स्मैकडाउन का एपिसोड काफी अच्छा रहा। सुपर शो डाउन इवेंट को लेकर काफी चीजें बिल्ड हुई। फैंस ने इसका भरपूर मजा लिया। खासतौर पर इस बार स्मैकडाउन का ओपनिंग सैगमेंट फैंस ने बहुत पसंद किया। मिज टीवी की जगह इस बार ट्रूथ टीवी से ओपनिंग हुआ। इसमें ट्रूथ और कार्मेला ने भागीदारी बहुत अच्छे से निभाए। पहले गेस्ट के तौर पर डेनियल ब्रायन भी आए। इसके बाद मिज भी काफी गुस्से में आए। मिज और ट्रूथ के बीच फिर मैच भी हुआ।इसके अलावा बैकस्टेज में शार्लेट फ्लेयर पर फिर से बैकी लिंच ने हमला किया। स्मैकडाउऩ के एपिसोड के सबसे शानदार पल दो ही थे। एडन इंग्लिश ने ये बताया कि उन्होंने किस वजह से रूसेव पर हमला किया। उन्होंने इसकी वजह लाना को बताया और लाना के ऊपर आरोप भी लगा दिया। इसके बाद अचानक से आज रैंडी ऑर्टन ने डिलिंजर को पीट दिया। बुरी तरह रैंडी ने उन पर हमला कर दिया। क्लोजिंग सैगमेंट भी इस बार काफी शानदार था। एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होना था लेकिन कुछ हुआ उल्टा ही। समोआ जो ने एजे स्टाइल्स को एकदम से घर पहुंचकर डरा दिया। पेज भी इस बात को लेकर हैरान दिखी। इस बार कुछ चीजें हुई है जिससे अगले बार का स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार होगा। फैंस ने भी ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की।So I'm wondering what happened in Milwaukee 🤔🤔🤔🤔🤔 #SDLive— Jody Adle (@JodyAdle) September 26, 2018(मैं उत्सुक हूं कि एडन इंग्लिश का वीडियो क्या हैं?)What a great #WWE #SDLiveThat ending with Joe was 🔥🔥🔥My full show live stream:https://t.co/9zZWWzTp55— Wrestling Daze (@Wrestlingdazeuk) September 26, 2018(शो का अंत काफी शानदार था।)Two most over things on SmackDown:Truth TVMilwaukee If you told me that yesterday, I would think your crazy. #SDLive— WWEOrlando (@WWE0rlando) September 26, 2018(ट्रूथ टीवी और एडन ने कमाल कर दिया।)Good opening segment. #SDLive pic.twitter.com/lb34k7s6dL— Italo Santana 🇧🇷 (@BulletClubItal) September 26, 2018(ओपनिंग सैगमेंट काफी शानदार था।)The #SDLive teams are far better than the #RAW teams this season. #WWEMMC #WWE— WrestlingRumors.net (@WrestleRumors) September 26, 2018(रॉ से अच्छी टीम इस समय स्मैकडाउन की है।)Another Tuesday, another enjoyable #SDlive— Brian (@itsnotbrain) September 26, 2018(काफी मजा इस मंगलवार को आया।)It's Truth TV tonight. #SDLive— SouljahSingh (@souljahsingh) September 26, 2018(ट्रूथ टीवी काफी अच्छा था।)Another great week of #SDLive as well as #WWEMMC. Until next week which sounds like it’s going to be interesting!!— Kurumi Tokisaki (@Kurumi_Alyssa24) September 26, 2018(स्मैकडाउन का एक और शानदार एपिसोड। अगले हफ्ते का एपिसोड भी काफी अच्छा होगा।)I don't know about anybody else, but to me, #SDLive was absolutely on 🔥 tonight. Between #TruthTV, the Milwaukee mystery on #RusevDay, and @SamoaJoe's visit to the Styles' home, the E in @WWE was DEFINITELY brought to the @WWEUniverse tonight! 👏👏👏— Steve Smith (@BadNewsSmitty) September 26, 2018(इस बार स्मैकडाउऩ का एपिसोड आग लगाने वाला था।सभी सैगमेंट शानदार थे।)A really fun #SDLive with 3 great men's matches. I can't comment on the Women's Tag since I missed it, but Becky/Lana was OK & awesome segment with Styles & Joe to close. I didn't watch #WWEMMC so I can't comment on it #DBWL— Darren Bongiovanni (@hbkid718) September 26, 2018(तीन अच्छे मैचों के साथ काफी मजा आया।जो और स्टाइल्स का क्लोजिंग सैगमेंट काफी शानदार था।)