स और शॉट्जी ब्लैकहार्ट को SmackDown में मौका मिलते हुए देखना अच्छी चीज़ थी लेकिन नाम में बदलाव करना मुझे परेशान कर रहा है, साथ ही टोनी स्टॉर्म का जल्द डेब्यू होगा, क्या विंस मैकमैहन उनका नाम बदलकर क्या रखेंगे? टीएस, टी स्टॉर्म या सिर्फ स्टॉर्म? मुझे पता है कि मैं आलोचना कर रहा हूँ लेकिन यह छोटी चीज़ें मुझे परेशान करती हैं)

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications